मनरेगा योजनाओं में व्याप्त विभिन्न भ्र्ष्टाचार एवं अनियमितता के खिलाफ माले ने किया प्रदर्शन
कमरतोड़ महंगाई को देखते हुए मनरेगा मजदूरों को साल में दो सौ दिनों का काम दो और छह सौ रुपया मजदूरी की आवाज बुलंद की भाकपा माले ने
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार में भाकपा माले के दर्जनों कार्यकर्ता हाथो में पार्टी का झंडा व बैनर लिए सात सूत्री मांगों के साथ पूरे बाजार में भ्र्मण कर प्रदर्शन किया।अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के प्रदर्शन किया गया।
मांग:मनरेगा योजनाओं में हो रहे घोटाले की जांच सर्वदलीय कमिटी से कराया जाय,मनरेगा योजना मजदूरों का है.ठेकेदार और ठेकेदारी पर रोक लगाया जाय,मनरेगा योजनाओं में ट्रैक्टर ट्रॉली के इस्तेमाल पर रोक लगाया जाय,कमरतोड़ महंगाई पर रोक लगाने वगैरह मांगो के समर्थन में माले सदस्यो ने खूब नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया।
बढ़ती महंगाई को देखते हुए प्रत्येक मनरेगा मजदूरों को साल में दो सौ दिन का काम और प्रत्येक मजदूरों को 600 रुपया मजदूरी देने की मांग की आवाज को बुलंद की माले सदस्यो ने।
मौके पर प्रखण्ड सचिव सत्येंद्र राम,पूर्व मुखिया राजेश प्रसाद,ददन मांझी,दशरथ सिंह पटेल,मनोज बैठा,रामसूरत शर्मा, सभापति राम,जमींदार पांडेय,राधेश्याम चौहान, कृष्णा राम,जयकिशुन राम,प्रीतम आजाद चौहान व सुकेश राम सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीवान के महराजगंज में अपराधियों ने चार को मारी गोली, दो की मौत, दो घायल
मानवता हुआ शर्मशार, 8 साल की बच्ची से रेप के बाद की हत्या फिर निकाल ली आंखे
झोपड़ी में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख
मशरक बीडीओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, गंदगी पर जताई नाराजगी