माले ने मनाया विरोध दिवस
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा,पानापुर, सारण (बिहार):
पानापुर(सारण)पंचायतों को नौकरशाहों के हांथो सौपने के सरकार के कुत्सित प्रयास के खिलाफ भाकपा माले ने रविवार को विरोध दिवस मनाया।भाकपा माले के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय के नेतृत्व में माले कार्यकर्ताओ ने प्रखंड के भोरहा गांव में पंचायत चुनाव संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर विरोध दिवस मनाया।माले नेता सभापति राय ने कहा कि पंचायतों को नौकरशाहों के हाथों में सौपना लोकतंत्र की हत्या होगी।उन्होंने सरकार से पंचायतों का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाने , पंचायतों को नौकरशाहों के हांथो न सौंपने , पंचायतों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करने कोविड महामारी से मुकाबले के लिए पंचायतों का अधिकार बढ़ाने की मांग की।विरोध दिवस में आइसा नेता अनुज कुमार दास, संतोष कुशवाहा , चंदेश्वर शाहनी, नागेंद्र प्रसाद , नवीन कुमार , वीरेंद्र राय आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
भूखे बिलखते गरीब के लिए भोजन ईश्वर की प्राप्ति जैसा है-रामेंद्र पांडेय
सामाजिक कार्यकर्ता ने सीएचसी बड़हरिया को भेंट की दो ह्वीलचेयर, लोगों ने की प्रशंसा
पिकअप के धक्के से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल,थाने में दिया आवेदन
जेपी विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव प्रो. रवि प्रकाश बबलू की नियुक्ति का हार्दिक स्वागत.
क्यों और कैसे बदलता चला गया पत्रकारिता का स्वरूप?
भारतीय संस्कृति में विश्व की हर आपदा से लड़ने की शक्ति है-स्वामी अवधेशानंद गिरि
गोपालगंज के बैकुंठपुर सीओ की सड़क हादसे में मौत.