फैशन इवेंट कंपनी के द्वारा बिहार में हुआ मेकअप आर्टिस्ट प्रतियोगिता सीजन-2
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
बिहार में मेकअप आर्टिस्ट प्रतियोगिता सीजन 2 का आयोजन किया गया । इस प्रोग्राम में राज्य के जानेमाने मेकअप आर्टिस्ट ने अपना टैलेंट दिखाया। वहीं आर्टिस्टों के द्वारा मॉडल्स का प्री मेकओवर भी किया जाएगा। साथ ही मेकओवर के बाद मेकअप आर्टिस्ट मॉडल के साथ स्टेज पर वॉक करेंगे और अपने मेकअप के हुनर को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। दुबई ग्रूमर और सामाजिक कार्यकर्ता (सुचिता सिंह) मिसेज एशिया इंटरनेशनल’21,ऑर्नेट मेकअप स्टूडियो और अकादमी निदेशक पायल वर्मा ,दिव्य पूजा (जज) मेकअप आर्टिस्ट प्रतियोगिता सीजन-1 की विजेता जज़्बा सहस का सेशन 2 के विजेता ने जज
की भूमिका निभायी।मेकअप आर्टिस्ट पार्टिसिपेट — सुनीता कुमारी, मोनिका कुमारी, सविता देवी, प्रिया मिश्रा, सुष्मिता देवी, चिंकी कुमारी, अंजू कुमारी अनिशा कुमारी, खुशबू कुमारी, सवाना खातून, शिवानी जायसवाल, प्रतिभा कुमारी, अलका कुमारी, पूजा कुमारी, अंगुली शाह, रोशनी शर्मा, पूजा गुप्ता, निशिता कुमारी, बेबी ऋषु राज, तनीषा राज, अनन्या वर्मा पुष्प झा, माला कुमारी, श्वेता दीप श्वेता केसरी, सुधा कुमारी, आस्था थापा दीपमाला करी, सनोवर नाजिम सानिया, श्रेया निकिता शर्मा साक्षी गुप्ता, मनीषा कुमारी पूजा कुमारी, भारती कुमारी, निशु कुमारी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी विजय कुमारी, बबीता देवी, मधुश्री डिंपी गुप्ता, इत्यादि।।फोटोग्राफी पार्टनर। रवि, ग्रूमिंग क्लास मॉडल शशी, श्रेया सुरभि
इस प्रतियोगिता में फीमेल मॉडल्स का ट्रेडिशनल थीम पर रनवे वॉक भी हुआ!!बता दें कि मेकअप आर्टिस्ट प्रतियोगिता सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन कोमल कुमारी के द्वारा किया जा रहा है। यह कार्यक्रम राजधानी पटना के दरोगा राय हॉल में संपन्न हुआ!
मुख्य अतिथि के रूप मे आईपीएस विकास वैभव, पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, डिप्टी मेयर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी, की गरिमायी उपस्थित रही! सानिया श्रेया विजेता बनी। फर्स्ट रनर अप.. तनीषा,सेकेंड रनर स्वेता दीप, थर्ड रनर अप.. सविता बनी।टीम मेंबर.. पिंटू राज, ऋचा मिश्रा, ज्योति कुमारी, अविनाश कुमार, रौशन राज, वरुण सिंह, और अजनबी आकाश का भरपूर सहयोग रहा ।फैशन इवेंट डायरेक्टर दीपू राज ने इस भव्य इवेंट को सफल बनाने मे अपना पूरा योगदान दिया।
- यह भी पढ़े
- मछली मंडी में अपराधियों ने व्यापारी को किया गोलियों से छलनी,ताबड़तोड़ मारी तीन गोलियां
- बिहार में पत्रकार पर बाइक सवारों ने की फायरिंग, इससे पहले घर में घुसकर एक की कर दी गई थी हत्या
- सिसवन की खबरें : आसड़ हत्याकांड में तीन गिरफ्तार
- दरौली के करोम पंचायत में स्वास्थ्य मेला का हुआ उद्घाटन
- इंडिया एलायंस ने 14 सितंबर को 14 एंकरों के शो और कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया
- प्रोफेसर एस के मिश्रा की पुण्य तिथि को स्मृति दिवस के रूप मे मनाया गया
- मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने को लेकर हुआ किसान गोष्ठी का आयोजन