Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
उतर प्रदेश के अब तक के प्रमुख  समाचार  - श्रीनारद मीडिया

उतर प्रदेश के अब तक के प्रमुख  समाचार 

उतर प्रदेश के अब तक के प्रमुख  समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंंह ,  (यूपी डेस्‍क): ,

 

➡️लखनऊ- ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा की बहुत बड़ी कार्रवाई,मंत्री ने 12 डायरेक्टरों के चयन को रद्द किया,बिजली विभाग में 12 निदेशकों की नियुक्ति प्रक्रिया रद्द की गई,UPPCL चेयमैन एम देवराज का फैसला मंत्री ने पलटा,देवराज ने अपने चहेतों को विभाग में निदेशक बनवा दिया था,बिजली मंत्री अरविंद शर्मा के निर्णय से विभाग में हड़कंप,मंत्री ने निदेशक चयन में भ्रष्टाचार की सीएम को जानकारी दी थी,CM के निर्देश के बाद सभी डायरेक्टरों की नियुक्ति रद्द की गई.

➡️लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्या- राजू दास के बीच विवाद का मामला,कोर्ट ने धारा 156 (3) परिवाद के रूप में मुकदमा दर्ज किया,राजू दास और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया,स्वामी प्रसाद मौर्या के अधिवक्ता दीपक यादव का बयान,”ताड़ना” शब्द को लेकर आपत्ति जताई थी- अधिवक्ता,’राजू दास ने सिर कलम करने पर इनाम की घोषणा की थी’,’एक कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमला हुआ था’,’स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुहार लगाई मगर FIR दर्ज नहीं हुई’,’मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है’,’राजू दास समेत कई अन्य पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश’.

➡️लखनऊ- राहुल गांधी के समर्थन में अखिलेश यादव का ट्वीट,भाजपा विपक्ष की ताक़त से डर गयी- अखिलेश,’विपक्ष को नगण्य मुकदमों में फंसा रही भाजपा’,’भाजपा पर न जाने कितने मानहानि के मुक़दमे होने चाहिए’,’देश की मानहानि,जनता की मानहानि का केस होना चाहिए’ ,’सौहार्द की मानहानि,संविधान की मानहानि का केस होना चाहिए’,’अर्थव्यवस्था की मानहानि का भी भाजपा पर केस होना चाहिए’.

➡️लखनऊ- पूर्व राज्यसभा सांसद राम नारायण साहू का बयान,मोदी की लोकप्रियता से कांग्रेस को दिक़्क़त- साहू,राहुल गांधी को टिप्पणियों से बचना चाहिए-साहू,पीएम मोदी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं- पूर्व सांसद,राहुल गांधी को उनका सम्मान करना चाहिए-साहू,’राहुल गांधी को पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए’.

➡️लखनऊ- राहुल गांधी की सजा के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन,लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बड़ा प्रदर्शन,काली पट्टी बांधकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,कांग्रेस ने सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया,पुलिस-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में तीखी नोकझोंक,कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की,कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने ईको गार्डन भेजा.

➡️लखनऊ- जल्द मिलेगा 2505 नए स्वास्थ्य केंद्रों का तोहफा,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी जानकारी,केंद्रों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश,रोगियों को घर के नजदीक मिलेगा उपचार-पाठक,इन स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी का संचालन होगा,’पैथोलॉजी,रेडियोलॉजी की आवश्यक जांच की सुविधा होगी’.

➡️लखनऊ- एसई मुकेश गर्ग पर MVVNL के एमडी मेहरबान,मुकेश गर्ग का मध्यांचल मुख्यालय के 3 पदों पर कब्जा,मुकेश गर्ग के पास एसई(MM) के साथ क्वालिटी इंस्पेक्शन का काम,एसई वर्कशॉप के पद पर भी कार्यरत हैं मुकेश गर्ग,मुकेश गर्ग को मटेरियल खरीद के साथ इंस्पेक्शन का भी काम,एमडी के करीबी होने से मुकेश गर्ग का मुख्यालय पर दबदबा.

➡️लखनऊ- फर्जी वेबसाइट के जरिए जलसाजों ने की ठगी,रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर की गई ठागी,ऑन लाइन फार्म भरवाने का झांसा देकर ठगी,आरोपी जालसाज को किया गया गिरफ्तार,मदेयगंज और साइबर सेल ने किया गिरफ्तार,फर्जी डाक्यूमेंट्स,लैपटॉप, मोबाइल आधार कार्ड बरामद.

➡️लखनऊ- कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का बयान.GIS में 33.50 लाख करोड़ के MoU साइन हुए-नंदी,’जिन विभागों के GO जारी होने हैं उनके साथ बैठक थी’,31 मार्च तक जीओ जारी करने को कहा है- नंदी,’उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश की ओर ले जाया जा रहा’,निवेश को धरातल पर उतारने का काम जारी- नंदी.

➡️लखनऊ- यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए लागतार प्रयास जारी,प्रतिबंधित रूट पर दौड़ रहे ई-रिक्शा, नहीं मान रहे निर्देश,लखनऊ के 10 मार्गों पर ई-रिक्शा के संचालन पर रोक है,बढ़ते हुए ट्रैफिक को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था,प्रतिबंधित मार्गों पर ई-रिक्शा चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

➡️लखनऊ- अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को लिखा गया पत्र,यूपी अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने लिखा पत्र,सरदार परविंदर सिंह ने जत्थेदार को लिखा पत्र,इंग्लैंड,अमेरिका में प्रदर्शन में सिखों के शामिल होने का मामला,कतिपय सिखों के शामिल होने पर जताया कड़ा विरोध,प्रदर्शनों में शामिल व्यक्तियों का बहिष्कार करने की मांग,सिखों ने अपने खून से सींचा भारत देश को- परविंदर,राष्ट्रवाद विरोधी प्रदर्शनों पर रोक लगनी चाहिए-परविंदर.

➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्या हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर,शूटर अरमान के साथ आया शाइस्ता परवीन का विडियो,माफिया अतीक की पत्नी के साथ दिखा 5 लाख का इनामी,शाइस्ता परवीन के साथ दिखा इनामी शूटर अरमान,वीडियो में शाइस्ता डोर टू डोर प्रचार में जुटी दिखाई दे रही,शूटर अरमान अतीक की पत्नी को कवर करते दिखाई दे रहा,हत्याकांड से कुछ दिनों पहले का बताया जा रहा वीडियो.

➡️गोरखपुर- खोराबार और स्वाट पुलिस को सफलता,यूट्यूब चैनल की टीम द्वारा डकैती का मामला,चैनल बनाने और स्टूडियो बनाने के लिए की थी डकैती,पुलिस ने 5 डकैतों को किया गया गिरफ्तार,रिवाल्वर, 2 तमंचा कारतूस, भारी मात्रा में सामान बरामद,SSP ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया,खोराबार क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी.

➡️गाजियाबाद- बलवा, आगजनी मामले में बीजेपी विधायक केस में बरी,लोनी के बीजेपी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर केस से बरी,एडीजे 7 कोर्ट ने 13 साल पुराने मामले में सुनाया फैसला,2010 में गोकशी की सूचना पर था आरोप तोड़फोड़ का आरोप,पुस्ता रोड पर आगजनी और तोड़फोड़ का था आरोप,सुनवाई के बाद विधायक समेत अन्य आरोपित बरी.

➡️एटा- पूर्ति विभाग की बड़ी लापरवाही  आई सामने,पूर्ति विभाग ने 400 लाभार्थियों के राशन कार्ड काटे,राशन कार्ड कटने से लाभार्थियों में भारी आक्रोश,लाभार्थियों ने जलेसर तहसील पर धरना प्रदर्शन किया,जलेसर कस्बे के 400 लाभार्थियों के काट दिए गए नाम,लाभार्थियों ने एसडीएम जलेसर को दिया ज्ञापन.

➡️जालौन- जालौन पहुंचे कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी,हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम में पहुंचे बृजलाल खाबरी,विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता,विपक्ष पर हमलावर हुए प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी,राहुल गांधी 2 साल की सजा पर बोले बृजलाल खाबरी,बीजेपी पार्टी विपक्ष को तोड़ने का काम कर रही-खाबरी,हर तरीके से कांग्रेस को डैमेज करने का काम हो रहा-खाबरी,कांग्रेस पार्टी हार नहीं मानेगी संघर्ष जारी रहेगा -खाबरी,बीजेपी राहुल गांधी से डरी हुई है- बृजलाल खाबरी,उरई में आयोजित हुआ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान.

➡️चित्रकूट- जिला प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप का बयान,राहुल गांधी को दो साल की सजा पर बोले प्रभारी मंत्री,राहुल गांधी सजा के योग्य और लायक है- मंत्री नरेंद्र कश्यप,कांग्रेस को कर्मो की सजा कोर्ट भी देगी- नरेंद्र कश्यप,देश मोदी और योगी युग को पसंद करेगा- नरेंद्र कश्यप,रामायण पाठ के विपक्ष के विरोध करने वाले पर बोले,लोकसभा चुनाव में 80 की 80 सीट जीतकर जवाब देंगे- कश्यप,उमेश पाल हत्याकांड के दो अपराधियो को मार गिराया- कश्यप,एक भी अपराधी जेल के सलाखों से नहीं बचेंगे- नरेंद्र कश्यप,जो अपराधी छेड़ने का काम करेगा वह बचेगा नहीं- नरेंद्र कश्यप,मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.

➡️मेरठ- बिग बाइट के मालिक के खिलाफ बिजली का नोटिस,बिजली विभाग ने प्रदीप बंसल से मांगा बकाया भुगतान,42 लाख रूपए का नोटिस प्रदीप बंसल को किया जारी,तहसील प्रशासन को बिजली विभाग ने भेजी आरसी,तहसील के जरिये अब प्रदीप बंसल से की जायेगी वसूली,मेरठ के बड़े उद्यमियों में शुमार है बिग बाइट के मालिक.

➡️बलिया- कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद एनकाउंटर पर बड़ा बयान,कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल,अपराधियों को सजा देने के लिए कोर्ट है -संजय निषाद,’हमें भी लग रहा डर,सरकार ने हमें Y श्रेणी की सुरक्षा दी’,हमारी वजह से जिनके के वोट कम हुए हैं उनसे डर-संजय,राजभर चाहे तो हमारी पार्टी में शामिल हो सकते है-संजय,राजभर के कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हो रहे हैं-संजय निषाद.

➡️बांदा- पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने लगाई फांसी ,रस्सी से गला कसकर की पत्नी की हत्या,कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दोनों साथ रहने को हुए थे तैयार,पति पत्नी और बच्चों से मिलने आया था ससुराल,पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर हुआ विवाद,विवाद से आक्रोशित पति ने की पत्नी की हत्या,कमासिन थाना अंतर्गत मुसिवा गांव का मामला.

➡️हरदोई- पढ़ाई की जगह बच्चों से उठवाई जा रही ईंटें,प्रधान, प्रधानाचार्य की मिलीभगत से हो खिलवाड़,पुरानी ईंटों से हो रहा विद्यालय की बाउंड्री का निर्माण,ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल,प्रधानाचार्य, प्रधान के बीच हो रहा धन का बंदरबांट,पिहानी के भरौना प्राथमिक विद्यालय का मामला.

➡️अयोध्या- सीएम योगी के सपनों को पंख देने के लिए कवायद शुरू,अयोध्या को सोलर सिटी बनाने की प्रक्रिया,दिल्ली की वसुधा फाउंडेशन ने लगाया कैंप, यूपी नेडा के सहयोग से लगाया कैंप,वसुधा फाउंडेशन ने यूपी नेडा के साथ किया एमओयू, सोलर लगाने के लिए कर रहे लोगों को जागरूक,सीएम योगी ने लोगों को सोलर लगाने का दिया था सुझाव.

➡️मेरठ- याकूब एंड फैमिली की संपत्तियों पर कानूनी शिकंजा,याकूब की पत्नी की करोड़ों की संपत्ति कुर्क,याकूब की पत्नी संजीदा बेगम के खेत कुर्क,लगभग 9 करोड़ की संपत्ति की गई कुर्क,31 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति चिन्हित,बाकी संपत्ति पर पुलिस जल्द करेगी कुर्की की कार्रवाई,याकूब कुरैशी गैंगस्टर एक्ट में दो बेटे जमानत पर बाहर,थाना खरखौदा क्षेत्र के शाकरपुर में कुर्की अभियान.

➡️वाराणसी- बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने किया भजन कीर्तन,पीएम मोदी के आगमन से पहले कार्यकर्ताओं ने किया भजन,पीएम मोदी को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे वाराणसी,पीएम के आगमन से पहले काशी में स्वागत की भव्य तैयारी,नवरात्र के पर्व पर पीएम मोदी काशीवासियों को देंगे बड़ी सौगात,पीएम मोदी के आगमन को लेकर काशीवासियों में खासा उत्साह,पीएम काशीवासियों को 1780 करोड़ रुपए का देंगे सौगात,पीएम के आगमन को लेकर काशीवासियों में उत्साह का माहौल.

➡️वाराणसी- वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा कल,सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल करेंगे अगवानी,कार्यक्रम स्थल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं की हुई बैठक,पीएम के स्वागत की तैयारियों को बीजेपी नेताओं को दी जिम्मेदारी,संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में होना है प्रधानमंत्री की जनसभा,जनसभा स्थल पर करीब 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था,कल 5 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की प्रधानमंत्री देंगे सौगात,पीएम 1780 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण.

➡️मेरठ- जर्जर मकान का छज्जा भरभरा कर गिरा,मलबे के नीचे 5 लोग दबे एक बच्चे की मौत,नीचे खेलते हुए बच्चों पर गिरा छज्जा,लोगों ने 3 बच्चों सहित 5 लोगों को मलबे से निकाला,सभी घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौजूद,थाना कोतवाली के गुदरी बाजार का मामला.

➡️आजमगढ़- एसडीएम सगड़ी का भूमाफिया पर बड़ा एक्शन,करोड़ों की बेशकीमती भूमि का फर्जीवाड़ा किया उजागर,सरकारी भूमि का पूर्व अधिकारियों ने किया एक्सचेंज,बदले में बिना रास्ते की बेकार जमीन दी थी,SDM ने करोड़ों की जमीन का एक्सचेंज किया निरस्त,सगड़ी तहसील के बैजाबारी का मामला.

➡️बस्ती- वृद्ध की तालाब में तैरती मिली लाश,दवा लेने निकले गए वृद्ध की हत्या की आशंका,ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव निकलवाया बाहर,मृतक भागीरथी ग्राम तेंदुआ थाना वाल्टरगंज का निवासी,वाल्टरगंज पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा,वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पंचदेवरी तालाब की पूरी घटना.

➡️आगरा- डायमंड हिल अपार्टमेंट में लगी आग,ताजनगरी फेस-2 स्थिति है अपार्टमेंट,आग में जलकर लाखों का सामान हुआ खाक,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू,बिल्डिंग में नहीं था फायर सेफ्टी के इंतजाम,थाना ताजगंज क्षेत्र का मामला.

➡️अम्बेडकरनगर- अंबेडकरनगर को मिला प्रदेश में पहला स्थान,विकास कार्यों में जिले को प्रदेश में पहला स्थान,39 कार्यक्रमों में से 35 कार्यक्रमों में पहला स्थान,जिले को 58 कार्यक्रमों में मिली A रैंकिंग,जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को दिया श्रेय.

➡️बस्ती- गुजरात में गई बस्ती के युवक की जान,मारुति कंपनी में इंजीनियर के पद पर तैनात था युवक,गुजरात में मार्केट से सब्जी लेकर घर जाते समयहादसा,युवक की बाइक को सामने से आ रही ट्रक ने मारी टक्कर,परशुरामपुर के अहिरौली का रहने वाला था युवक.

➡️फर्रुखाबाद- जिला जेल में 253 बंदियों ने रखा नवरात्र का व्रत,मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर बंदियो ने की पूजा,बंदियों के साथ जेल प्रशासन ने की पूजा अर्चना,जेल में बंद करीब 60 मुस्लिम बंदियों ने रखा रोजा, फतेहगढ़ की जिला जेल का मामला.

➡️उन्नाव- अवैध असलहे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,अभियुक्त के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद,मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी के बाद भेजा जेल,अभियुक्त पर पहले से दर्ज हैं दो मुकदमे,असोहा थाना पुलिस को मिली सफलता.

➡️चित्रकूट- अवैध तरीके से कुएं के ठेकेदार कर रहे विस्फोट,रानीपुर वन्य जीव को टाइगर रिजर्व की घोषणा के बाद भी विस्फोट,जंगल के जीव सहित गांव के ग्रामीण हो रहे भयभीत,एसडीएम ने पत्र लिखकर जांच कर कार्रवाई की बात कही .

➡️देहरादून- ‘ई-संवाद यात्रा उत्तराखण्ड’ वाहन को किया गया रवाना,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया फ्लैग ऑफ,मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सीएम धामी ने किया फ्लैग ऑफ,‘ मुख्य सेवक आपके द्वार’ अन्तर्गत ‘ई-संवाद यात्रा’.

➡️चमोली- नवर्निमित राजकीय महिला बेस अस्पताल का लोकार्पण,स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने लोकार्पण किया,चमोली के सिमली में महिला अस्पताल का लोकार्पण किया,चमोली में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो रही है- धन सिंह रावत,पूरे प्रदेश में 864 एएनएम की नियुक्ति की गई है-रावत,’300 से ज्यादा डॉक्टरो की नियुक्ति 30 मार्च तक हो जाएगी’.

➡️दिल्ली- केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का बयान,राहुल गांधी की मानसिक स्थिति समझ से परे-मंत्री,राहुल गांधी को मेडिकल कराने की आवश्यकता-मंत्री,’कोर्ट के निर्णय से राहुल गांधी को सीख लेना चाहिए’,कुछ भी गलत नहीं बोलना चाहिए- मंत्री अजय भट्ट,उत्तराखंड सरकार के एक साल पर बोले अजय भट्ट,उत्तराखंड में सरकार ने बेहतर कार्य किया है- भट्ट,’सड़क से लेकर अस्पताल तक बेहतर सुविधाएं की’,’महंगाई दुनिया भर में बढ़ रही, हमने काबू में रखा’,’2024 में 2014 और 2019 से भी बड़ी जीत होगी’.

➡️दिल्ली- बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता का बयान,’राहुल गांधी मामले में कोर्ट के फैसले का सम्मान’,’राहुल ने एक समाज का अपमान करने का काम किया’,राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए- संगम लाल,केजरीवाल अपने गिरेवां में झांक कर देखें- सांसद,एक चोर दूसरे चोर का समर्थन कर रहा है-सांसद.

➡️दिल्ली- इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी,कार्यकर्ताओं ने राहुल का स्वागत किया,कोर्ट से सजा मिलने के बाद एयरपोर्ट पहुंचे राहुल,राहुल गांधी कुछ देर पहले एयरपोर्ट पर पहुंचे थे.

यह भी पढ़े

गमहरिया में शहीदे आजम भगत सिंह,राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत दिवस सह सम्मान समारोह आयोजित

राज्यपाल पहुंचे पटना के महावीर मंदिर, कि जनता के लिए मंगल कामना

टीबी मुक्त पंचायत अभियान को लेकर सीएचओ को किया गया प्रशिक्षित

डॉ0 राम मनोहर लोहिया स्वतंत्रता सेनानी प्रखर समाजवादी राजनीतिज्ञ थे : अल्ताफ आलम राजू

परसा सीएचसी के हेल्थ मैनेजर को घूस लेते निगरानी की टीम ने दबोचा

Leave a Reply

error: Content is protected !!