Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
यूपी की अबतक की प्रमुख खबरें  - श्रीनारद मीडिया

यूपी की अबतक की प्रमुख खबरें 

यूपी की अबतक की प्रमुख खबरें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

लखनऊ l उत्तर प्रदेश शासन ने 5 आई ए एस कई पी सी एस एवं एक दर्जन पी पी एस अधिकारियों के स्थानांतरण किया l पी पी एस लिस्ट साथ संलग्न,,,
➡️ जनपद बाराबंकी में नियुक्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार सिंह को हटाकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रायबरेली बनाया
➡️ विकास प्राधिकरण लखनऊ में ओ एस डी के पद पर नियुक्त अरुण कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बाराबंकी नियुक्त किया l
➡️ ऋतु सुहास
को अपर निदेशक स्थानीय निकाय बनाया l

 

➡️लखनऊ- आज से नए वित्तीय वर्ष की हुई शुरुआत, बजट में हुई घोषणाएं आज से होंगी लागू, बैंक और लेन-देन से जुड़े कई नियम बदले, आज से सोने के जेवरों पर 6 अंक वाला HUID नंबर, 30 जून तक सोने के पुराने स्टॉक बेचने की अनुमति, सरकार ने NPS के लिए KYC डॉक्यूमेंट्स जरूरी किए, पोस्ट ऑफिस में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम लिमिट बढ़ी, 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपए की गई लिमिट, आज से डेट म्यूचुअल फंड पर LTCG टैक्स बेनिफिट नहीं, आज से 7 लाख रुपए तक की आय पर इनकम टैक्स छूट, आज से महिला सम्मान सेविंग सर्टीफिकेट स्कीम शुरू, आज से स्मॉल सेविंग स्कीम पर मिलने वाले ब्याज बढ़ जाएंगे.

➡️लखनऊ- बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर, योगी सरकार ने MLC के लिए 6 नामों का प्रस्ताव भेजा, 6 नामों का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा गया- सूत्र, रजनीकांत माहेश्वरी, साकेत मिश्रा का नाम भेजा, लालजी प्रसाद निर्मल, तारिक मंसूरी का नाम भेजा, रामसुभग राजभर, हंसराज विश्वकर्मा का नाम भेजा.

➡️लखनऊ- यूपी में 5 IAS अफसरों के तबादले, दिव्य प्रकाश गिरि स्टाफ अफसर मुख्य सचिव बने, संयुक्ता समद्दार आयुक्त एनसीआर उत्तर प्रदेश, दुर्गा शक्ति नागपाल बांदा की डीएम बनाई गईं, आनंद कुमार सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज, कृष्ण कुमार का पूर्व में किया गया तबादला निरस्त, विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बने रहेंगे.

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव से जुड़ी खबर, निकाय चुनाव की फाइनल वोटर लिस्ट आज जारी होगी, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज, 10 मार्च को हुआ था सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन, 760 नगर निकायों में इस बार होंगे चुनाव, दो चरणों में चुनाव कराने की तैयारी में आयोग.

➡️लखनऊ- यूपी में बड़ी संख्या में PCS अफसरों के तबादले, अरुण कुमार सिंह एडीएम एफआर बाराबंकी बने, राकेश कुमार सिंह ADM प्रशासन रायबरेली बने, विपिन सिंह ADM प्रशासन गाजियाबाद बनाए गए, गंभीर सिंह ADM सिटी गाजियाबाद बनाए गए, अमित कुमार डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन निदेशालय, ऋतु सुहास अपर निदेशक नगर विकास बनीं.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, पहले बेसिक शिक्षा के स्कूल खंडहर थे – ब्रजेश पाठक, BJP सरकार ने स्कूलों की दशा बदल दी- ब्रजेश पाठक, 90% स्कूल मांटेसरी स्कूलों से बेहतर हो गए- पाठक, कायाकल्प योजना से बेहतर परिणाम मिला है- पाठक, बच्चों को ड्रेस व किताब समय से मिल रही है- पाठक, महिला,बच्चे सफाई का विशेष ध्यान दें- ब्रजेश पाठक.

➡️लखनऊ- लोकतंत्र बचाओ को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन आज , कांग्रेस कार्यालय से कार्यकर्ता प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे, कुछ देर में कांग्रेसी कार्यकर्ता, नेता प्रदर्शन करेंगे, राहुल गांधी की सदस्यता जाने को लेकर नाराजगी.

➡️लखनऊ- स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करेंगे सीएम, सीएम योगी कार्यक्रम स्थल पहुंचे, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सीएम के साथ मौजूद, विशेष संचारी रोग कार्यक्रम भी शुभारंभ होगा.

➡️लखनऊ- 3 अप्रैल को कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण, प्रतिमा का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव, ऊंचाहार में स्वामी प्रसाद मौर्य के स्कूल में कार्यक्रम, 3 अप्रैल को 1 बजे अखिलेश यादव ऊंचाहार पहुंचेंगे.

➡️लखनऊ- सरोजनीनगर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस, मंडलायुक्त रोशन जैकब कर रहीं जनसुनवाई, फरियादियों की समस्या सुन रहीं रोशन जैकब.

➡️बागपत- नाले की सफाई कर रहे युवक पर किया हमला , दबंगों ने लोहे की रोड से किया युवक पर हमला , पुरानी रंजिश के कारण किया युवक पर हमला, घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती , बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का मामला.

➡️अयोध्या- पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, पत्नी नूतन ठाकुर पहुंची अयोध्या, अमिताभ ठाकुर ने प्रेस क्लब में किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, हमारी पार्टी अधिकार सेना का हुआ गठन- अमिताभ ठाकुर, अत्याचारों के खिलाफ हमारी पार्टी करेगी संघर्ष- अमिताभ , प्रदेश में हो रहा फर्जी एनकाउंटर- अमिताभ ठाकुर.

➡️बरेली- मिलावटखोरों पर एडीएम सिटी ने लगाया जुर्माना, आर डी पांडेय की कोर्ट ने लगाया 31 लाख का जुर्माना, दूध, खोया, दही, सरसों के तेल में मिली थी मिलावट, बिना पंजीकरण के खाद्य वस्तुओं को बेचने पर लगा जुर्माना, 20 लोगों पर ADM कोर्ट ने लगाया 31 लाख का जुर्माना.

➡️रायबरेली- सैकड़ों की संख्या में सड़क पर पड़े मिले मतदाता पहचान पत्र, अलग अलग स्थानों पर पड़े मिले मतदाता पहचान पत्र, नगर निकाय चुनाव के ठीक पहले सड़क पर मिले पहचान पत्र, मिलएरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ की घटना.

➡️बदायूं  – टंकी के निर्माण में हो रहा घटिया सामग्री का इस्तेमाल , घटिया सामग्री के इस्तेमाल होने से ग्रामीणों ने कार्य रुकवाया, ग्रामीणों का आरोप टंकी कार्य में पीला सीमेंट लगाया जा रहा, एक्सपायरी डेट के सीमेंट का हो रहा निर्माण में इस्तेमाल , ग्रामीणों ने घटिया सामग्री को लेकर जमकर काटा हंगामा, विकासखंड म्याऊं के अंतर्गत ग्राम पंचायत लभारी का मामला.

➡️मैनपुरी- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से भारत समाचार की बातचीत, योगीराज में भय मुक्त समाज की स्थापना हुई- जयवीर , पहले कोई भी निवेशक इन्वेस्ट नहीं करना चाहता था- जयवीर, 8000 मामले तहसीलों में पेंडिंग पड़े हुए हैं- जयवीर सिंह, अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी कठोर कार्रवाई- जयवीर , जल्द होगा चौराहों का सौंदर्यीकरण- जयवीर सिंह.

➡️मेरठ – RSS नेता की बहू की कथित हत्या का मामला, पुलिस ने नहीं की आरोपी की गिरफ्तारी, आरोपी की जमानत याचिका भी कोर्ट ने खारिज की, RSS नेता के बेटे, परिवार पर है हत्या का आरोप, इलाज करने वाला अस्पताल भी आरोपों के घेरे में, प्रसव में पैदा हुई बेटी को बेटा बताकर किया खेल, सत्ता, संगठन के दबाव में रोकी गई है गिरफ्तारी, गंगानगर थाने में ADG के आदेश पर हुआ था केस.

➡️जालौन – तेज रफ्तार ऑटो ने महिला को मारी टक्कर, टक्कर लगने से महिला की हुई दर्दनाक मौत, ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना, पुलिस ने ऑटो को लिया हिरासत में, चालक हुआ फरार, कदौरा थाना क्षेत्र के पंडौरा गांव की घटना.

➡️प्रयागराज- माफिया अतीक अहमद की बढ़ेंगी मुश्किलें, 5 करोड़ की रंगदारी मामले में पुलिस करेगी पूछताछ, साबरमती जेल में बंद अतीक से होगी पूछताछ, कोर्ट ने पूछताछ के लिए पुलिस को दी अनुमति, जल्द ही प्रयागराज पुलिस जाएगी साबरमती जेल, करेली थाने में दिसंबर 2021 में दर्ज हुआ था मुकदमा, प्रॉपर्टी डीलर से मांगी थी रंगदारी, केस हुआ था दर्ज.

➡️बागपत – शौच के लिए गई 2 छात्राओं की बनाई वीडियो, 6 दबंग युवकों ने गन्ने के खेत में बनाई वीडियो , दबंगों ने छात्राओं से चाकू के बल पर की अभद्रता, अभद्रता का विरोध करने पर छात्राओं से की मारपीट, पीड़ित छात्राओं ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की , खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡️कानपुर- बांसमंडी की कपड़ा मार्केट में आग लगने का मामला, पुलिस ने कपड़ा मार्केट से एक शव बरामद किया, हमराज कपड़ा मार्केट में लगी थी भीषण आग, 800 से ज्यादा दुकानें आग में जलकर हुईं राख, दमकल की गाड़ियां अभी भी आग बुझाने में जुटी, आग से कपड़ा मार्केट में करोड़ों रुपए का नुकसान, कल डिप्टी CM ब्रजेश पाठक भी मौके पर पहुंचे थे.

➡️सोनभद्र- कार्बाइड डालकर गैस बना रहा युवक हुआ घायल, सिलेंडर फटने से युवक गंभीर रूप से झुलसा, लोगों ने युवक को सीएचसी में कराया भर्ती, युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर, चोपन थाना क्षेत्र के बैरियर की घटना.

➡️कानपुर – थाना शिवराजपुर के एक घर में लगी भीषण आग, आग से लपटें निकलती देख मची चीख पुकार, पड़ोसियों ने आग बुझाने का किया प्रयास , मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी, थाना शिवराजपुर के कस्बे में वार्ड नं 5 की घटना.

➡️हमीरपुर- एक हफ्ते पहले नर्स पर फायरिंग मामला, नर्स पर फायरिंग करने वाले का नहीं लगा सुराग, कोतवाली के सामने डॉक्टर्स कॉलोनी में फायरिंग की थी, अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया था केस, फायरिंग की घटना से इलाके में फैली है दहशत, सदर कोतवाली के सामने डॉक्टर्स कॉलोनी का मामला.

➡️अयोध्या – अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन अधीक्षक की कुर्सी खाली, TI दिग्विजय कुमार के पास स्टेशन अधीक्षक का चार्ज, 11 महीने से अभी तक नहीं हुई पोस्टिंग, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पर लगा ताला, यात्रियों को जानकारी लेने में होती है असुविधा.

➡️बाराबंकी – अंग्रेजी शराब की 200 बोतल चोरी का राज CCTV में कैद, सेल्समैन ने खुद ही चोरी की घटना को दिया था अंजाम , चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को दी थी सूचना, पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे वारदात का किया खुलासा, चोरी की बोतलों को पुलिस ने किया बरामद, कोतवाली फतेहपुर के शेखपुर मकदूम का मामला.

➡️अलीगढ़ – बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ विवाद, गैर समुदाय के युवक ने बच्चे के सिर पर मारा बैट, देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर हुआ पथराव, दोनों पक्षों से करीब 7 लोग हुए हैं घायल, एसपी देहात, एसडीएम, भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद, घायलों को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल, मडराक थाना के मुस्लिम बाहुल्य गांव घासीपुर की घटना.

➡️रायबरेली- सरकारी विभागों में 15 साल के ऊपर के वाहन होंगे रिजेक्ट, गाइडलाइन के बाद 15 साल के ऊपर के वाहन होंगे रिजेक्ट, सभी कार्यालयों में पुराने वाहनों की बनाई जा रही लिस्ट, एआरटीओ विभाग को सौंपी जाएगी पुराने वाहनों की सूची, लिस्ट सौंपे जाने के बाद कबाड़ में बेचे जाएंगे पुराने वाहन.

➡️बरेली- उमेश पाल हत्याकांड का मामला, माफिया अशरफ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी पेशी, रिमांड मंजूर होने के बाद प्रयागराज पुलिस लेकर जाएगी, 12:30 बजे अशरफ की होनी है पेशी, 51 अन्य मामलों में पूछताछ के लिए पुलिस ने मांगा है रिमांड.

➡️हमीरपुर- ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चेकिंग अभियान, 27 ओवरलोड ट्रकों पर प्रशासन ने कार्रवाई की, गिट्टी और मौरंग भरे ट्रकों को सीज किया गया, ट्रक मालिकों और खदान संचालकों में मचा हड़कंप, डीएम हमीरपुर के आदेश पर की गई कार्रवाई, लक्ष्मीबाई तिराहे से राठ तिराहे तक चेकिंग अभियान.

➡️बागपत- उधार के रूपये मांगने पर परिवार पर दबंगो ने किया हमला, घर में घुसकर 6 युवकों ने परिवार से की मारपीट, दबंगों के हमले में 2 लोग हुए गंभीर घायल, घायल पीड़ितों ने एसपी से की कार्रवाई की मांग, बागपत क्षेत्र के माता कॉलोनी का मामला.

➡️मेरठ- पत्नी से झगड़े के बाद लापता हुआ पति, 7 महीने से पुलिस नहीं कर पाई पति को तलाश, मकान नाम कराना चाहती थी पत्नी शीतल, सास, पति ने मकान नाम करने से किया इनकार, बुजुर्ग मां ने SSP ऑफिस पहुंच कर लगाई गुहार, टीपी नगर और देहली गेट पुलिस सीमा विवाद में उलझी.

➡️मेरठ- नगर निगम की जमीन पर दबंगों पर कब्जे का आरोप, युवक पर सार्वजनिक रास्ता कब्जाने का आरोप, 100 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन कब्जाने का आरोप, समाधान दिवस में शिकायत के बावजूद नहीं हुआ समाधान, पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की शिकायत, टीपी नगर के शेखपुरा समुदाय भवन के पीछे का मामला.

➡️प्रयागराज- नेहरू कॉम्प्लेक्स में आग लगने का मामला, फायर कर्मियों ने 4 घंटो के बाद आग पर पाया काबू, कई दर्जन दुकानों का सामान जल कर हुई राख, 230 दुकानों का है नेहरू कॉम्प्लेक्स, लाखों का सामान जलकर हुआ राख, शाट सर्किट से आग लगने की आशंका, कोतवाली के नेहरू कॉम्प्लेक्स में लगी थी आग.

➡️फर्रुखाबाद – सरकारी अस्पतालों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन , लोहिया से लेकर सभी सीएचसी, पीएचसी में हो रहा प्रदर्शन, काला फीता बांधकर कर्मचारी कर रहे सरकार का विरोध प्रदर्शन , सभी कर्मचारी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन , लोहिया का पूरा स्टाफ काला फीता बांधकर कर रहा प्रदर्शन , फर्रुखाबाद के आवास विकास स्थित अस्पताल लोहिया का मामला.

➡️सुल्तानपुर- 4 दिनों से गायब व्यवसायी का नहीं चल सका पता, केवल गुमशुदगी दर्ज पुलिस ने की खानापूर्ति, नाराज पत्नी बच्चों को लेकर पहुंची पटेल चौराहे पर, पुलिस परिजनों को समझाने में नाकाम, व्यवसायी भी दुकान बंद कर पहुंच रहे पटेल चौराहे, कादीपुर कोतवाली के नगर क्षेत्र का मामला.

➡️प्रतापगढ़- केला का पेड़ काटने पर विवाद, घर में घुसकर पूरे परिवार को पीटा, पेड़ों को काटा, कपड़ों में लगाई आग, सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस, पीड़ित ने कुंडा पुलिस से की शिकायत, कुंडा थाना के गयासपुर गांव का मामला.

➡️लखीमपुर- गोविंद शुगर मिल में स्टीम पाइप फटा, हादसे में इलाज के दौरान मजदूर की मौत, पाइप फटने से हुए हादसे में एक अन्य झुलसा, लापरवाही के चलते स्टीम पाइप फटने से मौत हुई, खमरिया के गोविंद शुगर मिल में हादसा.

➡️हापुड़ – नशे के कारोबारियों के हौसले बुलंद, आबकारी विभाग नहीं लगा सका नशे पर लगाम, माफिया नौजवानों के जीवन से कर रहे खिलवाड़, अवैध गांजा सप्लाई करते तस्करों का वीडियो वायरल, नगर कोतवाली क्षेत्र के नबी करीम का मामला.

➡️इटावा- झोपड़ी में लगी भीषण आग से जिंदा जले दो पशु, गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख, दमकल,पुलिस कर्मियों ने आग पर पाया काबू, भरथना कोतवाली के ग्राम कलन्द्रा की घटना.

➡️आगरा- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने किया औचक निरीक्षण, विद्युत उपकेंद्र फतेहाबाद का औचक निरीक्षण, ललितपुर-आगरा 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन का निरीक्षण , बिजली विभाग के बड़े अधिकारी साथ में रहे मौजूद.

➡️बदायूं- बिसौली तहसील परिसर में तहसील दिवस का हो रहा आयोजन, 11 बजे के बाद भी नहीं पहुंचा कोई सक्षम अधिकारी, बदायूं जनपद के बिसौली तहसील परिसर का मामला.

➡️बिजनौर- घर से नाराज होकर बाहर निकला बालक, परिजनों ने थाने में दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस, बालक की तलाश में पुलिस ने टीमें की गठित , थाना नूरपुर के असगरीपुर इलाके का मामला.

➡️बिजनौर- भाई अपने बड़े भाई की बीवी को लेकर हुआ फरार, फरार युवक के खिलाफ परिजनों ने दी थाने में तहरीर, पुलिस ने केस किया दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस, थाना कोतवाली शहर बिजनौर के मिर्दगान का मामला.

➡️रायबरेली- कपड़े की दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ, दुकान से नगदी समेत हजारों का सामान लेकर फरार, पीड़ित ने थाने में दिया शिकायती पत्र, लालगंज कोतवाली के बाईपास रोड का मामला.

➡️लखीमपुर- श्रद्धालुओं से भरी बस टैंकर से टकराई,बस सवार बीस से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए, पूर्णागिरि से वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस , मितौली के मढिया बाजार में सीतापुर रोड़ पर हुआ हादसा.

➡️संभल- चोरों ने 6 गाड़ियों पर किया हाथ साफ, गाड़ियों से बैटरी, म्यूजिक सिस्टम ले कर हुए फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, थाना बहजोई के चितौरा रोड कस्बा का मामला.

➡️श्रावस्ती- संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला किशोर का शव, घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, हरदत्तनगर गिरंट थाना के बेगुमपुर गांव की घटना.

➡️प्रयागराज- ट्रक और मैजिक गाड़ी में टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल, घायलों को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, पुलिस ने पलटी गाड़ी को सड़क से हटवाया, औद्योगिक इलाके के डेज चौराहे की घटना.

➡️बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला हुई लापता, बच्चे के साथ लापता हुई महिला, युवक ने पुलिस से की बरामदगी की मांग, खेकड़ा क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव का मामला.

➡️जौनपुर- झोपड़ी में लगी आग को देखकर व्यक्ति की हुई मौत, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया आग लगाने का आरोप, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी, बदलापुर थाना के सलेखनपट्टी गांव का मामला.

➡️बरेली- होटल रेडिसन के एमडी को किया गया सम्मानित, मेहताब सिद्दीकी को सीएम योगी ने किया सम्मानित, होटल इंडस्ट्री में अपनी पहचान, काम करने पर किया सम्मानित.

➡️लखीमपुर- बारिश और आंधी में गिरी कच्ची दीवार, कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग नीचे दबा, हालत गंभीर, दीवार के नीचे दबने से 3 बकरियों की मौत,2 भैंसें घायल, मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव अटसार का मामला.

रुड़की – हाईवे पर सड़क हादसे में 2 की मौत,4 घायल, हाईवे पर अलग-अलग हादसे में हुई मौत, हरियाणा से हरिद्वार जाते समय हुआ हादसा, सिविल लाइंस कोतवाली इलाके में हुआ हादसा.

➡️दिल्ली- उत्तराखंड में विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम टला, 8 से 10 अप्रैल तक होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम टला, प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नई तारीख की होगी घोषणा, अमित शाह, जेपी नड्डा कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल.

➡️दिल्ली- उत्तराखंड में विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम टला, 8 से 10 अप्रैल तक होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम टला, प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नई तारीख की होगी घोषणा, अमित शाह, जेपी नड्डा कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल.

➡️दिल्ली- BJP के स्थापना दिवस पर देशभर में होंगे कार्यक्रम, 6 अप्रैल को पीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे पीएम, मंडल स्तर पर किया जाएगा कार्यक्रमों का आयोजन.

➡️दिल्ली- सेना का 3 दिवसीय कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल, तीनों सेनाओं के प्रमुख कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे.

➡️पटियाला- नवजोत सिंह सिद्धू आज जेल से होंगे रिहा, पटियाला जेल से रिहा होंगे युक्त नवजोत सिंह सिद्धू, मीडिया से बातचीत करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू , सिद्धू को मिली थी एक साल की सजा, अच्छे आचरण की वजह से समय से पहले हो रहे रिहा.

यह भी पढ़े

सांसद ने भाजपा प्रत्याशियों के जीत का दावा किया, 80 प्रतिशत वोटर हमारे साथ

रघुनाथपुर : बिजली के करंट से महिला की मौत, घर में मचा कोहराम

रघुनाथपुर : कुत्तों के हमले से घायल हुए बंदर की मौत पर भांटी में हुआ सुन्दर कांड व भंडारा

विजय देवरकोंडा से ब्रेकअप के बाद बेलमकोंडा श्रीनिवास को डेट कर रही हैं रश्मिका मंदाना! यहां जानें डिटेल्स

विजय देवरकोंडा से ब्रेकअप के बाद बेलमकोंडा श्रीनिवास को डेट कर रही हैं रश्मिका मंदाना! यहां जानें डिटेल्स

भारत की ताकत उसका लोकतंत्र है,कैसे?

भगवानपुर हाट की खबरें –  नीरा संग्रहण सह बिक्री केंद्र का मलमलिया में उद्घाटन

Leave a Reply

error: Content is protected !!