यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें 

यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह यूपी डेस्‍क:


प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अत्यंत भावुक होते हुए घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है ।
श्री योगी ने बताया कुम्भ में बैरिकेडिंग तोड़ कर लोग बढ़े इस वजह से दुर्घटना हुई है ।दुर्घटना में 90 लोग घायल हुए है ।36 लोगों का उपचार चल रहा है ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग घटना की जांच करेगा ।मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी ।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा   घटना कैसे हुई जांच होगी । अपर मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक कल मौके पर जाएँगे ।
कुंभ हादसे के लिए महामहिमा राज्यपाल ने तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है।
इस संदर्भ मेंप्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद अधिसूचना जारी कर हर्ष कुमार न्यायमूर्ति सेवा सेवानिवृत्ति इलाहाबाद उच्च न्यायालय अध्यक्ष, वी के गुप्ता आईपीएस सेवानिवृत्ति सदस्य एवं डी के सिंह सेवानिवृत आईएएस सदस्य को नामित किया ।

➡️महाकुम्भ मेला क्षेत्र में हुए हादसे का अपडेट मेला अधिकारी विजय किरण आनंद एवं उप पुलिस महानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने मौनी अमावस्या पर्व पर संगम हादसे की जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त से पूर्व प्रातः एक बजे से 2 बजे के बीच मेला क्षेत्र में अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ का दबाव बना। भीड़ के दबाव के कारण दूसरी ओर के बैरीकेड्स टूट गए और लोग बैरीकेड्स लांघकर दूसरी तरफ आ गए और ब्रह्म मुहूर्त पर स्नान का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचलना शुरू कर दिया।

शासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य करते हुए भीड़ को हटाया और एंबुलेंस के माध्यम से लगभग 90 घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन इसमें से दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 30 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई है। इनमें से 25 की पहचान हो चुकी है और शेष की शिनाख्त की जानी बाकी है।

मृतकों में कुछ लोग बाहर के प्रदेशों से हैं, जिसमें कर्नाटक से 4, असम से एक, गुजरात से एक है। कुछ घायलों को परिवार के लोग लेकर चले गए हैं तथा 36 घायलों का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन के द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है। इस समय स्थिति सामान्य है।

29 जनवरी को शासन ने सख्त निर्देश दिए थे कि कोई भी वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा। आज मेला प्रशासन ने वीआईपी प्रोटोकॉल इंटरटेन नहीं किया। जो भी मुख्य स्नान पर्व हैं उस पर कोई वीआईपी प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा।

 

➡️लखनऊ-खादी एवं ग्रामोद्योग एक्सपो 2025 का उद्घाटन, यूपी खादी और ग्रामोद्योद बोर्ड द्वारा आयोजन, मंडल स्तरीय खादी,ग्रामोद्योग उत्पादों की प्रदर्शनी, प्रदर्शनी का मंत्री राकेश सचान ने किया उद्घाटन, लखनऊ में 15 दिन प्रदर्शनी का आयोजन चलेगा, मंत्री राकेश सचान ने तमाम स्टालों का किया निरीक्षण, ग्रामोद्योग विभाग के तमाम अधिकारी भी रहे मौजूद, गोमती नगर के केंद्रीय संस्कृत विवि में लगी प्रदर्शनी

➡️लखनऊ-कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, राकेश राठौर की अग्रिम जमानत याचिका HC ने की खारिज़, कोर्ट में जमानत के लिए दायर की थी जमानत अर्जी, जिला कोर्ट में रेगुलर बेल अर्जी दाखिल करें याची, राकेश राठौर पर सीतापुर में रेप का मामला हुआ है दर्ज, शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप का है आरोप, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

➡️मऊ -हलधरपुर पुलिस और स्वाट टीम को मऊ से बिहार ले जा रहे शराब के साथ 5 लोग अरेस्ट, 42 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 5 लोगों को किया अरेस्ट, पुलिस ने कब्जे से कार और पिकअप को किया जब्त, पिकअप के नीचे बेसमेंट बना कर ले जा रहे थे शराब, मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा, हलधरपुर थाना अंतर्गत पहसा बाजार का है मामला

➡️दिल्ली-केंद्रीय कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले, ग्रीन एनर्जी की दिशा में बढ़ रहे हैं, किसानों को 40 हजार करोड़ का फायदा, नेशनल क्रिटिकल मिनरल्स मिशन मंजूर, 16 हजार 300 करोड़ का मिशन, इथेनॉल का प्रयोग बढ़ाने की कोशिश, आयात की निर्भरता को कम करना है, 24 खनिजों की पहचान की गई

➡️शाहजहांपुर-ट्रेन की चपेट में आकर होमगार्ड की दर्दनाक मौत, चौक कोतवाली में तैनात था होमगार्ड वीरेंद्र सिंह, होमगार्ड घर से ड्यूटी के लिए निकला था, निगोही क्षेत्र के बनासदेवी गांव के पास की घटना

➡️वाराणसी में पलट प्रभाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, मन्दिर क्षेत्र में होल्डिंग एरिया की बढ़ाई गई संख्या, स्कूल, कॉलेज और मैरेज हॉल में बनाई गई होल्डिंग एरिया, घाट क्षेत्र में की गई बैरिकेडिंग की व्यवस्था, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर भी बनाया होल्डिंग एरिया

➡️मिर्जापुर -प्रॉपर्टी डीलर पर लगा गुर्गों द्वारा परिवार को पीटने का आरोप, घर पर चढ़कर प्रॉपर्टी डीलर के गुर्गों ने परिवार को पीटा, लाठी डंडे और धारदार हथियार से घर पर चढ़कर हमला, हमले में एक का टूटा हाथ, एक को गले में मारी चाकू , सभी घायलों का मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा इलाज, कोतवाली देहात के भिसखुरी गांव का मामला

➡️मुंबई-अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एक्स पर लिखा , ‘महाकुंभ में घटी हृदयविदारक घटना से हम अत्यंत व्यथित हैं’, ‘हम दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं’ , ‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं’, ‘प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है’, अदाणी परिवार हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है-अदाणी, ‘संपूर्ण अदाणी समूह मेला प्रशासन व राज्य सरकार प्रतिबद्ध है’, ‘प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है’

➡️दिल्ली-आप नेता राघव चड्ढा ने एक्स पर लिखा, महाकुंभ में मची भगदड़ की खबर दुखद है, पूरे देश के लिए दिल दुखाने वाली खबर है, श्रद्धालुओं के प्रति हम संवेदना प्रकट करते हैं, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं, ‘श्रद्धालुओं की सुविधा,सुरक्षा सरकार का पहला कर्तव्य है, ‘व्यवस्था की समीक्षा कर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए’

➡️बुलंदशहर-पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी आत्महत्या, पत्नी से विवाद के बाद चाकू से गला रेतकर की हत्या, पति ने हत्या कर पत्नी का शव खेत में फेंका, हत्या के बाद पति ने पेड़ पर लटककर की आत्महत्या, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव भिंडौर का मामला

➡️आगरा -हाथरस के प्रॉपर्टी डीलर ने कर दिया फर्जीवाड़ा, भोला डेयरी संचालक की करोड़ों की जमीन का फर्जी बैनामा, फरह सीमा पर करोड़ों की 15 बीघा जमीन बेचने की थी तैयारी, फर्जी दस्तावेज की मदद से किया गया था जमीन का सौदा, जमीन बिक्री से पहले डेयरी मालिक को लगी भनक, सीपी से शिकायत के बाद केस दर्ज, चार शातिर गिरफ्तार , फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड सादाबाद, हाथरस निवासी सचिन गिरफ्तार, हरिशंकर को 3 से 5 करोड़ देने का लालच देकर फर्जी मालिक बनाया, आधार सेवा केंद्र के कर्मचारी आशीष की मदद से बनाए फर्जी दस्तावेज, गिरोह की रुपयों से मदद करने वाला हाथरस का शिक्षक भी गिरफ्तार, मथुरा के व्यापारियों से 20 करोड़ में जमीन बेचने का किया था सौदा, पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, थाना हरिपर्वत पुलिस ने की कार्रवाई

➡️लखनऊ-युवक की तालाब में डूबने से हुई दर्दनाक मौत, आलोक नाम के युवक की तालाब में डूबने से मौत, कपड़े धोने और प्रेस का काम करता था युवक, मौज़ज़्म नगर गांव में कपड़े धोने गया था युवक, गोसाईगंज मौज़ज़्म नगर गांव का मामला

➡️दिल्ली-यूपी अध्यक्ष अजय राय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘पूर्वांचल के लोगों के लिए बीजेपी की सोच सामने है’, केजरीवाल भी पूर्वांचलियों को गाली दे रहे हैं, हमारे पूर्वांचल के लोग मेहनत करते हैं, ‘दिल्ली को मजबूत करने में पूर्वांचलियों का हाथ है’, लेकिन आज उनको नीचे दिखाया जा रहा है, ‘यमुना की हालत के लिए आज पूरी सरकार दोषी है’

➡️लखनऊ-महिला ने गोमती नदी कूदकर आत्महत्या की कोशिश की, गोमती पुल पर स्कूटी खड़ी कर महिला नदी में कूदी, स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला को बाहर निकाला, सकुशल बाहर निकालकर सिविल अस्पताल में कराया भर्ती, तालकटोरा निवासी महिला मानसिक रूप से बीमार थी

➡️उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, भूकंप की तीव्रता 2.7 रिक्टर स्केल रही, उत्तरकाशी में 3:28 मिनट पर आया भूकंप

➡️हरियाणा सीएम नायब सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट, सीएम आतिशी के पोस्ट पर हरियाणा CM का पलटवार, आतिशी पल्ला के यमुना तट पर आपका स्वागत है, हरियाणा से दिल्ली आने वाले पानी में तो ज़हर नहीं है, लेकिन आप लोगों के दिमाग में जहर जरुर भरा हुआ है, आप हमेशा हरियाणावासियों को ही कोसती रहती हैं

➡️अयोध्या-सपा नेता अरविंद सिंह गोप अयोध्या पहुंचे, मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए प्रचार किया, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में प्रचार किया

➡️बदायूं -एंटी करप्शन टीम ने दो पुलिसकर्मियों को पकड़ा, चौकी इंचार्ज, 1 सिपाही द्वारा रिश्वत लेते पकड़ा, व्यक्ति द्वारा कार्रवाई के नाम पर मांगी थी रिश्वत, टीम ने दोनों पुलिसकर्मियों को चौकी से किया अरेस्ट, सिविल लाइन क्षेत्र के खेड़ा नवादा चौकी का मामला

➡️बलिया -SP के निर्देश पर बलिया पुलिस ने 72 पेटी अवैध शराब की बरामद, शराब बोतलों को बिहार बेचने की फिराक में थे, दो शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बैरिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्करों को पकड़ा

➡️लखनऊ-50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कुख्यात टाइगर गैंग का सदस्य गिरफ्तार , बिहार बेगूसराय का कुख्यात है शिवदत्त राय, एसटीएफ ने गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया, हत्या व डकैती के अभियोग में फरार चल रहा था, शिवदत्त राय को गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया

➡️अलीगढ़ -महिला ने अपने फूफा पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, 2 महीने से लगातार फूफा महिला के साथ कर रहा था दुष्कर्म, महिला ने पति के साथ थाने पहुंचकर दी तहरीर, थाना इगलास के फतेहपुर गांव की रहने वाली महिला

➡️कन्नौज-तीन तलाक का मामला आया सामने, पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, फोन पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, गुरसहायगंज के सीमान्त नगर की है पीड़िता, गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

➡️बहराइच -जिला अस्पताल में बन रही बाउंड्री में भ्रष्टाचार का आरोप, 2 पार्टियों के पदाधिकारियों ने DM को सौंपा शिकायती पत्र, अपना दल एस, कांग्रेस पार्टी ने सौंपा शिकायती पत्र, 3.5 करोड़ की लागत से बाउंड्री बनाने की कही बात, 10 फूट होना है जिला अस्पताल में बाउंड्री का निर्माण, पुरानी 5 फुट दीवार पर निर्माण करने का आरोप, सीमेंट के जरिए पुरानी दीवार को छुपाने का आरोप, DM ने मामले को लेकर CMO को सौंपी जांच, बहराइच शहर स्थित जिला अस्पताल का मामला

➡️अहमदाबाद-अदाणी पोर्टफोलियो की सामग्री कंपनी की घोषणा, कंपनी ने आज टिकाऊपन की घोषणा की, सीमेंट और बिल्डिंग अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, विविधीकृत अदाणी पोर्टफोलियो की सामग्री कंपनी, 31 दिसंबर 2024 को समाप्त Q3, FY’25 के नौ महीने (9M) के वित्तीय परिणाम, समूह के साथ सीमेंट व्यवसाय के लिए विकास चालक रहा , निवेश और डिजिटलीकरण पहल के परिणाम मिलने शुरू, लागत और बाजार नेतृत्व को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक ने कहा, टिकाऊ प्रदर्शन की रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है, नए भौगोलिक क्षेत्रों में हमारे विस्तार को आगे बढ़ाता है, हमारे रणनीतिक अधिग्रहणों ने हमारी क्षमता, बाजार में उपस्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि की है, यह हमारी चल रही विस्तार परियोजनाओं के अनुरूप होगा, हमारे हितधारकों के लिए असाधारण मूल्य प्रदान करेगा, हमें Q4 FY’25 तक 104 MTPA से अधिक क्षमता, FY26 तक 118 MTPA क्षमता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा

➡️हमीरपुर -सरीला के ईछोरा खंड संख्या 25/21 में अवैध मौरंग खनन, बेतवा नदी की जलधारा से खिलवाड़ कर रही डिजियाना कंपनी , MO विकास परमार के चार्ज लेते ही अवैध खनन की बाढ़, अवैध खनन के लिए डिजियाना कंपनी ने नदी में पुल बनाया, SDM विपिन शिवहरे, खनिज विभाग की मिलीभगत से बड़ा खेल, पट्टा धारक तेजेंद्र पाल सिंह उड़ा रहा NGT के नियमों की धज्जियां

➡️प्रयागराज-महाकुंभ में आज दूसरा अमृत स्नान, मौनी अमावस्या पर उमड़ा जनसैलाब, आज 5.71 करोड़ लोगों ने किया स्नान, शाम 4 बजे तक 5.71 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब तक 25.65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया

➡️कन्नौज-खुलेआम अवैध रूप से की जा रही गैस रिफिलिंग, घरेलू सिलेंडर से ऑटो में की जा रही गैस रिफिलिंग, गैस रिफिलिंग करते दुकानदार का वीडियो वायरल, गैस रिफिलिंग के दौरान हो सकता है बड़ा हादसा, तिर्वा कस्बे के बाबा होटल के पास का वीडियो

➡️लखनऊ-विपरीत दिशा में आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, पुलिस ने तत्काल बस सवार लोगों का रेस्क्यू किया , घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा, आईआईएम तिराहा के पास हुआ था हादसा

➡️अमेठी-मौनी अमावस्या स्नान को लेकर जुटी भारी भीड़, प्रयागराज बॉर्डर पर श्रद्धालुओं को रोका गया था, रोके गए श्रद्धालुओं को किया गया रवाना, प्रयागराज में बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए रोका गया था

➡️सीतापुर -बंजर जमीन पर हुए कब्जे को लेकर चला बुलडोजर, तहसीलदार न्यायालय से बेदखली के आदेश पर चला बुलडोजर, लगभग एक करोड़ रुपए की जमीन पर कर रखा था कब्जा, पुलिस,तहसील प्रशासन की टीम ने जमीन को कराया कब्जा मुक्त, नगर क्षेत्र के मधुबन पुलिस चौकी हाता कप्तान में चला बुलडोजर

➡️लखनऊ-इटौंजा में कंटेनर से 3 लोगों की मौत का मामला, दो घायल नीरज और मुन्ना का ट्रामा में इलाज जारी, मामले में ग्रामीणों ने सड़क जामकर कर किया प्रदर्शन, ग्रामीणों की मांग इस मार्ग से ना निकले बड़े वाहन, सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी, मौके पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, पुलिस और पूर्व सांसद के समझाने पर नहीं माने ग्रामीण, घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई मांग की

➡️

➡️अलीगढ़ -ग्रह क्लेश में विवाहिता ने लगाई आग,इलाज के दौरान मौत, महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे ससुरालीजन, महिला के परिजनों ने बताया, ससुरालियों ने दी थी सूचना, गांधी पार्क थाना इलाके के डिप्टीगंज नौरंगाबाद की घटना

➡️गाजियाबाद -कैला भट्टा इलाके में मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, भीषण आग के चलते मची अफरा-तफरी, दमकल की 3 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू, नगर कोतवाली के कैला भट्टा का मामला

➡️दिल्ली-यूपी अध्यक्ष अजय राय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘पूर्वांचल के लोगों के लिए बीजेपी की सोच सामने है’, केजरीवाल भी पूर्वांचलियों को गाली दे रहे हैं- अजय राय, हमारे पूर्वांचल के लोग मेहनत करते हैं- अजय राय, ‘दिल्ली को मजबूत करने में पूर्वांचलियों का हाथ है’, लेकिन आज उनको नीचे दिखाया जा रहा है- अजय राय, ‘यमुना की हालत के लिए आज पूरी सरकार दोषी है’

➡️दिल्ली-कर्तव्य पथ से बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी, दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी, देश के सभी गणमान्य लोग समारोह में शामिल, दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी, म्यूजिकल बैंड्स की धुनों से गूंज उठा विजय चौक, राष्ट्रपति और पीएम आई मोदी भी समारोह में मौजूद, बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है

➡️लखनऊ-महाकुंभ हादसे पर प्रशासन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, महाकुंभ हादसे में मरने वालों की संख्या 30, भारी भीड़ के चलते भगदड़ मची, महाकुंभ भगदड़ में 19 लोग गंभीर घायल, हादसे में घायल 90 लोगों को अस्पताल भेजा गया

➡️रामपुर -सपा नेता आजम खान को झटका, MP-MLA कोर्ट से आजम को झटका, कुआलटी बार की भूमि, भवन क़ब्जाने के केस में झटका, क्वालिटी बार की भूमि, भवन कब्जाने के केस में झटका, धारा 420,467,468,471,120 वी 201 में नाम हुआ शामिल, कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनी बहस, बहस सुनने के बाद आज़म की रिमांड मंजूर , आज़म की पत्नी बेटा समेत 10 लोगों पर पहले से केस, 11वा नाम आजम का जोड़ा गया, 11 फरवरी को होगी सुनवाई

 

यह भी पढ़े

दलान में चोरी छिपे देशी शराब का कर रहे थे निर्माण,  पुलिस ने  धर दबोचा

मुख्य सचिव और डीजीपी हादसे की वजह तलाशने आज जाएंगे प्रयागराज, सीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट 

30 श्रद्धालुओं के मरने के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित

अब नई पारी का प्रारंभ करेंगे डॉ. अशोक प्रियम्बद।

टॉप टेन में शामिल 25 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी को किया गया गिरफ्तार

डीलर शिवनंदन महतो की हत्या मामले का खुलासा, जमुई पुलिस ने आपराधी को धर दबोचा

सड़क पर उड़ने लगे नोट और देखती रह गई पुलिस; फिर चकमा देकर फरार हो गये अपराधी

Leave a Reply

error: Content is protected !!