प्रमुख खबरें ः 24 घंटे के अंदर पुलिस ने पिस्टल किया बरामद
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
गोपालगंज – सदर सीओ का पिस्टल चोरी होने का मामला। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने पिस्टल किया बरामद। मुख्य अभियुक्त प्रिंस यादव फरार। सिवान के मैरवा के विजयीपुर मोड स्थित अभियुक्त के घर से पिस्टल हुआ बरामद। फरार अभियुक्त के गिरफ़्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी। कल सदर सीओ के हजियापुर स्थित आवास पर मैकेनिक बनकर पहुंचे बदमाश पिस्टल लेकर हुआ था फरार।
पटना में पांच लाख के जेवरात 30 हजार कैश की लूट
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
दिनदहाड़े हुई डकैती की।घटना से पटना पुलिस के कार्यशैली पर उठा सवाल
पत्रकार नगर थानाक्षेत्र के राजमणि ज्वेलर्स में हथियार के बल पर लूट
पांच की संख्या में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।
मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी एसपी जितेंद्र कुमार,
एएसपी संदीप सिंह, पत्रकार नगर थाना की पुलिस भी पहुंच कर जांच कर रही है।
जितेंद्र कुमार सिटी एसपी ने पांच लाख डकैती की करते हुए कहा कि जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे।
बिहार के सीमांचल इलाके में घुसपैठियाँ का मुद्दा गरमाने लगा
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
माननीय हाई कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर बिहार के सीमांचल इलाके में घुसपैठियाँ का मुद्दा गरमाने लगा है । बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा है कि सच्चाई है कि सीमांचल इलाके में घुसपैठियाँ आ रहे हैं वहाँ के लोगो से मुझे जानकारी मिली है । और अपने प्रमंडलीय बैठक के दौरान लोगों ने मुझे बताया कि जहाँ पर एक समुदाय की जनसंख्या अधिक है उनके द्वारा बाहर के लोगो को गैरकानूनी तरीके से पैसे की लालच में जमीन को बेचवाया जाता है । इससे समाज में कृतियां पैदा होगी और देश को खतरा होगा । रामसूरत राय ने कहा कि जो भू दान की जमीन हो या मठ की जमीन हो उन जमीनों पर दलालों की नज़र है । जिसकी फर्जी कागज़ बना कर घुसपैठियों को दी जाती है । जिसमें हॉल बनाकर गलत इस्तेमाल में लाया जाता है । उन्होंने कहा कि हमारे विभाग सक्रिय है इस मामले को लेकर । जितने भी मठ और मंदिर मस्जिद का जमीन है उसका ऑनलाइन किया जा रहा है । बिहार में जितने भी ऐसे जमीन है उनका नापी एटीएस मशीन से हो रहा है । उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इसका निपटारा हो जाएगा । उन्होंने कहा कि इसके बाद घुसपैठी पकड़ में आएंगे लोग डरेंगे भी ।
यह भी पढ़े
तख्त गांव में शराब के नशे में तलवार से दो पर हमला, सीएचसी में भर्ती
राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव और यात्री सुविधाओं के लिए डीआरएम को सौंपा गया ज्ञापन
6 महीने की कृति अब बिखेरेगी मुस्कान,आरबीएसके ने इलाज के लिए भेजा
बिहार टैक्टाइल का होगा हब,दूसरे राज्य से लौटे लोगों को मिलेगा रोजगार