यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें 

यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

➡️ गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा आयोजित वॉल पेंटिंग लेखन कार्यक्रम में दीवार पर कमल बनाकर दीवार लेखन अभियान शुरू किया। मुख्यमंत्री श्री योगी द्वारा दीवाल पर पेंटिंग बनाते समय जोरदार नारेबाजी कार्यकर्ताओं ने की ।

 

➡लखनऊ- लखनऊ में पारा दो डिग्री चढ़ा, पर गलन से राहत नहीं , लखनऊ का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी ने ठंड में किया इजाफा, मैदानी इलाकों में ठंड हवाओं ने लोगों को किया परेशान, 20 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी की जताई आशंका.

➡लखनऊ- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हनुमान सेतु पहुंचे, रक्षा मंत्री ने हनुमान मंदिर में दर्शन कर किया पूजा, हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रमदान किया , भाजपा धार्मिक स्थलों पर चला रही स्वच्छता अभियान, प्राण प्रतिष्ठा के पहले चल रहा स्वच्छता अभियान, सभी तीर्थ स्थानों, मंदिरों में सफाई का अभियान, 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान.

➡अयोध्या- रामलला की चयनित मूर्ति की 9 विशेषताएं, श्याम शिला की आयु हजारों साल होती है, जिस पत्थर से मूर्ति का निर्माण वह जल रोधी , चंदन, रोली लगाने से मूर्ति की चमक प्रभावित नहीं होगी, रामलला की मूर्ति की कुल ऊंचाई 51 इंच है, चयनित मूर्ति का वजन करीब 150 से 200 किलो , रामलला की मूर्ति के ऊपर मुकुट व आभामंडल होगा, श्रीराम की भुजाएं घुटनों तक लंबी हैं
मस्तक सुंदर, आंखे बड़ी और ललाट भव्य , कमल दल पर खड़ी मुद्रा में मूर्ति, हाथ में तीर व धनुष , मूर्ति में 5 साल के बच्चे की बाल सुलभ कोमलता झलकेगी.

➡अयोध्या- श्रद्धालुओं के लिए खरीदे जाएंगे 50 हजार अतिरिक्त कंबल, निराश्रित बेसहारा और असहायों के लिए विशेष व्यवस्था, प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए 50 हजार अतिरिक्त कंबल खरीद.

➡गोरखपुर- सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन, दूर दूर से फरियाद लेकर आये फरियादी, CM ने एक एक करके सुनी सबकी फरियाद, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश, पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी रहे मौजूद, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम.

➡बाराबंकी- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बाराबंकी दौरा आज , बाराबंकी के बदोसराय कस्बा पहुंचेंगे अखिलेश यादव , अशर्फी लाल यादव जनता मांटेसरी स्कूल पहुंचेंगे, बदोसराय में स्व. अशरफी लाल यादव की पुण्यतिथि , पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे अखिलेश यादव, 12.15 बजे बाराबंकी के बदोसराय पहुंचेंगे अखिलेश यादव , श्रद्धांजलि जनसभा को संबोधित करेंगे अखिलेश यादव, जनता मांटेसरी स्कूल में आयोजित होगा कार्यक्रम.

➡आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शव को कुचलते रहे वाहन, फावड़े से खुरचकर इकट्ठा किए शव के टुकड़े, 500 मीटर तक बिखरा मिला शव, मौके पर पुलिस, पुलिस को शव की सिर्फ एक उंगली मिली सलामत, फॉरेंसिक टीम उंगली से करेगी शव की शिनाख्त,थाना फतेहाबाद इलाके में हुआ सड़क हादसा.

➡मेरठ- बिल्डिंग की छत पर लगा मोबाइल टावर चोरी, 18 लाख बताई जा रही मोबाइल टावर की कीमत, बीएसएनएल के सिग्नल बूस्टिंग के लिए लगा था टावर, जीटीएल कंपनी के टेक्निकल इंचार्ज ने कराया केस, मेडिकल थाना इलाके के जागृति विहार की घटना.

➡मुरादाबाद- दो साल से आयकर जमा नहीं करने पर कार्रवाई, कर जमा करने पर आयकर विभाग ने किया नोटिस, बड़े पैमाने पर कारोबारियों को जारी किये गए नोटिस, जिले में कुल 1300 लोगों को जारी किये गए नोटिस, 15 दिन के भीतर नोटिस का जवाब देने के आदेश, नोटिस का जवाब नहीं देने पर होगी सख्त कार्रवाई, 200 कारोबारियों द्वारा गड़बड़ी किये जाने की आशंका, आयकर विभाग की कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप.

➡सहारनपुर- सहारनपुर में बदमाशों का आतंक लगातार जारी , परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डाली डकैती, 6 बदमाशों ने दिया डकैती की घटना को अंजाम, परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर हुई डकैती , लाखों की नगदी और जेवरात ले गए डकैत, मंडी क्षेत्र के पुराना कलसिया रोड पर हुई घटना.

➡हापुड़- हाईवे पर पैदल जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मृतक व्यक्ति के शव को हाईवे पर रौंद रहे हैं वाहन, सड़क पर दूर तक फैले मृतक व्यक्ति के मास के टुकड़े, व्यक्ति के शव को वाहनों ने बुरी तरह कुचला, हापुड़ देहात के मेरठ फ्लाईओवर की घटना.

➡बस्ती- बस्ती के गौर इलाके में मर्डर की घटना, घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से काटकर बुजुर्ग की हत्या, गौर थाना क्षेत्र के खलगंवा पुरवा में हुआ मर्डर.

➡बांदा- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन आज, जीआईसी ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम, मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह कार्यक्रम में होंगे शामिल, कैबिनेट मंत्री अरुण असीम समेत विधायक रहेंगे मौजूद, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 671 जोड़ों की होगा विवाह, जिलाधिकारी,एसपी,डीआईजी और कमिश्नर रहेंगे मौजूद.

➡देहरादून- भाजपा के सदस्यता अभियान पर कांग्रेस का तंज , लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभियान शुरू किया , बीजेपी ने आज से सदस्यता अभियान शुरू किया है , बीजेपी ने अन्य दलों के 700 लोगों को किया शामिल, 700 से ज्यादा नेताओं,कार्यकर्ताओं को किया शामिल, चकराता कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा , जिसको जहां अच्छा लगता है वहां जाएगा-प्रीतम सिंह ,भाजपा लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है-प्रीतम , बीजेपी संविधान का उल्लंघन कर रही है-प्रीतम सिंह.

➡देहरादून- उत्तराखंड के 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर में अलर्ट, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर कोहरे से अत्याधिक प्रभावित, पर्वतीय जिलों में भी कोहरे और ठंड से लोग परेशान.

➡नागालैंड- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेसवार्ता, दोपहर 1.15 बजे प्रेसवार्ता करेंगे राहुल गांधी, एससीईआरटी कॉलेज ग्राउंड, चीफोबोजौ में PC ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!