माले ने मनाया कामरेड चारु मजूमदार का 50 वा शहादत दिवस

माले ने मनाया कामरेड चारु मजूमदार का 50 वा शहादत दिवस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

पार्टी को मजबूत करने व ग्यारहवां महा अधिवेशन को सफल बनाने का लिया संकल्प

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के धरहरा गांव में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पार्टी के संस्थापक  चारु मजूमदार की 50वी पुण्यतिथि मनाई गई।जिला कमिटी सदस्य बिजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में प्रदेश से आये इंद्रजीत चौरसिया व जिला सचिव सभा राय ने आयोजित इस कार्यक्रम में श्री मजूमदार के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रधंजलि दी व नमन किया।

सभी कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर कामरेड चारु मजूमदार के ब्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला,देश मे बढ़ रहे कमरतोड़ महंगाई,सरकार के गलत शिक्षा नीति,निजीकरण व बेरोजगारी को लेकर भाजपा के बिरुद्ध जमकर हमला किया।देश मे भाजपा की सरकार बिकाश की  बात नही कर देश मे जाति धर्म बेरोजगारी की बिष फैलाई जा रही है।गरीब असहाय,दलित पीड़ित लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है।इन्होंने कहा भाजपा की पार्टी अंग्रेजो के समान है।

सभा को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव सभा राय ने कहा कि समाज के अभिवंचित वर्ग के उत्थान के लिए यह पार्टी कार्य करती है।समाज के शोषितों एवं दबे कुचले लोगो के उत्थान की लड़ाई ही दिवंगत मजमुदार जी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

माले के प्रदेश कमिटी के सदस्य इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि जिस प्रकार श्री लंका की अर्थव्यवस्था चरमराई है,जनता को सड़क पर आना पड़ा, इस देश मे वही हालात बन गई है।सरकार सार्बजनिक सम्पति धररले से बेची जा रही है इसके बावजूद भारत के रुपया का मूल्य गिरता जा रहा है।इन्हने पार्टी के ग्यारहवां महाधिवेशन को सफल बनाने का आह्वान किया।

इस मौके पर प्रखण्ड सचिव जीवनन्दन मांझी, संतोष मांझी,शिख प्रसाद राम,फूल देवी,राम कली कुँअर,अजय तिवारी,राजेन्द्र प्रसाद,बिनोद महतो,धर्मनाथ राम,हीरा लाल राम,नंद राउत,समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव अगस्त के पहले सप्ताह में होने की संभावना

दुष्कर्म के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

पीड़िता ने हसनपुरा थानाध्यक्ष पर गाली देने का लगाया आरोप।

पेशकार की पत्नी की मौत, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच

पूर्व प्राचार्य स्व पंडित भरत मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई 

Leave a Reply

error: Content is protected !!