यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें : 500 वर्षों की प्रतीक्षा के पश्चात प्रभु श्रीराम का आगमन हो रहा है : सीएम योगी आदित्यनाथ
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
➡️लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के पश्चात प्रभु श्रीराम का आगमन हो रहा है। हर रामभक्त अपने आराध्य का अभिनन्दन करने को उत्सुक है। पूरे सप्ताह तक हर गांव-नगर, धार्मिक, पर्यटन, तीर्थ स्थलों, सार्वजनिक स्थलों पर सफाई का अभियान चलाया जाए। इस अभियान से शिक्षकों, विद्यार्थियों, मंगल दल, सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़कर अयोध्या समेत पूरे प्रदेश को स्वच्छ रखा जाए।
मुख्यमंत्री आज जनपद अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर झाड़ू लगाकर स्वच्छ तीर्थ महाअभियान का शुभारम्भ करने के पश्चात अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक देव मन्दिर, चिकित्सालय, विद्यालय, सड़क, गली, सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए जनजागरूकता बढ़ायी जाए।
मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या को स्वच्छतम नगरी बनाने और यहां के सभी धार्मिक, पर्यटन, तीर्थ स्थलों, सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता का संदेश देते हुए प्रदेशवासियों से श्रीरामलला के आगमन के अवसर पर प्रदेश को साफ-सुथरा बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगर निगम के स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह, सांसद श्री लल्लू सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव श्री चंपत राय तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
➡लखनऊ- माघ मेले को लेकर परिवहन निगम की तैयारी,माघ मेला में अतिरिक्त बसों का संचालन-दयाशंकर,स्नानार्थियों,श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सेवा-दयाशंकर,मुख्य स्नान पर्वों पर बसों का संचालन होगा-दयाशंकर,’7 फरवरी से 15 फरवरी तक 1000 अतिरिक्त बसें’,’इसमें परिवहन निगम की 200 रिजर्व बसें भी शामिल’,’अयोध्या के लिए 80 बसों की अतिरिक्त व्यवस्था हुई’,गोरखपुर क्षेत्र से 380, आजमगढ़ क्षेत्र से 360 बसें,वाराणसी क्षेत्र से 300,अयोध्या क्षेत्र से 220 बसें,चित्रकूटधाम से 230, झांसी क्षेत्र से 50,कानपुर से 260,लखनऊ से 300, प्रयागराज से 550 बसों का संचालन.
➡लखनऊ- लकड़ी कटान की जांच को पहुंचे 2 वन दरोगा पर हमला,वन दरोगा अर्जुन सिंह, मुकद्दर अली पर जानलेवा हमला,परमिट से अधिक लकड़ी काटान की जांच करने पहुंचे थे,लकड़ कट्टों ने किया हमला, कैश लूटकर हुए फरार,वन दरोगा ने 20 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दी तहरीर,वन दरोगा पर हमला करने वालों की पुलिस कर रही तलाश,माल थाना क्षेत्र के मांझी गांव में हुआ जानलेवा हमला.
➡गोरखपुर- गोरखनाथ मंदिर में भव्य मेले का हुआ शुभारंभ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ,खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,फूलों से सजाया गया है मंदिर का द्वार,पूरा परिसर,भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए,कल सुबह 4 बजे खिचड़ी चढ़ाएंगे सीएम योगी.
➡अयोध्या- राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास का बयान,राम मंदिर बनना सौभाग्य की बात है-सत्येंद्र दास,अयोध्या में विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी-सत्येंद्रदास,राम मंदिर बनने का श्रेय PM,CM को जाता है-सत्येंद्र,’विपक्ष निमंत्रण पत्र पर सिर्फ राजनीति कर रहा है’,स्वामी प्रसाद से साधु संत नाराज़ है- सत्येंद्र दास.
➡उन्नाव- उन्नाव में युवक की हत्या से मचा हड़कंप,हिस्ट्रीशीटर काले खां पर हत्या का आरोप,SP,ASP,ADM,SDM पुलिस फोर्स के साथ मौजूद,भारी पुलिस बल के साथ गंगाघाट में मौजूद,आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित-SP,गंगाघाट कोतवाली के गोताखोर मोहल्ले की घटना.
➡हमीरपुर- कक्षा 5 में पढ़ने वाले बालक के सपने में आए श्री राम,भगवान श्री राम सपने में बोले राम मंदिर का मॉडल बनाओ,बालक ने तख्ती,फेविकोल से बना डाला मंदिर का मॉडल,बालक के बनाये गये मंदिर का मॉडल राम मंदिर जैसा,बालक आदर्श शर्मा ने 3 महीने में बनाया मंदिर का मॉडल,आदर्श शर्मा सदर के रेमेडी मोहल्ले का है रहने वाला.
➡सुल्तानपुर- लोहड़ी कार्यक्रम के दौरान बड़ी लापरवाही उजागर,लोहड़ी कार्यक्रम की शोभायात्रा के दौरान हमला,नृत्य कर रहे कलाकार ने युवक पर किया हमला,मामूली बात पर उग्र हुआ कलाकार,किया हमला,सोशल मीडिया पर हमला करते वीडियो वायरल,शोभायात्रा के दौरान पुलिस की उदासीनता उजागर,नगर कोतवाली के दरियापुर तिराहे का मामला.
➡बदायूं- पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,डकैती की योजना बनाते समय किया गिरफ्तार,ट्रैक्टर सवार 6 लोग डकैती की योजना बना रहे थे,तीन शातिर चोर मौका देखकर हुए फरार,पुलिस ने ट्रैक्टर को कागज न होने पर किया सीज,रजलामई से घर के बाहर खड़ी ट्रॉली को किया था चोरी,मुजरिया में कबाड़ी को चोरी की ट्रॉली को बेचा था,ट्रॉली खरीदने वाले कबाड़ी को भी किया गिरफ्तार,बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र का मामला.
➡फर्रुखाबाद- कोहरे में पीआरवी सिपाही जेसीबी से टकराकर घायल,पीआरवी सिपाही अपनी बाइक से जा रहा था अपने घर,कोहरे में सामने से आई जेसीबी नहीं दी दिखाई,सिपाही कंम्पिल क्षेत्र की पीआरवी ड्यूटी में में हैं तैनात,घायल अवस्था में सिपाही को सीएचसी में कराया भर्ती,हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लोहिया किया रेफर,फर्रूखाबाद के कंम्पिल थाना क्षेत्र का मामला.
➡महराजगंज- खिचड़ी मेले को लेकर दुल्हन की तरह सजा चौक मंदिर,मेले के पहले चौक मंदिर की पहली तस्वीरें आई सामने,खिचड़ी के दिन भक्तों की लगती हैं भारी भीड़,मकर संक्रांति के मेले के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम,नेपाल के साथ साथ दूर दराज से आते हैं भक्त,सेल्फी प्वॉइंट,फूलों से सजा मंदिर आकर्षण का बना केंद्र.
➡मुरादाबाद- दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग का मामला,पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे किये दर्ज,एक पक्ष से 9 नामजद लोगों पर मुकदमा,5 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज़ हुआ मुकदमा,जानलेवा हमला समेत गंभीर धाराओं में केस,फायरिंग और मारपीट का वीडियो था वायरल,कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर में हुआ था बवाल.
➡सिद्धार्थनगर- डुमरियागंज,पथरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,नकली तंबाकू बनाने की फैक्ट्री का किया खुलासा,लगभग 27 लाख की नकली 118 बोरी तंबाकू बरामद,तैयार पैकिंग 15 बोरी,1 इलेक्ट्रॉनिक वजन काटा,1 पैकिंग मशीन लेबर रोल नकली रैपर बरामद,9 बंडल चार पहिया वाहन किया बरामद,पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार.
➡अम्बेडकरनगर- संदिग्ध हालत में गायब हुए मासूम का मिला शव,घर के पास तालाब से मासूम सालार का मिला शव,काफी तलाश के बाद तालाब में मिला मासूम का शव,दो दिन पूर्व खेलते समय गायब हो गया था मासूम,जहांगीरगंज क्षेत्र के नेवारी दुराजपुर गांव की घटना.
➡मेरठ- CDA ऑफिसर अंकित पंवार की संदिग्ध हालत में मिली लाश, CDA कर्मी देहरादून से मेरठ में ट्रेनिंग के लिए आए थे, 8 जनवरी से 19 जनवरी तक ट्रेनिंग हो रही , ट्रेनिंग में देशभर से सीडीए अफसर आए हैं, हॉस्टल से लगभग 15 किमी दूर अंकित की लाश मिली , CCTV खंगाल मौत के कारण पता करने में जुटी पुलिस, शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को किया सूचित, कंकरखेड़ा के खड़ौली कलाम रेस्टोरेंट के सामने शव मिला.
➡रायबरेली- पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय का बयान, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बयान, राम का बुलावा आया तो अवश्य जाउंगा- मनोज, पहले भी अयोध्या जाने का सौभाग्य मिला है- मनोज, 22 जनवरी को अयोध्या न आने का मिला है पत्र- मनोज, आप सबको भी अयोध्या न जाने का मिला होगा पत्र- मनोज, मैं राम को मानता हूं और मानता रहूंगा- मनोज, मैं हिन्दू हूँ, मैं सनातनी हूँ मुझे गर्व है- मनोज, समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का करती है सम्मान- मनोज.
➡नोएडा – रिटायर एयर कमांडर के घर में लगी भीषण आग, रिटायर कमांडर, उनकी पत्नी का किया गया रेस्क्यू, आग में पूरा घर जलकर राख में तब्दील, दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता, सेक्टर 20 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 25 की घटना.
➡मुज़फ्फरनगर – छात्रों के दो पक्ष में जमकर हुई मारपीट, मारपीट के दौरान फायरिंग, चले पत्थर, कॉलेज में मारपीट का वीडियो वायरल, छात्रों में जमकर चले लात-घूंसे और बेल्ट, SD मैनेजमेंट कॉलेज में छात्रों में मारपीट, पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी, नई मंडी थाने के SD कॉलेज का मामला.
➡बिजनौर- पुलिस की कस्टडी से चोर के फरार होने का मामला, 7 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, मेडिकल के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागा था चोर, एसपी ने किया था इंस्पेक्टर सहित 3 को लाइन हाजिर, पुलिस की कई टीमें कर रहीं फरार चोर की तालाश, थाना अफजलगढ़ का मामला.
➡मेरठ- भक्त बनकर मंदिर से मूर्ति चुराने वाला गिरफ्तार, आईजी ऑफिस के पास मंदिर से की थी मूर्ति चोरी, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोर तक पहुंची, 24 घंटे में चोर को पकड़कर मूर्ति की गई बरामद, सिविल लाइन के बगलामुखी मंदिर में हुई थी चोरी.
➡हापुड़ – पुलिस ने मोबाइल लूट गैंग का पर्दाफाश किया, पुलिस ने गैंग के दो शातिर लुटेरे को किया अरेस्ट , 5 लाख रुपए के 15 मोबाइल, 2 बाइक की बरामद, हाईवे सहित अन्य स्थानों से देते थे घटना को अंजाम, थाना बाबूगढ़ पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡मुंबई- अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी ने एक्स पर किया पोस्ट , आमिर की यह भावुक कर देने वाली कहानी अद्भुत है-अडानी , हम आपकी हिम्मत और जज्बे को प्रणाम करते हैं-अडानी, अडानी ग्रुप आपका हर संभव सहयोग करेगा-गौतम अडानी, आपका संघर्ष, हम सबके लिए प्रेरणा है-गौतम अडानी.
यह भी पढ़े
मशरक के विवाहित महिला को दहेज़ में चार चक्का कार को लेकर घर से निकाला, प्राथमिकी दर्ज
कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय की प्रथम पूण्यतिथ पर उनके प्रतिमा का हुआ अनावरण
जे आर कान्वेंट दोन में विज्ञान मेला का आयोजन
सड़क दुर्घटना में रघुनाथपुर के घायल राकेश पांडेय का पटना में ईलाज के दौरान हुई मौत