Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें  - श्रीनारद मीडिया

यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें 

यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क:

उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर सहायक आबकारी आयुक्त सहितआबकारी अधिकारियों के स्थानांतरण किया।सहायक आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी के ट्रांसफर,संजय कुमार जिला आबकारी अधिकारी संतकबीरनगर ,प्रमोद कुमार गोयल जिला आबकारी अधिकारी सुल्तानपुर बने,जितेन्द्र कुमार सिंह जिला आबकारी अधिकारी अयोध्या ,सुशील कुमार मिश्रा सहायक आबकारी आयुक्त गंग डिस्टलरी संडीला,अतुल चन्द्र द्विवेदी जिला आबकारी अधिकारी महाराजगंज,मुबारक अली जिला आबकारी अधिकारी प्रतापगढ़ बनाए गए,राकेश कुमार सिंह जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ बने,सुदर्शन सिंह सहायक आबकारी आयुक्त पलिया आसवनी, खीरी, राम स्वारथ जिला आबकारी अधिकारी कुशीनगर बनाए गए, हुकुम सिंह जिला आबकारी अधिकारी शामली बनाए गए,कल्प नाथ रजक जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद,अखिलेश कुमार आर्य जिला आबकारी अधिकारी अमेठी,रवि शंकर प्रथम जिला आबकारी अधिकारी फिरोजाबाद,जितेन्द्र कुमार पाण्डेय जिला आबकारी अधिकारी अमरोहा,वरूण कुमार लाल जिला आबकारी अधिकारी कन्नौज,राजेन्द्र कुमार जिला आबकारी अधिकारी बुलन्दशहर,मनीष कुमार जिला आबकारी अधिकारी झांसी बने,राजेन्द्र यादव जिला आबकारी अधिकारी प्रयागराज,संजय कुमार प्रथम जिला आबकारी अधिकारी पीलीभीत

 

➡अयोध्या- 22 जनवरी को राम मंदिर की होगी प्राण प्रतिष्ठा, देश-दुनिया के वीवीआईपी अयोध्या में हैं आमंत्रित,एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पार्किंग व्यवस्था की ,चार्टर्ड विमानों की पार्किंग 5 राज्यों के 12 एयरपोर्ट पर होगी,यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी, उत्तराखंड में पार्क होंगे विमान,अयोध्या में सिर्फ 4 ही विमानों के पार्किंग की व्यवस्था,एक पार्किंग पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आरक्षित की गई,एक हजार किमी रेंज के 12 एयरपोर्ट का चयन किया गया,खजुराहो, जबलपुर, भोपाल, देहरादून, लखनऊ में पार्क होंगे विमान, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, कुशीनगर, गोरखपुर में पार्क होंगे विमान,गया और देवघर एयरपोर्ट पर भी विमान पार्किंग की व्यवस्था, 22 जनवरी को 48 चार्टर्ड विमान उतारने का निवेदन मिला है, लखनऊ में 8, कानपुर में 10 विमानों के पार्किंग की व्यवस्था,प्रयागराज-कुशीनगर में 4-4 विमान पार्क करने की व्यवस्था, देहरादून-खजुराहो में 4-4 विमान की पार्किंग की जा सकती है,काशी में 6, इंदौर में 10,गोरखपुर में 17 विमान पार्क हो सकते हैं.

➡गोरखपुर- 112 पर युवक की सूचना से मचा हड़कंप,कुछ लोग कैंट स्टेशन को उड़ाने की धमकी दे रहे है,युवक ने सूचना देने के बाद फोन किया बंद,SP रेलवे के नेतृत्व में स्टेशन पर शुरू की जांच,तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ नहीं मिला, सर्विलांस की मदद से GRP ने आरोपी को पकड़ा, ATS और खुफिया एजेंसियां पूछताछ में जुटी

➡अयोध्या- 22 जनवरी को राम मंदिर की होगी प्राण प्रतिष्ठा, 506 राज्य अतिथि होंगे प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी, रतन टाटा, अमिताभ बच्चन,मुकेश अंबानी स्टेट गेस्ट, माधुरी दीक्षित, अभिनेता प्रभाष, अनुपम खेर स्टेट गेस्ट, अक्षय कुमार, अल्लू अर्जुन, सचिन तेंदुलकर राज्य अतिथि, चार्टर्ड विमानों के पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही,देश-दुनिया के 7 हजार लोगों को प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण,सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज अब्दुल नजीर भी स्टेट गेस्ट.

➡अयोध्या- प्राण प्रतिष्ठा के बाद शुरू होगी श्रीराम पग यात्रा,अयोध्या से श्रीलंका फिर लौटकर काशी में यात्रा होगी खत्म,2 देश, 10 राज्य के 25 जिलों से होकर निकलेगी यात्रा,श्रीराम पग यात्रा में 15 हजार किमी दूरी तय की जाएगी, श्रीराम पग यात्रा 2 फरवरी से होगी शुरू,45 दिनों तक चलने वाली यात्रा 17 मार्च को पहुंचेगी श्रीलंका, प्रभु राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा

➡बदायूं – सांसद,MLA ने PM आवास योजना की चाबी लाभार्थी को सौंपी- महिला लाभार्थी ने माइक पर ही रिश्वत लेने की बात कही, 30 हजार रुपए रिश्वत लेकर पीएम आवास दिया- महिला,महत्वाकांक्षी योजना को अधिकारी लगा रहे हैं पलीता,MLA राजीव कुमार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने लाभार्थी को चाबी दी.

➡हापुड़ – दबंग दारोगा ने पिज्जा रेस्टोरेंट में दिखाई दबंग, रेस्टोरेंट संचालक, कई युवकों पर दारोगा ने बरसाए थप्पड़,दारोगा ने गाली गलौज कर दी गोली मारने की धमकी,दारोगा की मारपीट करने की वारदात सीसीटीवी में कैद, कोतवाली के केशव नगर चौकी पर तैनात है दारोगा नसीम, हापुड़ एसपी ने दारोगा नसीम को किया सस्पेंड.

➡सहारनपुर – होटल स्वामी को पैसे मांगना पड़ा भारी,खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर युवकों ने पीटा,होटल में खाना खाने के बाद मांगे थे पैसे ,एक दर्जन युवक खाना खाने पहुंचे थे होटल, पिटाई में दो लोग गंभीर रूप से घायल, गंगोह क्षेत्र के गांव लखनौती स्थित मदनी होटल का मामला.

➡बागपत- खेत में काम करने गई तीन सगी बहने हुई लापता,परिजनों ने अपहरण और अनहोनी की जताई आशंका,खेत में जाते हुए लड़कियों का CCTV आया सामने,पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी,बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के लुहारी गांव की घटना.

➡सहारनपुर – बिहारी मजदूरों ने युवक को उतारा मौत के घाट, शाहपुर गाड़ा निवासी युवक को उतारा मौत के घाट, बिहारी मजदूरों से अन्य मजदूरों में हुआ था विवाद, विवाद में बिहारी मजदूरों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या , सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, सहारनपुर के हरियाणा के पानीपत का मामला.

➡देहरादून – राम मंदिर का जश्न अब मदरसों में भी दिखाई देगा,उत्तराखंड के मदरसों में भी चलेगा स्वच्छता अभियान,प्रभु राम के बारे में मदरसा छात्रों को दी जाएगी जानकारी,मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने दी जानकारी, हमारे भी आराध्य हैं प्रभु श्रीराम – मुफ्ती शमून कासमी.

➡दिल्ली -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, देश प्रभु श्रीराम की भक्ति के रंग में सराबोर है- PM, ‘प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लोग भक्ति के रंग में सराबोर’,PM ने सुरेश वाडेकर, आर्या आंबेकर का भजन को नियुक्त किया गया है ।

 

लखनऊ ।विभागीय कार्यों में लापरवाही ,सहित कई गंभीर आरोप पर जनपद सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार बाजपेई को निलंबित कर दिया गया ।
डॉ. नरेंद्र कुमार बाजपेयी को सहारनपुर मंडल के अपर निदेशक कार्यालय से किया संबद्ध किया गया है।
➡️उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर स्वशासीय राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में अयोध्या में तैनात ड्यूटी से लगातार गैर हाजिर चिकित्सक डॉक्टर मेराज अहमद को बर्खास्त किए जाने के निर्देश दिए हैं ।

➡️मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन किया।
ज्ञातहो 11 दिन में मुख्यमंत्री का रामनगरी अयोध्या का तीसरा दौरा है।
अयोध्या, 19 जनवरी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए। संकट मोचन हनुमान के दर्शन कर योगी आदित्यनाथ ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन, आरती व परिक्रमा की। महज तीन बाद रामलला अपने भव्य-दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे। ऐसे में सीएम ने यहां की सभी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

शुक्रवार सुबह रामनगरी पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। 11 दिन के भीतर (9 जनवरी, 14 जनवरी और 19 जनवरी) सीएम का रामनगरी का यह तीसरा दौरा है। मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़ी तैयारियों के संदर्भ में भी जानकारी ली।

रामलला के चरणों में लगाई हाजिरी
हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन-पूजन किए। यहां उन्होंने संतों-महंतों से भी हालचाल जाना। यहां ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़ी जानकारी दी। दर्शन-पूजन के दौरान काबीना व प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, डॉ. अमित सिंह चौहान, रामचंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

 

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: जीएनएम स्कूल के सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजन 

कालाजार प्रभावित गांवों में घर-घर होगी कालाजार के छुपे हुए रोगियों की खोज 

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम: एमडीए अभियान में पेशेंट प्लेटफार्म से जुड़े सदस्यों की अहम भूमिका:

शिक्षा संवाद से बच्चों का होगा सर्वांगिक विकास,अभिभावकों में खुशी

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम: एमडीए अभियान में पेशेंट प्लेटफार्म से जुड़े सदस्यों की अहम भूमिका:

Leave a Reply

error: Content is protected !!