प्रमुख खबरे : अगलगी की घटना के आरोपित खुलेआम दे रहे जान से मारने की धमकी
डीआईजी को आवेदन देकर दिव्यांग ने की कार्रवाई की मांग
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नरकटियागंज।शिकारपुर थाना के इनरवा गांव में घटी अगलगी की घटना के आरोपित दिव्यांग को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।मामले में दिव्यांग अवधेश यादव ने डीआईजी को आवेदन देकर न्याय की मांग की है।आवेदन में दिव्यांग ने बताया है कि विगत 17 मार्च की दोपहर उसके घर मे आग लगा दी गई।मामले में शिकारपुर थाने में गांव के ही कैलाश यादव,गौनाहा के बेलवा बहुअरी गांव निवासी मधु यादव,सौरभ कुमार उर्फ राजन समेत सात आठ अज्ञात लोगो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई अगलगी की घटना में उसके घर मे रखे लाखों रुपए मूल्य के सामान जलकर राख हो गए।लेकिन अभी तक आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई नही की गई है।बाद में पुलिस अधीक्षक के यहां भी आवेदन दिया गया है।अब आरोपित खुलेआम गांव में घूमकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं दिव्यांग ने डीआईजी से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
हथियार और जिंदा कारतूस के साथ सप्लायर गिरफ्तार
सहरसा पुलिस ने कार्रवाई की, शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सहरसा में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस का अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। वाहन चेकिंग या गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसपी हिमांशु कुमार के निर्देश पर टीम गठित कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। फिर भी अपराधी अपने कारनामे से बाज नहीं आते दिख रहे हैं।
टॉप 20 में शामिल दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
हत्या और लूटकांड मामले में था नामजद, लंबे समय से था फरार:
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी पुलिस ने जिले टॉप 20 अपराधियों के लिस्ट में शामिल दस हजार का इनामी कुख्यात अपराधी को समीर खान को गिरफ्तार किया है। समीर की गिरफ्तारी मोतिहारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी समीर खान को छतौनी थाना क्षेत्र के खोदा नगर में देखा गया।
मोतिहारी में देसी कट्टा के साथ आरोपी गिरफ्तार
अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी, अपराध की योजना बनाते पकड़ाया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए एक अपराधी को देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अपराधी की गिरफ्तारी पहाड़पुर थाना क्षेत्र में एकदेरवा के पास से हुई है।
यह भी पढ़े
सरकार से नाराज़ हुआ Whatsapp ?
शादी में आतिशबाजी से सिलेंडर और डीजल के गैलन में धमाका, छह की मौत
टीबी मुक्त अभियान: टीबी मरीजों में निक्षय मित्र लगातार कर रहे हैं फूड पैकेट का वितरण
पंचदेवरी के सिधरिया में आग बुझाते दमकल कर्मी व ग्रामीण
कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है- पीएम मोदी
स्मृतियाँ अतीत हैं ,सपने भविष्य हैं जबकि जीवन वर्तमान है, इनका मिलन ही जिन्दगी है- सुनील पाठक