यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें 

यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

➡️लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र शुरू होने से पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से वार्ता की । विधानसभा बजट सत्र के दौरान विधानसभा में चौधरी चरण सिंह के प्रतिमा के पास विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वा विधायको ने धरना दिया । मिल्कीपुर के विधायक चंद्रभान पासवान को विधायक पद की शपथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दिलाई ।
विधानसभा में शोर शराबा के बीच कल तक 11बजे तक के लिए विधानसभा स्थगित कर दी गई ।

➡️ महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण में कहा कि
महाकुम्भ से साकार हुई एक भारत-श्रेष्ठ भारत की अवधारणा : राज्यपाल
राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही यूपी विधानसभा के बजट सत्र 2025 का हुआ आगाज
महाकुम्भ की उपलब्धियों से राज्यपाल ने की अभिभाषण की शुरुआत
महाकुम्भ में स्वच्छता, सुरक्षा तथा सुव्यवस्था के नए मानक गढ़े गए : राज्यपाल*
कहा, महाकुम्भ में देखने को मिला आस्था एवं आधुनिकता का अद्भुत संगम*
मौनी अमावस्या पर घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर राज्यपाल ने जताया दु:ख, मृतकों को दी विनम्र श्रद्धांजलि

महाकुम्भ में आयोजित हुई मंत्रीपरिषद् की बैठक को राज्यपाल ने बताया ऐतिहासिक
लखनऊ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधान मण्डल के वर्ष 2025 के प्रथम सत्र के लिए बुलाई गई दोनों सदनों के समवेत अधिवेशन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से प्रयागराज में कराए जा रहे दिव्य-भव्य महाकुम्भ का विशेष उल्लेख किया और इसे एक भारत, श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को साकार होना बताया।
स्वच्छता, सुरक्षा तथा सुव्यवस्था के नए मानक गढ़े गए*
राज्यपाल ने कहा कि उनकी सरकार को इस वर्ष दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। महाकुम्भ-2025 में स्वच्छता, सुरक्षा तथा सुव्यवस्था के नए मानक गढ़े गए हैं। महाकुम्भ में आस्था एवं आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।

महाकुम्भ ने दिया समता व समरसता का संदेश
राज्यपाल ने कहा कि यह आयोजन जहां एक ओर अनेकता में एकता को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर समता व समरसता का संदेश भी दे रहा है, जिससे ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की अवधारणा साकार हो रही है। अब तक लगभग 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुजन पावन त्रिवेणी में आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।

शोक संतप्त परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना
राज्यपाल ने मौनी अमावस्या पर घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि इससे हम सभी अत्यन्त दुःखी हैं। इसमें कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से कुछ श्रद्धालुओं की दुःखद मृत्यु भी हो गई। असमय काल-कवलित हुए लोगों के प्रति उन्होंने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

मंत्रिपरिषद् की बैठक को बताया ऐतिहासिक
राज्यपाल ने इस बात का विशेष उल्लेख किया कि महाकुम्भ प्रयागराज 2025 के शुभ अवसर पर पावन त्रिवेणी तट पर 22 जनवरी, 2025 को मंत्रिपरिषद् की ऐतिहासिक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

➡️राज्यपाल का अभिभाषण
न कोई साम्प्रदायिक दंगा, न जातिगत संघर्षः राज्यपाल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने अभिभाषण में की प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था की तारीफ
कहा- 2017 से पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था हो चुकी थी ध्वस्त, योगी सरकार ने फिर पैदा किया विश्वास
अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई और पुलिसिंग की गुणवत्ता में किए नियमित सुधार*
प्रदेशवासियों को अपराधमुक्त एवं भयमुक्त वातावरण देकर रामराज्य की संकल्पना को किया साकार
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कानून व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा के पहलू को भी प्रमुखता से रखा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी सभ्य समाज के लिए सुरक्षा उसकी मूलभूत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी थी और आमजन का शासन-प्रशासन से विश्वास उठ चुका था, लेकिन योगी सरकार ने पुलिस आधुनिकीकरण व सुधार करते हुए उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को नजीर के रूप में प्रस्तुत किया गया। अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई और कानून व्यवस्था एवं पुलिसिंग के स्तर व गुणवत्ता में नियमित एवं समयबद्ध रूप से सुधार किए। इसकी मदद से प्रदेशवासियों को अपराधमुक्त एवं भयमुक्त वातावरण देकर रामराज्य की संकल्पना को साकार किया जा रहा है।

सदन के पटल पर रखे गए अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा, मेरी सरकार में अब तक कोई साम्प्रदायिक दंगा या जातिगत संघर्ष की घटना नहीं हुई है। विभिन्न महत्वपूर्ण त्योहारों, मेलों, जलूसों, शोभा यात्राओं व धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ विभिन्न निर्वाचनों को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराए जाने में सफलता प्राप्त हुई है।

चलाया गया ऑपरेशन कन्विक्शन
राज्यपाल ने कहा, ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत जुलाई, 2023 से दिसम्बर, 2024 तक 51 अभियुक्तों को मृत्युदण्ड, 6 हजार 287 अभियुक्तों को आजीवन कारावास, 1 हजार 91 अभियुक्तों को 20 वर्ष से अधिक की सजा, 3 हजार 868 अभियुक्तों को 10 से 19 वर्ष तक की सजा, 5 हजार 788 अभियुक्तों को 05 से 09 वर्ष की सजा एवं 51 हजार 748 अभियुक्तों को 05 वर्ष से कम की सजा से दण्डित कराया गया है। उन्होंने कहा कि नवम्बर, 2019 से अब तक चिन्हित माफिया या गैंग के सदस्यों के विरुद्ध विचाराधीन मुकदमों की न्यायालयों में प्रभावी पैरवी करते हुए 31 माफिया व 74 सह-अपराधियों को अलग-अलग अभियोगों में आजीवन कारावास/कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया, जिसमें से 02 को मृत्युदण्ड की सजा हुई। इसके अतिरिक्त, अवैध रूप से अर्जित बेनामी सम्पत्तियों को चिन्हित माफिया अपराधियों से मुक्त कराकर 4 हजार 74 करोड़ रुपए से अधिक की सम्पत्ति का जब्तीकरण/ध्वस्तीकरण एवं अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए 141 अरब से अधिक मूल्य की चल-अचल सम्पतियों को राज्य सरकार में निहित किया गया।

नए कानूनों को सफलतापूर्वक किया गया लागू
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 को 01 जुलाई, 2024 से सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया है, जिसमें अब तक लगभग 02 लाख 50 हजार से अधिक मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही, महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तीकरण के लिए विभिन्न अभियान जैसे मिशन शक्ति-5.0, ऑपरेशन गरुड़, ऑपरेशन शील्ड, ऑपरेशन डिस्ट्रॉय, ऑपरेशन बचपन, ऑपरेशन खोज, ऑपरेशन ईगल, ऑपरेशन रक्षा इत्यादि सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत सभी थानों में अब तक 11 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए हैं। वर्ष 2017 की तुलना में वर्ष 2024 में अभूतपूर्व सुधार करते हुए यूपी-112 का रिस्पांस टाइम 25 मिनट 42 सेकेंड से घटाकर 07 मिनट 24 सेकेंड कर दिया गया है।

सभी 75 जनपदों में साइबर क्राइम थाने स्थापित*
साइबर क्राइम को कंट्रोल करने के लिए योगी सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि साइबर क्राइम की विवेचना के लिए वर्ष 2017 से पूर्व 02 थाने थे। वर्तमान सरकार द्वारा समस्त 75 जनपदों में साइबर क्राइम थाने स्थापित करते हुए साइबर अपराध पर नियंत्रण किया जा रहा है। ट्विटर पर प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेकर वर्ष 2017 से अब तक 21 हजार 655 एफआईआर पंजीकृत किए गए हैं। अपराधों को रोकने के लिए एसटीएफ द्वारा वर्ष 2017 से अब तक 653 जघन्य अपराध घटित होने से पूर्व ही रोक लिए गए हैं। एटीएस द्वारा वर्ष 2017 से अब तक 130 आतंकवादी एवं 171 रोहिंग्या/बांग्लादेशी व सहयोगियों की गिरफ्तारी की गई है।

सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए बढ़ाया जा रहा मैनपावर
सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में मैनपावर बढ़ाने के लिए योगी सरकार जो प्रयास कर रही है, राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में उसका भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा वर्ष 2017 के बाद विभिन्न पदों पर 01 लाख 56 हजार से अधिक भर्ती की गईं तथा 01 लाख 49 हजार से अधिक कर्मियों को प्रोन्नति प्रदान की गई है। वर्तमान में अराजपत्रित श्रेणी के 92 हजार 919 पदों पर भर्ती हेतु कार्यवाही प्रचलित है।

➡️राज्यपाल का अभिभाषण पार्ट
यूपी बन चुका है एक्सप्रेसवे प्रदेश : राज्यपाल
उत्तर प्रदेश में सुदृढ़ हुई कनेक्टिविटी का राज्यपाल ने किया विशेष उल्लेख*
प्रदेश में हाईवे, एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट और डिफेंस कॉरिडोर का राज्यपाल ने अभिभाषण में किया जिक्र*
देश के कुल एक्सप्रेसवे नेटवर्क में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी सर्वाधिक : राज्यपाल
सेमीकण्डक्टर पार्क, डेटा सेन्टर पार्क, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एवं मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का गवर्नर ने किया जिक्र

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के शुभारंभ के अवसर पर मंगलवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सदन में अपना अभिभाषण प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में सुदृढ़ हुई कनेक्टिविटी का विशेष रूप से उल्लेख किया। राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश में एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में भी जाना जाता है। वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित चार बड़े एक्सप्रेस-वे (यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे) संचालित हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश का सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे तथा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन है। देश के कुल एक्सप्रेस-वे नेटवर्क में प्रदेश की सर्वाधिक हिस्सेदारी है। अब

लॉजिस्टिक कॉस्ट को कम करने के लिए हो रहा नए एक्सप्रेसवे का निर्माण
राज्यपाल ने बताया कि चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेसवे, बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे एवं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को वाया फर्रुखाबाद, गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेसवे तथा जेवर एयरपोर्ट लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए कार्य गतिमान है। उन्होंने बताया कि सरकार प्रदेश के अन्दर कनेक्टिविटी को बढ़ाने तथा लॉजिस्टिक कॉस्ट को कम करने के लिए नए एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए कार्रवाई कर रही है, इसमें 320 किलोमीटर लंबा विंध्य एक्सप्रेसवे (प्रयागराज-मीरजापुर-वाराणसी-चंदौली-सोनभद्र)। चंदौली से गाजीपुर होते हुए पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए स्पर का निर्माण। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए रीवा मार्ग से जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण और गंगा एक्सप्रेसवे को मेरठ से हरिद्वार को जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण शामिल है।

यूपी डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर का किया उल्लेख
राज्यपाल ने बताया कि यूपी डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के झांसी नोड में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, कानपुर नोड में अडानी डिफेंस सिस्टम एण्ड टेक्नोलॉजी, अलीगढ़ में एंकर रिसर्च लैब्स, लखनऊ में डीआरडीओ ब्रम्होस एयरोस्पेस शमिल हैं, जिनमें लगभग साढ़े 9 हजार करोड़ का निवेश सम्भावित है। इसके साथ ही सरकार द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में सेमीकण्डक्टर पार्क, डेटा सेन्टर पार्क, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एवं मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित किए जा रहे हैं।

पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला प्रदेश बन जाएगा यूपी
अन्य प्रमुख आगामी परियोजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा निवेश क्षेत्र में एविएशन हब, एमआरओ-कार्गा कॉम्प्लेक्स, आगरा और प्रयागराज में इण्टीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, गोरखपुर में प्लास्टिक पार्क, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर व हापुड़ में केमिकल और फार्मा पार्क जैसे सेक्टर विशिष्ट पार्क भी शामिल हैं। उन्होंने एवियेशन सेक्टर का भी उल्लेख किया, जिसमें जहां वर्ष 2017 से पहले मात्र 4 आपरेशनल एयरपोर्ट-लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर एवं आगरा थे, जो वर्तमान में बढ़कर 16 हो गये हैं। उन्होंने बताया कि 2017 से अब तक कुशीनगर एवं अयोध्या में अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डों का निर्माण कार्य पूर्ण कर इन्हें संचालित किया जा रहा है। गौतमबुद्ध नगर के जेवर में विश्वस्तरीय अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शीघ्र ही संचालन हो जाने से प्रदेश में पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो जाएंगे।

 

➡️लखनऊ- विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री योगी, समाजवादियों का चरित्र दोहरा हो चुका- सीएम, सपा बुंदेली, भोजपुरी का विरोध करती है- सीएम, सपा के लोग उर्दू की वकालत करते हैं- सीएम, हर अच्छे काम का सपा विरोध करती है- सीएम, ये अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाते हैं- CM, ये आपके बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं- CM, सपा भोजपुरी, अवधी भाषा का विरोध करती है- CM

➡️लखनऊ- लखनऊ में अवैध निर्माणों पर हाईकोर्ट सख्त, स्वीकृत प्लान के विपरीत किए गए निर्माण पर कोर्ट सख्त, अवैध निर्माण में शामिल अफसरों पर कोर्ट ने टिप्पणी की, समय आ गया है कि जिम्मेदारी तय की जाए- हाईकोर्ट, सरकार जिम्मेदारी न निभाने वाले अफसरों से निपटे- कोर्ट, जस्टिस मसूदी, जस्टिस विद्यार्थी की कोर्ट ने टिप्पणी की, लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक कुमार की जनहित याचिका, इस मामले में अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी

➡️लखनऊ- नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सदन मे मांग की, अंग्रेजी हटाकर उर्दू भाषा शामिल किया जाए- माता प्रसाद, अब विधानसभा में क्षेत्रीय भाषा में बोल सकेंगे विधायक, उर्दू ऑप्शन न होने पर माता प्रसाद पांडेय ने विरोध किया, माता प्रसाद ने कहा, अंग्रेजी हटाओ उर्दू भाषा लाओ

➡️लखनऊ- 24 फरवरी से 12 मार्च तक यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, 24 फरवरी से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होंगी शुरू, प्रदेशभर में 8140 केंद्रों पर आयोजित होंगी परीक्षाएं, 54 लाख से अधिक परीक्षार्थी 10वीं, 12वीं की परीक्षा देंगे, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अफसरों को दिए निर्देश, प्रदेश के 17 जिलों को अति संवेदनशील घोषित किया , परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी करने के निर्देश दिए

➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी विधानसभा पहुंचे, सभी सदस्यों का इस सत्र में स्वागत – सीएम, सदन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी- सीएम, कल राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी- सीएम, आज से 5 मार्च तक सदन चलेगा – सीएम योगी, सदन चलाने के लिए विपक्ष दायित्व निभाए- सीएम, 20 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा- सीएम योगी, सदन चलाना विपक्ष की भी जिम्मेदारी – सीएम योगी, उम्मीद है विपक्ष सदन में खुन्नस नहीं उतारेगा- सीएम

➡️बाराबंकी – जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी का सराहनीय कदम, परीक्षा ड्यूटी में लगे कर्मियों के लिए बड़ी राहत, कर्मियों,प्रशासनिक अधिकारियों के लिए बड़ी राहत, कर्मियों के लिए 3 टोल पर होगा निशुल्क आवागमन, जिले में पड़ने वाले 3 टोल पर होगा निशुल्क आवागमन, अहमदपुर, हैदरगढ़ एवं रामनगर रोड पर टैक्स से छूट प्रदान,, 10वीं,इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए निर्धारित है 106 परीक्षा केंद्र

➡️अलीगढ़ – युवक के साथ दबंगों ने लाठी-डंडे, लोहे के रॉड से की मारपीट, युवक को जबरन खींच कर ले जाने का वीडियो आया सामने, दबंगों ने पहले शादी में युवक ने साथ की जमकर मारपीट, शादी से लौटने के बाद युवक अपने काम पर गया, यहां पर भी दबंगों ने पहुंचकर युवक के साथ की मारपीट, मारपीट में घायल हुए युवक का चल रहा उपचार, थाना सासनी गेट इलाके के बाबरी मंडी की घटना

➡️अलीगढ़ – ग्रीन पार्क अपार्टमेंट के फ्लैट नं-408 में लगी आग, फ्लैट से आग की ऊंची लपटे उठने पर मचा हड़कंप, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू, प्रारंभिक जांच में पाया गया- मुख्य अग्निशमन अधिकारी , फ्लैट स्वामी के बेटे द्वारा पटाखा चलाने से लगी आग, अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र की घटना.

➡️श्रावस्ती – मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से युवाओं के सपने होंगे सरकार , सरकार की वित्तीय मदद से कर सकेंगे अपना कारोबार,. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में लक्ष्य से 2 गुना हुए आवेदन , अधिकारियों की मेहनत से श्रावस्ती को मिला प्रदेश में पहला स्थान, 100% ब्याज मुक्त, बिना गारंटी के युवा उद्यमियों को मिलेगा ऋण , उद्योग लागत पर 10% मार्जिन मनी देगी सरकार, योजना से 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य

➡️अलीगढ़ – एफसीआई के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही, लापरवाही से 5000 कुंटल राशन का गेहूं घुनकर हुआ खराब, कासिमपुर और सरसौल स्थित गोदाम में रखा था गेहूं, घुना हुआ गेहूं राशन की 100 दुकानों पर वितरित होने पहुंचा, गेहूं को वापस करने के साथ 5 दिनों से चल रही जांच, गुणवत्ता प्रबंधक सहित कई अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध, सीडीओ जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात.

➡️गोरखपुर- SHO गोरखनाथ शशि भूषण राय ने की गैंगस्टर की कार्रवाई, 2 शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई, योगी कारपोरेशन नाम से संस्था बना ठगी करने वाले गैंगस्टर, गैंग लीडर केदारनाथ और उसके साथी हर्ष पर कार्रवाई, ये दोनों संस्था का CEO और निदेशक बन ठगी करते थे, संस्था का सदस्य बनने के लिए 1100 रूपये लेते थे, सरकारी विभागों में काम करवाने के नाम पर वसूली करते थे

➡️रायबरेली- पत्नी ने पति को जिंदा जलाने का किया प्रयास, पत्नी ने पति पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, जिंदा जलाकर मारने का पत्नी ने किया प्रयास, घास काटने को लेकर पत्नी से पति की नोकझोंक, ज्वलनशील पदार्थ डालने से पति की हालत बिगड़ी, पीड़ित को जिला अस्पताल करवाया गया भर्ती, नवाबगंज क्षेत्र के मद्दूपुर का रहने वाला है पीड़ित

➡️हमीरपुर – पंचायतों में घर बैठे मिल सकेगा फ्री चिकित्सा का लाभ, DM ने दो मोबाइल एम्बुलेंस का मुख्यालय से शुभारंभ किया, DM घनश्याम मीणा ने 1 एंबुलेंस का राठ तहसील से किया शुभारंभ, मोबाइल एंबुलेंस में एक डॉक्टर, दो नर्सिंग स्टाफ की तैनाती, एंबुलेंस में पर्याप्त मेडिसिन से मरीजों के किया जाएगा इलाज, ग्राम पंचायतों में जाकर मरीजों का करेगी फ्री इलाज, डील इंडिया सीएसआर के माध्यम से दी गयी मोबाइल एम्बुलेंस.

➡️कानपुर- बिरहाना रोड अर्बन PHC सेंटर में डीएम का छापा, DM जितेंद्र प्रताप सिंह अचानक PHC सेंटर पहुंचे, बिना देखे ही रजिस्टर में मरीजों का इलाज किया जा रहा था, डॉ दीप्ति गुप्ता ने बिना देखे 25 मरीजों का इलाज किया, DM ने मरीज की तबीयत जानने के लिए फोन लगा दिया, फोन पर मरीज डीएम से बोला, साहब हम बीमार ही नहीं हैं, डीएम ने एक-एक कर सभी मरीजों को फोन लगा दिया, पता चला सभी लोग ठीक हैं, रजिस्टर पर इलाज हो रहा, दोषी डॉक्टर, मेडिकल अफसर के खिलाफ शासन को पत्र.

➡️अमरोहा- नेशनल हाईवे-9 पर कार सवार युवकों ने मचाया हुड़दंग, चलती कार की दोनों खिड़कियों में लटककर पी शराब, चलती कार में शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, युवकों ने अपने साथ दूसरों की जान को भी जोखिम मे डाला, वीडियो वायरल होते ही पुलिस कार सवारों की तलाश में जुटी, डिडौली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 का बताया जा रहा वीडियो.

➡️बुलंदशहर- स्कूल जाते समय नाबालिग छात्रा से रेप का प्रयास, परचून दुकान संचालक पर रेप का प्रयास करने का आरोप, छात्रा जबरन दुकान में खींचकर रेप का प्रयास करने का आरोप, स्कूल प्रबंधन के लोगों ने पीड़िता को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया, पिता की मौत के बाद आर्मी से रिटायर्ड चाचा कर रहा था परवरिश, बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️मेरठ- चलती कार में युवकों ने पिस्टल के साथ बनाई वीडियो, इंस्टाग्राम पर वीडियो बना युवकों ने किया हथियारों का प्रदर्शन, वीडियो बनाने वाला युवक बताया जा रहा दारोगा का बेटा, जानलेवा हमले के मामले में जेल से छूटकर आये है आरोपी, युवकों के हथियारों के प्रदर्शन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस की दो टीमें कर रही है युवकों की तलाश, थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र दिल्ली मेरठ हाईवे पर बनाई गई वीडियो.

➡️कन्नौज – सिद्धपीठ मां काली मंदिर में लाखों की चोरी का मामला, मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्ति हुई बरामद, मंदिर के पास से खेतों में मिली मूर्ति, डॉग स्क्वायड की मदद से बरामद हुई मूर्ति, चोरी हुए अन्य सामान की तलाश में जुटी पुलिस, इंदरगढ़ क्षेत्र के मढपुरा गांव के मां काली मंदिर का मामला ।

यह भी पढ़े

यह मृत्यु कुंभ है- ममता बनर्जी

कुम्भ, कुम्भक और मंथन

केंद्रीय मंत्री से मिलकर मातृ शक्ति पर चर्चा

कैंसर पीड़ित पत्रकार अर्चना सेठी को एमडब्ल्यूबी ने दी 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद

Leave a Reply

error: Content is protected !!