Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
यूपी की अब तक के प्रमुख खबरें - श्रीनारद मीडिया

यूपी की अब तक के प्रमुख खबरें

यूपी की अब तक के प्रमुख खबरें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्र के आखिरी दिन 2 बजे संबोधित करेंगे । उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकाली सत्र का आखरी दिन आज,11 बजे से शुरु होगी उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही,नेता प्रतिपक्ष व नेता सदन आज विधानसभा में बोलेंगे,अनुपूरक बजट पर दोनों नेताओं का सदन में होगा भाषण,कई मुद्दों को लेकर दोनों नेता रखेंगे अपना पक्ष,कई अध्यादेश व विधेयक भी सत्ता पक्ष पास करायेगा,सत्र का अन्तिम दिन हंगामेदार रहने के आसार,विपक्ष कर सकता है सदन का समय बढ़ाने की मांग कर सकते हैं ।

➡️ गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनता दरबार लगाकर के विभिन्न जनपदों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित करते हुए ।

➡️अब तक के खास समाचार➡️

➡️लखनऊ- IAS त्रिवेणी सिंह को मिली ऐक्षिक सेवानिवृत्ति,त्रिवेणी की एप्लिकेशन पर सरकार का फ़ैसला,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया है मंजूर,एसपी औरैया व एसपी आज़मगढ़ रहे हैं त्रिवेणी सिंह,अगस्त 2020 से फ़ील्ड में नहीं मिली थी पोस्टिंग,एसपी साईबर क्राईम के पद से आज रिटायर हुए सिंह.

➡️लखनऊ- कमरे में युवक का शव मिलने से हड़कंप,मंडी परिषद में कार्यरत था पवन कुमार,विभूतिखंड स्थित सरकारी आवास में मिला शव,बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना,मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को दी तहरीर,पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा,विभूतिखंड थाना क्षेत्र के मंडी परिषद कॉलोनी का मामला.

➡️लखनऊ- हाईकोर्ट में न्यायिक कार्य नहीं करेंगे अधिवक्ता,आज लखनऊ बेंच के अधिवक्ता करेंगे कार्यबहिष्कार,क्षेत्राधिकार बढ़ाने की मांग को लेकर करेंगे सम्मेलन,आज अवध बार एसोसिएशन में होगा सम्मेलन,कानपुर व बरेली मंडलों के केसों को हाईकोर्ट से जोड़ने की मांग.

➡️लखनऊ- पान मसाला व तंबाकू की दो फर्मों पर छापा,राज्य कर ने छापा मारकर 1.23 करोड़ किए जमा,विशेष अनुसंधान इकाई ने करोड़ों की अनियमितताएं पकड़ी,विभाग द्वारा किया गया दाखिल विवरणों का परीक्षण,टर्नओवर को कम प्रदर्शित करते हुए की टैक्स चोरी,मैटेरियल की तुलना में उत्पादन को कम प्रदर्शित किया.

➡️लखनऊ- हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव का हुआ शुभारम्भ,सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया उद्घाटन,28 राज्यों के शिल्पकार कर रहे कौशल का प्रदर्शन,हस्तशिल्प गुरु शिष्य की परंपरा का उदाहरण- सिंह,भारत की 5 हजार साल से अधिक पुरानी कला- सिंह.

➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,माफिया मुख्तार के बेटे की जमानत का मामला,उमर अंसारी की अग्रिम जमानत पर सुनवाई पूरी,कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित किया,फैसला आने तक उमर की गिरफ्तारी पर रोक ,चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का लगा है आरोप,जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच ने की सुनवाई.

➡️गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,गोरखपुर के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,आज दौरे के दूसरे दिन सीएम करेंगे पूजा अर्चना,पूजन के बाद सीएम योगी लगाएंगे जनता दरबार.

➡️बाराबंकी- घर में खाना बनाते समय महिला झुलसी,बचाने आया पति भी आग की चपेट में आया,घायलावस्था में दोनों को पहुंचाया गया अस्पताल,डॉक्टरों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर,इलाज के दौरान महिला केतकी की हुई दर्दनाक मौत,कोतवाली फतेहपुर के ग्राम रसूलपनाह की घटना.

➡️कन्नौज- दबंगों ने युवक की गोली मारकर की हत्या,घर में घुसकर दिया घटनाक्रम को अंजाम,वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार,गोलीकांड में दो लोग भी हुए घायल,इलाज जारी ,गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात,तालग्राम थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव की घटना.

➡️जौनपुर- शादी में आई मासूम की खेत में मिली लाश,शरीर पर मिले गहरे घाव के निशान,दुष्कर्म व जलाने की जताई जा रही आशंका,वैवाहिक कार्यक्रम में आई थी दस वर्षीय मासूम,घटनास्थल पर सीओ सदर फोर्स संग पहुंचे,सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के कुत्तूपुर खांनपुर अकबर का मामला.

➡️फतेहपुर- अनियंत्रित कार सड़क किनारे गुमटी से टकराई,टक्कर से आकांक्षा नामक युवती की मौत, दो घायल,युवती की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने समझा बुझाकर शव पोस्टमार्टम को भेजा,कानपुर से गाजीपुर जा रहे थे सभी कार सवार,ललौली थाना क्षेत्र के बरौंहा गांव की घटना.

➡️सोनभद्र- चोपन पुलिस ने महिला की हत्या का किया खुलासा,भाभी की हत्या करने वाला आरोपी देवर को पकड़ा,आरोपी व उसकी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया,मामूली बात को लेकर भाभी-देवर में हुआ था विवाद,इलाज़ के दौरान भाभी की हो गई थी मौत,चोपन थाना क्षेत्र के सलखन इलाके की पूरी घटना.

➡️प्रतापगढ़- यातायात नंबर माह का हुआ समापन,एएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना,रैली के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक,यातायात माह में 8.756 गाड़ियों का हुआ चालान,5 लाख चौदह हज़ार पांच सौ रुपए की हुई वसूली,लोगों के समय से ज्यादा जरूरी उनका जीवन- एएसपी.

➡️अयोध्या- जिले में राज्यपाल द्वारा साड़ी बैंक का शुभारंभ,आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के पहले का किया उद्घाटन,अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर व बाराबंकी में साड़ी बैंक शुरू,जरूरतमंदों के लिए मील का पत्थर साबित होगा बैंक,₹10 शुल्क से देकर किराए पर मिलेगी साड़ियां.

➡️कौशाम्बी- सड़क हादसे में 7 वर्षीय बच्चे की मौत,सिपाही की प्राइवेट गाड़ी से हुआ हादसा,सड़क किनारे खेल रहा था मासूम बच्चा,परिजनों व पुलिस में देर तक नोकझोंक,मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई,थाना सराय अकिल क्षेत्र के स्थानिक कस्बे का मामला.

➡️फिरोजाबाद- दो बाइकों की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत,दोनों बाइक सवारों की मौके पर दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,जिले के सिरसागंज क्षेत्र के करहल रोड की घटना.

➡️रायबरेली- तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला,हादसे में बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल,ग्रामीणों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया सीएचसी,नाजुक हालात में जिला अस्पताल किया गया रेफर,बछरावां थाना क्षेत्र के आसानी गांव की घटना.

➡️देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,सुबह 10.30 बजे स्थापना दिवस कार्यक्रम में जुड़ेंगे,स्वर्ण जयन्ती कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से होंगे शामिल,बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर का कार्यक्रम.

➡️देहरादून- आईएएस मनीषा पवार ने की वीरआरएस की मांग,1990 बैच की वरिष्ठ आईएएस अफसर हैं मनीषा पवार,स्वास्थ्य कारणों के चलते नौकरी न क रने का निर्णय,सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने इसकी पुष्टि की,आईएएस मनीषा पवार बीते लंबे अरसे से हैं बीमार ।
➡️लखनऊ- चिकित्सा बोर्ड में पंजीकरण का प्रयास, सात पर केस,आयुर्वेद की फर्जी डिग्री से पंजीकरण का प्रयास किया,रजिस्ट्रार ने हजरतगंज थाने में दर्ज कराया मुकदमा,आयुर्वेदिक,यूनानी तिब्बी चिकित्सा बोर्ड के रजिस्ट्रार,दो छात्रों की डिग्री फर्जी होने की पुष्टि,तीन पर संशय,बीएएमएस की फर्जी डिग्री के जरिये पंजीकरण का प्रयास,5 छात्रों दो पदाधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की गई,फार्मासिस्ट सेवा संस्थान लखनऊ के दो पदाधिकारियों पर FIR,बोर्ड ने केस से संबंधित दस्तावेज पुलिस को सौंपे हैं,बोर्ड के रजिस्ट्रार ने हजरतगंज में एफआईआर दर्ज कराई.

➡️लखनऊ- इजहारुल हुसैन को बिहार से लखनऊ लाया गया,इजहारुल हुसैन को रिमांड पर लेगी यूपी एटीएस,ISI के आतंकियों को फंडिंग करने वाले नेटवर्क का सदस्य है,फंडिंग करने वाले नेटवर्क का सदस्य है इजहारुल,यूपी एटीएस बृहस्पतिवार को बिहार से लखनऊ लाई है,आज इजहारुल हुसैन को अदालत में पेश किया जाएगा,इजहारुल,अमृत गिल,रियाजुद्दीन के रिमांड की मांग करेंगे,तीनों के सात दिनों की रिमांड पर देने की मांग होगी.

➡️लखनऊ- अपार्टमेंट में फिनिशिंग व मेंटेनेंस कार्य में लापरवाही,ठेकेदारों पर जुर्माना और जेई को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी,एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने किया निरीक्षण,सचिव पवन कुमार गंगवार भी साथ में रहे मौजूद,शारदा नगर,कानपुर रोड योजना का निरीक्षण किया,मेसर्स एसएसके एवं प्रताप हाईट्स पर जुर्माना लगाया,दोनों पर 5-5 लाख रुपये का एलडीए ने लगाया जुर्माना,कमियां मिलने पर जल्द दूर करने के निर्देश दिये गए.

➡️लखनऊ- पुलिस विभाग में होगी लिखित परीक्षा,कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए की प्रोन्नति के लिए होगी परीक्षा,दिसंबर के सेकेंड वीक में आयोजित होगी परीक्षा,1756 ऑपरेटर की सूची पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड ने की तैयार,200 अंकों की ये परीक्षा ढाई घंटे की होगी,6 साल का कार्यकाल पूरा कर सके ऑपरेटर ही दे सकेंगे एक्जाम,पास होने के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा.

➡️लखनऊ- जिलों में टास्क फोर्स की गई गठित,अवैध खनन और परिवहन पर लगेगा लगाम,लगाम लगाने के लिए टास्क फोर्स की गई गठित,डीएम की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन,भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा शासनादेश जारी,कार्रवाई को लेकर टास्क फोर्स की जवाबदेही भी तय की गई,8 सदस्यीय टास्क फोर्स टीम में एडीएम भी शामिल.

➡️लखनऊ- IPS त्रिवेणी सिंह को मिली ऐक्षिक सेवानिवृत्ति,त्रिवेणी की एप्लिकेशन पर सरकार का फ़ैसला,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया है मंजूर,एसपी औरैया व एसपी आज़मगढ़ रहे हैं त्रिवेणी सिंह,अगस्त 2020 से फ़ील्ड में नहीं मिली थी पोस्टिंग,एसपी साईबर क्राईम के पद से आज रिटायर हुए सिंह.

➡️लखनऊ- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने एक्स पर लिखा,OTS योजना का प्रथम चरण कल पूरा हुआ- शर्मा,18 लाख से ज्यादा लोगों ने छूट का लाभ लिया- शर्मा,1800 करोड़ से ज्यादा का राजस्व जमा हुआ- एके शर्मा,यह योजना 31 दिसम्बर तक है – एके शर्मा,‘किसानों,घरेलू उपभोक्ताओं को अधिभार में 100% तक की छूट’.

➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,धार्मिक कर्मकांड के बहाने नाबालिग से रेप का मामला,नाबालिग से रेप के आरोपी को हाईकोर्ट से झटका,HC ने आरोपी धर्मगुरु को जमानत देने से किया इंकार,कोर्ट ने कहा आरोपी ने अपने पद का दुरुपयोग किया है,कर्मकांड के बहाने नाबालिग से रेप का मामला गंभीर है,ऐसे में आरोपी जमानत का किसी हालत में हकदार नहीं है,आरोपी हनुमान राम पर चंदौली के बलुआ में केस दर्ज है.

➡️मुरादाबाद- ललित कौशिक के गैंग की संपत्तियों की कुर्की जारी,भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ अधिकारियों ने किया कुर्क,ललित कौशिक के पार्टनर का मकान,प्लाट किया कुर्क,कई हत्याओं का आरोपी है ललित कौशिक उसका गैंग,2 करोड़ रूपये मूल्य से ज्यादा की संपत्ति किया कुर्क,सिविल लाइन के प्रकाश एन्क्लेव पर मौजूद है मकान,करोड़ों रूपये की संपत्ति पहले भी की गई थी कुर्क,ललित कौशिक उसके गैंग को घोषित है गैंगस्टर.

➡️मुरादाबाद- 17 अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई,सभी 17 अस्पतालों को घोषित किया गया डिफाल्टर,अस्पतालों की जल्द हो सकती है एनओसी भी निरस्त,बायो मेडिकल वेस्ट का सही निस्तारण नहीं करने का आरोप,बायो मेडिकल वेस्ट का अलग निस्तारण करने का नियम,लोगों के बेहद खतरनाक होता है बायो मेडिकल वेस्ट.

➡️मुरादाबाद- अवैध निर्माणों के खिलाफ चला MDA का बुलडोजर,प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण गिराया,मझोला क्षेत्र के सोनकपुर में की गई बड़ी कार्रवाई,भू माफियाओं नेकी थी अवैध प्लॉटिंग,अवैध निर्माण,प्राधिकरण वीसी शैलेश कुमार की भूमाफियाओं को चेतावनी,अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई.

➡️बागपत- बागपत की कामयाब बेटियों में एक और बेटी ने रचा इतिहास,वैज्ञानिक बनकर बागपत की बेटी ने अपना नाम किया रोशन,गहरे महासागर में खनिज संसाधनों का सर्वेक्षण करेगी बेटी,खनिज संसाधनों का सर्वेक्षण और अन्वेषण कर करेगी काम,बेटी के वैज्ञानिक बनने पर गांव,परिवार में खुशी का माहौल,बडौत क्षेत्र के निरपुड़ा गांव की रहने वाली है होनहार श्रुति राणा.

➡️हापुड़- विजिलेंस टीम का चार्जिंग स्टेशन पर छापा,चार्जिंग स्टेशन में की जा रही रही थी ई रिक्शा की चार्जिंग,टीम ने मौके से 8 ई रिक्शा चार्ज होते हुए पकड़े,बिजली चोरी कर ई रिक्शाओं का किया जा रहा था चार्ज,विजिलेंस टीम ने चार लाख रुपये का लगाया जुर्माना,नगर कोतवाली के मोहल्ला मज्जिदपुरा का मामला.

➡️गाजियाबाद- गाजियाबाद में 8 कोतवालों के हुए तबादले,दूसरे जिलों में तबादले के बाद खाली हुए थे थाने,नगर कोतवाली, टीला मोड़, अंकुर विहार, इंदिरापुरम,लोनी, विजयनगर, मोदीनगर, भोजपुर के प्रभारी बदले.

➡️प्रतापगढ़- रोडवेज बस और कार में भीषण टक्कर,हादसे में पिता और बेटी की दर्दनाक मौत,आधा दर्जन के करीब लोग हुए घायल,घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,जेठवारा के सरायआना देव के पास हादसा.

➡️उत्तरकाशी-सिलक्यारा टनल में फंसे मजूदरों का वीडियो वायरल,टनल के अंदर मजूदरों को मिलता था पोष्टिक भोजन,मजदूरों को फल और ड्राइ फ्रट्स और खाना मिलता था,टनल के अंदर मजूदरों ने बनाए थे कई वीडियो,12 नवंबर को टनल के अंदर का एक हिस्सा ढह गया था,करीब 9 दिन बाद मजदूरों को खाना-पानी पहुंचाया गया था,उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में 17 दिन फंसे थे मजदूर ।

यह भी पढ़े

संगीता टेक्निकल इंस्टिट्यूट के छात्रों का जत्था राजगीर शैणिक परिभ्रमण के लिए रवाना

पहल: एक वॉल डेमोक्रेसी के नाम, समाहरणालय में स्थापित की गई वाॅल ऑफ डेमोक्रेसी

मशरक में बीएलओ के साथ बीडीओ ने की बैठक आयोजित, कार्य में कोताही बर्दास्त नहीं

पानापुर की खबरें : मतदाता सूची में  नाम दर्ज कराने को लेकर निकाला गया जागरूकता रैली

 एसडीओ अमनौर बाजार में घूम घूम कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराई

रघुनाथपुर के नेवारी में मोटरसाइकिल के धक्के से एक व्यक्ति की मौत 

रघुनाथपुर : राजपुर हाईस्कुल के खेल मैदान की पैमाईश के लिए हेडमास्टर ने लिखा स्थानीय सीओ के बजाय सीवान  सीओ को पत्र

 सांसद कविता सिंह ने 29 लाख की लागत से बने तीन पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन

गोपालगंज की खबरें :  विशंभरपुर पुलिस ने बाइक से शराब ले जाते तीन को धर दबोचा

क्या उच्च शिक्षा में मुस्लिम छात्रों के नामांकन में गिरावट हो रही है?

 आज का सामान्य ज्ञान :  मच्छर के काटने से हमे खुजली क्यों होती है?” 

Leave a Reply

error: Content is protected !!