यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर की पूजा अर्चना
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
➡️ गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बाबा गोरखनाथ जी का लिया आशीर्वाद लेकर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर की पूजा अर्चना की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे ।
श्री योगी कल दौरे के दूसरे दिन करेंगे पूजा अर्चना कर साथ ही लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम दूर-दराज से आए पीड़ितों की शिकायत सुनेंगे । इसके पश्चात
सफाई मित्र सम्मान समारोह में सम्मिलित होंगे ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर विश्वविद्यालय जाकर
युवाओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित करेंगे ।
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में दो आईएएस के तबादले ,बी चन्द्रकला को सचिव महिला कल्याण बनाया गया ,अनुराग यादव को सचिव नियोजन बनाया गया ,छुट्टी से लौटे अनुराग यादव को मिली जिम्मेदारी ,सचिव कृषि राजशेखर को अतिरिक्त चार्ज मिला,राजशेखर को सहकारिता विभाग का अतिरिक्त चार्ज मिला ,प्रमुख सचिव सहकारिता बाबूलाल मीना छुट्टी पर गए , बाबूलाल मीना के छुट्टी पर जाने के चलते अतिरिक्त चार्ज मिला ।
➡बदायूं- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, इथेनॉल प्लांट के लिए पीएम मोदी का आभार- सीएम, पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा- सीएम योगी, BJP ही लोगों की आस्था का सम्मान करती है – सीएम, 500 साल बाद रामलला अपने मंदिर में विराजे हैं- सीएम, जौनपुर, सीतापुर, अमेठी, बरेली में प्लांट लगेंगे- सीएम, बहराइच में भी इथेनॉल प्लांट लगाया जाएगा- सीएम, इथेनॉल प्लांट से नौकरी मिलेगी, किसानों को फायदा- सीएम, सरकार अच्छी है तो सब कुछ संभव है – सीएम योगी, अब पराली का संकट दूर होगा – सीएम योगी, किसानों की आमदनी तेजी से बढ़ेगी – सीएम योगी, नए यूपी में समृद्धि भी सुरक्षा भी है- सीएम योगी, नए भारत का नया यूपी दिखाई दे रहा- सीएम योगी, लोगों का जीवन बेहतर बनाने पर काम हो रहा-सीएम.
➡लखनऊ- यूपी में सपा और कांग्रेस में गठबंधन, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 11 लोकसभा सीट, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, कांग्रेस के साथ सौहार्दपूर्ण गठबंधन की शुरुआत- अखिलेश, ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ बढ़ेगा- अखिलेश, ‘इंडिया’ टीम और ‘PDA’ की रणनीति इतिहास बदल देगी.
➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान, इंडिया गठबंधन पूरी तरह समाप्त हो गया- राजभर, गठबंधन के टूटने में अखिलेश यादव का हाथ- राजभर, अखिलेश यादव ने मुझसे पंगा लिया था- ओपी राजभर, मैं अखिलेश यादव को छोड़ने वाला नहीं हूं – राजभर, अखिलेश को राजभर की ताकत का अंदाजा नहीं- राजभर, 29 जनवरी को अलीगढ़ में रैली होगी – ओपी राजभर, अलीगढ़ रैली में लाखों की भीड़ आने वाली है – राजभर.
➡लखनऊ- KGMU वीसी सोनिया नित्यानंद के पिता का निधन, CDRI के डायरेक्टर रहे डॉ नित्यानंद का निधन, 2012 में पद्मश्री अवार्ड से किए गए थे सम्मानित, 29 जनवरी को किया जाएगा अंतिम संस्कार.
➡लखनऊ- बांग्लादेश से यूपी आ रहे नकली नोट तस्कर गिरफ्तार, एटीएस ने वाराणसी से 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, नकली इंडियन करेंसी को दोनों करते थे सप्लाई, दीपक कुमार, दीपक सैनिक 97 हजार नकली नोट के साथ अरेस्ट.
➡लखनऊ- बिजली ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में डकैती की वारदात, असलहों के बल पर 50 लाख से ज्यादा की डकैती, कर्मचारियों को बंधक बनाकर सामान ले गए बदमाश, ट्रक में माल लादकर ले गए असलहाधारी बदमाश, लखनऊ में चिनहट थाना क्षेत्र में डकैती की घटना.
➡लखनऊ- पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को बड़ी जिम्मेदारी,मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी बनाए गए महेंद्र सिंह , BJP ने MP में लोकसभा चुनाव का इंचार्ज बनाया , कई राज्यों में महेंद्र सिंह ने कामयाबी दिलाई थी, अब महेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई.
➡लखनऊ- कांग्रेस का कहना है सीट फाइनल नहीं हुई,अभी सपा से बातचीत चल रही- अजय राय ,अखिलेश के ऐलान पर कांग्रेस में असमंजस , कांग्रेस ने कहा सीटें फाइनल नहीं, बात जारी.
➡बस्ती- डीएम के पहल से बस्ती का गजेटियर किया गया लांच, एक पुस्तक के माध्यम से जान सकेंगे बस्ती का इतिहास,बस्ती जनपद के सभी बिंदुओं को किया गया है प्रस्तुत, ज़िला प्रशासन ने बस्ती की जनता से भी मांगी राय, गजेटियर में संशोधन का आज है आखिरी दिन.
➡कन्नौज- महिला मेटो का ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन,पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन,महिला मेटो ने बीडीओ को 5 सूत्रीय दिया ज्ञापन, बीडीओ ने सभी महिला मेटो से ली जानकारी, समस्या के निस्तारण का दिया आश्वासन,तिर्वा के उमर्दा ब्लॉक परिसर में किया प्रदर्शन.
➡रायबरेली- रायबरेली-प्रयागराज हाइवे के चौड़ीकरण में बड़ा घोटाला, KCPL कंपनी राजस्व को लगा रही करोड़ों का चूना,NHAI विभाग ने KCPL कंपनी को दिया है काम,बिना परमिशन के करवाया जा रहा अवैध खनन,अवैध मिट्टी खनन करवाकर सड़क का चौड़ीकरण ,एडीएम ने नोटिस जारी कर कार्रवाई की कही बात.
➡अयोध्या- श्रीरामलला के लिए हर दिन अलग-अलग डिजाइनर कपड़े, हर दिन के अलग-अलग रंग के अनुसार पोशाक बनाए गए,फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने रामलला की पोशाक बनाई, मनीष त्रिपाठी यूपी के अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले हैं,रामलला मंगलवार को लाल, बुधवार को हरे रंग का पोशाक पहनेंगे, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को हल्का पीला या क्रीम कलर का पोशाक, शनिवार को नीला और रविवार को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनेंगे
➡बरेली- राम मंदिर पर शकील ने की विवादित पोस्ट, पोस्ट हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल,भोजीपुरा थाना क्षेत्र के धौरा टांडा का मामला
➡हाथरस- भगोड़ा घोषित हुआ राइस मिल का मालिक, मजदूर की हत्या के मामले में फरार चल रहा मालिक, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पर की कार्रवाई, मालिक के घर, मिल पर चस्पा हुआ कुर्की का नोटिस, कर्मचारी की हत्या करने का आरोप है मालिक पर, सासनी क्षेत्र के महमूदपुर बरसे राइस मिल का मामला.
➡महोबा – 3 क्रशर फर्मों से 4 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला, 4 करोड़ की धोखाधड़ी का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी सचिन ने क्रशर संचालक से की थी धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से की थी धोखाधड़ी, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, बरामद किए 1 करोड़ रुपए, सिल्वर मिस्ट रिटेल प्रा लि, रेवा शुगर इंडस्ट्रीज प्रा लि का मामला.
➡मिर्जापुर – भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का बयान,अरुण सिंह का बिहार की राजनीति पर बड़ा बयान ,इंतजार कीजिए अच्छा समाचार मिलेगा – अरुण सिंह ,‘बीजेपी सभी लोकसभा की सीट उत्तर प्रदेश में जीतेगी’ , ‘प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में का कल्याण हो रहा’, ‘सभी लोग मोदी जी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं’.
➡देहरादून – सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे पैसिफिक होटल , प्रान्तीय सिविल सेवा संघ का वार्षिक अधिवेशन , वार्षिक अधिवेशन में सीएम ने किया प्रतिभाग, सीएम धामी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, कार्यक्रम में राज्य के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद.
➡दिल्ली- लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने प्रभारी नियुक्त किए, चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की गई, बैजयंत पांडा उत्तर प्रदेश के प्रभारी नियुक्त किए गए, दुष्यंत गौतम उत्तराखंड के प्रभारी नियुक्त किए गए, यूपी के नेताओं को अलग-अलग राज्यों में जिम्मेदारी, लक्ष्मीकांत बाजपेयी झारखंड के चुनाव प्रभारी बनाए गए, राधा मोहन दास अग्रवाल कर्नाटक के चुनाव प्रभारी बने, श्रीकांत शर्मा हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी बने, डॉ महेंद्र सिंह मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी बनाए गए, यूपी के नेताओं को अलग-अलग राज्यों में जिम्मेदारी, सुरेंद्र नागर हरियाणा के सह चुनाव प्रभारी बनाए गए
➡दिल्ली- लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने प्रभारी नियुक्त किए, चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की गई, बैजयंत पांडा उत्तर प्रदेश के प्रभारी नियुक्त किए गए, दुष्यंत गौतम उत्तराखंड के प्रभारी नियुक्त किए गए.
➡दिल्ली- आम आदमी पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का बयान,’आप’ के नीतियों का सामना नहीं कर सकती बीजेपी’,बीजेपी दिल्ली में लगातार चुनाव हार जाती है- कक्कड़, बीजेपी हमारी सरकार गिराना चाहती है-प्रियंका कक्कड़, बीजेपी ने हमारे 7 विधायकों के साथ संपर्क किए- कक्कड़, हमारे 7 विधायकों को 25 करोड़ का ऑफर दिया-कक्कड़,हमारे विधायक ने ऑफर ठुकरा दिया- प्रियंका कक्कड़,बीजेपी हमेशा से कोशिश कर रही है- प्रियंका कक्कड़, ‘इसका जवाब दिल्ली की जनता लोकसभा चुनाव में देगी.’
➡दिल्ली- कांग्रेस नेतृत्व के मुताबिक सूत्रों से हवाले से खबर, सपा की 11 सीटों के फॉर्मूले पर कांग्रेस राजी नहीं-सूत्र,कुछ और सीटों को लेकर चल रही है सपा के साथ बातचीत- सूत्र , अभी कुछ और सीटों को लेकर चल रही है बातचीत- सूत्र.
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पर किया पोस्ट , केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का किया स्वागत-पाठक,आज आवास पर गिरीश यादव साथ में रहे मौजूद ,अनुराग ठाकुर का स्वागत एवं अभिनंदन किया-पाठक , ‘राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश यादव ने किया स्वागत’.
➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, आज हमारी संगठन की दो बड़ी बैठकें हुईं-भूपेंद्र, ‘गांव चलो अभियान’ 4 फरवरी से चलेगा-भूपेंद्र, 4 फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगा अभियान-भूपेंद्र, लोकसभा चुनाव के लिए क्लस्टर बैठकों करेंगे, क्लस्टर बैठकों के माध्यम से कामों को बताएंगे,सरकार के काम को जन जन तक पहुंचाएंगे-भूपेंद्र ,’हमें चुनाव में महान जनता का आशीर्वाद मिलेगा’ , यूपी के चुनाव का प्रभारी नियुक्ति किया गया-भूपेंद्र,आज भाजपा के केंद्रीय नेतृव ने नियुक्त किया है, उनके नेतृव में हम बेहतर काम करेंगे-भूपेंद्र चौधरी,’सपा-कांग्रेस की चुनाव के बाद की स्थित क्या होगी’ ,इनकी दोनों की विचारधारा सब जानते हैं-भूपेंद्र , कांग्रेस और सपा के गठबंधन को लेकर बोले,इनका गठबंधन चुनावी गठबंधन है-भूपेंद्र चौधरी
➡बाराबंकी- सपा राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप फतेहपुर पहुंचे , कौमी एकता सम्मेलन,मुशायरा में पहुंचे अरविंद सिंह गोप, चेयरमैन इरशाद अहमद कमर की ओर से था आयोजन, चेयरमैन इरशाद अहमद कमर के पिता की याद में था कार्यक्रम, स्व. मौलाना सिराज अहमद कमर की याद में था कार्यक्रम, अरविंद सिंह गोप ने चेयरमैन को कार्यक्रम करने पर दी बधाई, आवाम से सपा के हाथों को मजबूत करने की अपील की, फतेहपुर तहसील के नगर पंचायत परिसर में था आयोजन.
➡गोंडा- गोंडा के एक बीएचएमएस डॉक्टर ने किया सुसाइड,सुसाइड से पहले डॉक्टर ने छोड़ा सुसाइड नोट,पत्नी, साले को मौत का जिम्मेदार ठहराया,डॉक्टर से परिवार छुड़वाना चाह रही थी पत्नी, परिवार न छोड़ने पर बार-बार कर रही थी प्रताड़ित, पत्नी से तंग डॉक्टर देवी दयाल ने की आत्महत्या,कोतवाली नगर की आवास विकास का मामला.
➡प्रयागराज- माघ मेला में पिंक बूथ का हुआ उद्घाटन,परेड थाना के परेड में पिंक बूथ की हुई स्थापना,महिला अपराध को रोकने के लिए खुला पिंक बूथ, LKG की दिशा ने पिंक बूथ का किया उद्घाटन,CP,DIG माघ मेला,तीनो डीसीपी रहे मौजूद,14 जनवरी से माघ मेले की हुई है शुरुआत,24 फरवरी तक चलेगा माघ मेला.
➡गोरखपुर- CM योगी ने बाबा गोरखनाथ जी का लिया आशीर्वाद,ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर की पूजा अर्चना, CM योगी रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे, सीएम कल दौरे के दूसरे दिन करेंगे पूजा अर्चना, CM योगी साथ ही लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, सफाई मित्र सम्मान समारोह में होंगे सम्मिलित,CM योगी जाएंगे गोरखपुर विश्वविद्यालय, युवाओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित करेंगे.
➡बाराबंकी – तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा में हुई टक्कर, भीषण टक्कर से 8 लोगों की हालत गंभीर,घायलों को सीएचसी रामनगर में कराया भर्ती , रामनगर के महादेव चौकी के पास की घटना
➡देहरादून- मुख्यमंत्री धामी से मिला किसानों का दल , सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक रहे मौजूद ,पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद रहे मौजूद ,हरिद्वार के किसानों के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की ,गन्ना मूल्य में वृद्धि करने पर आभार व्यक्त किया , सीएम आवास पर किसानों के दल ने की मुलाकात , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास’ , ‘कृषि, बागवानी के क्षेत्र में योजनाएं चलाई जा रही हैं’, ‘किसानों की आय दुगुनी करने की दिशा में काम जारी’, ‘राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं’.
➡हरिद्वार- गुटखा व्यापारी के गोदाम पर राज्य कर विभाग का छापा, हरिद्वार में टैक्स चोरी कर व्यापार कर रहा था व्यापारी,ज्वालापुर क्षेत्र के आर्य नगर चौक के पास है गोदाम ,गैलेक्सी इंटरप्राइजेज के गोदाम पर की गई छापेमारी ,अधिकारियों ने दिलबाग गुटखे के 80 कट्टे जब्त किये, फर्म मालिक सामान से जुड़े दस्तावेज नहीं दिखा पाए.
यह भी पढ़े
राइजअप कम्युनिटी फाउंडेशन का सम्मान समारोह आयोजित
मध्य विद्यालय सिपारा में मनाया गया गणतंत्र दिवस
सीवान में आयोजित होगा विद्या भारती विद्यालयों का प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन
सिधवलिया की खबरें : सिधवलिया प्रखंड में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया