बेगूसराय में बड़ा सड़क हादसा, रेलकर्मी की मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय में बोलेरो और बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार रेल कर्मी की मौत हो गई. यह घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सुशील नगर के समीप एनएच 31 पर हुआ है.बेगूसराय. बिहार में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बेगूसराय का है. यहां सड़क हादसे में एक रेल कर्मी की मौत हो गई है. बोलेरो और बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार रेल कर्मी की मौत हो गई.
यह घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सुशील नगर के समीप एनएच 31 पर हुआ है. मृतक रेल कर्मी की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के वार्ड 1 निवासी मोहम्मद जैनुल का 47 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नौशाद के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से बोलेरो को जब्त कर लिया है, हालांकि वाहन चालक भागने में सफल रहे. एनएच 31 पर हुआ हादसा नौशाद के परिजनों ने बताया कि नौशाद रेलवे में काम करता था, जो टेक्नीशियन के पद पर बरौनी में पदस्थापित था.
मृतक नौशाद ड्यूटी करने के लिए बाइक से बरौनी जा रहा था, तभी सुशील नगर के समीप एनएच-31 पर बोलेरो और बाइक में टक्कर हो गई थी. जिससे बाइक सवार रेलकर्मी नौशाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिंघौल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.कागजात से हुई पहचान उधर, इस संबंध में पुलिसकर्मी ने बताया कि सुशील नगर के समीप एनएच 31 पर यह घटना हुई है.
बोलेरो और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई थी, जिसमें बाइक सवारी युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही शव को सदर अस्पताल में भेज दिया गया. मृतक के पास मिले कागजात के आधार पर मृतक रेल कर्मी है,युवक की पहचान कर परिजनों को जानकारी दी गई. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से बोलेरो को जब्त कर लिया है, हालांकि वाहन चालक भागने में सफल रहे. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े
सारण पुलिस ने अवैध बालू कारोबार में संलग्न 68 वाहन जप्त कर विभिन्न थाने में की कार्रवाई
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने सुलिस गेटों का किया निरीक्षण
23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मनायी जाती है पुण्यतिथि
पुलिस ने एक कुख्यात नक्सली को डेरनी थाना से किया गिरफ्तार
निर्माणाधीन शौचालय की टंकी के अंदर सैंट्रिंग खोलने उतरे दो मजदूरों की मौत, एक रेफर
कला कीर्ति भवन में मनाई कबीर जयंती, कलाकारों ने सुनाई कबीर वाणी
50 लड़के व 50 लड़कियां कुरुक्षेत्र से प्रकृति और प्राकृतिक वनस्पति के अध्ययन के लिए रवाना हुए