पुरुष व महिला किसानों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

किसान गोष्ठी में मोटा अनाज उपजाने पर बल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

 

सिकटिया में प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

पुरुष व महिला किसानों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

पंचदेवरी के सिकटियां में आयोजित प्रखंड स्तरीय किसान संगोष्ठी में उपस्थित महिला व पुरुष किसान

अरविन्द रजक श्री नारद मीडिया पंचदेवरी

प्रखंड सिकटिया पंचायत के फटेश्वर नाथ मंदिर के प्रागंण में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा पंचदेवरी द्वारा आयोजित किसान गोष्टी में किसानों को एटीएम धनंजय कुमार सिंह ने किसानों मोटा अनाज उत्पादन करने की तकनीकी जानकारी देते हुए कहा कि बाजरा, मरुआ, जव, ज्वार, चीना, को दो फसल खेतों में लगाकर अच्छी उपज करने पर जोर दिया। उन्होंने ने कहा कि मोटा अनाज खाना लोग पसंद नहीं करते हैं। जिसके कारण पेट की बीमारियां दिनों दिन बढ़ रहा है। जबकि पूर्व में मोटा अनाज का उत्पादन बड़े पैमाने पर होती थी। मोटा अनाज उगाने में लागत कम आती है। बाजारों में अच्छी कीमत पर मोटा अनाज बिकता है। बड़ी-बड़ी कंपनियां मोटा अनाज खरीदती हैं। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज से निर्मित उत्पाद सुपाच्य, पोषण युक्त होते हैं। प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सतीश कुमार राय ने उद्यान क्षेत्र विस्तार योजना के तहत आम, केला, लीची, पपीता व अमरुद लगाने की अपील की । उन्होंने किसानों को बताया कि केला पर प्रति हेक्टेयर लगाने में 125000 रुपये लागत है । जिसमें 50 फ़ीसदी अनुदान दिया जाता है । वही आम, लीची, पपीता, अमरूद लगाने पर प्रति हेक्टेयर 60000 रुपये की लागत खर्च आता है । जिसमें 50 फ़ीसदी अनुदान दिया जाएगा । प्रति किसान अधिकतम 5 कट्ठा में इसका लाभ ले सकते हैं । गोष्ठी में पदाधिकारी ने प्राकृतिक खेती परजोर दिया । मत्स्य पदाधिकारी नेमछली पालन को लेकरकिसानों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए । मौके पर प्रखंड आत्मा अध्यक्ष धर्मदेव सिंह, बीएओ रमन कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सतीश राय, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह, प्रखंड मत्स्य प्रसार पदाधिकारी आरुषि कुमारी, कृषि समन्वयक सुमंत कुमार दुबे, प्रदीप मिश्रा, सहायक तकनीकी प्रबंधक हरीभूषण सिंह, रितेश यादव, लेखपाल संगम पति त्रिपाठी, कार्यपालक सहायक रवि प्रकाश कुशवाहा, अनुसेवक नरेश यादव, किसान सलाहकार अक्षय कुमार राम, आतम सिंह, जितेन्द्र मिश्र, नंदकिशोर राय, राजेश राय, जवाहरलाल भगत, अरविंद कुमार सिंह, कमलेश्वर प्रसाद, राजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!