हर वक्त वंचित समुदाय के साथ माले खड़ी है : अजीत सिंह
श्रीनारद मीडिया, बक्सर (बिहार):
बक्सर के वार्ड नं – 16 बुधनपुरवा में पचास साल पहले से गुजर – बसर कर रहे लोगों के आसियाने को एक झटके में जिला प्रशासन ने तोड़वा दिया । भूमाफियाओं ने अंचलाधिकारी से मिलकर इस काम को अंजाम दिया है। एक तरफ सरकार शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार को समाप्त करके लोगों के नाक में दम कर रखा है तो वहीं दूसरी ओर इस कड़ाके के ठंड में बक्सर सदर की अंचलाधिकारी प्रियंका राय वहाँ के मजलूमों पर जुल्म ढा रहीं हैं। बिना किसी पूर्व सूचना के किसी के आवास को तोड़ना गैर कानूनी तो है ही यह मानवता के खिलाफ भी है।
हमेशा की तरह शोषितों तथा वंचितों की लड़ाई लड़नेवाले डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह मौके पर पहुँचे और पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि आप लोगों के पुनर्वास के लिए मैं हर संभव मदद करूँगा। फिलहाल जिलाधिकारी से मिला हूँ। आगे राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर इस विषय पर बात करूँगा।
बिहार सरकार और पुलिस दिशाहीन हो गई है वह गरीबों की झोपड़ियों में सिर्फ शराब ढूढ़ने जाती है। गरीबों पर हो रहे इस तरह के अत्याचार उसे दिखाई नहीं दे रहा है। देश के हरेक कोने में गरीबों पर जुल्म और अत्याचार बढ़ रहे हैं सभी जगह आदिवासियों, दलितों, पिछड़ो से उनकी जमीनें खाली कराई जा रही हैं और उस जमीन को औने – पौने दाम पर पूँजीपतियों को बेंचा जा रहा है।
अजीत कुमार सिंह ने आगे हिंदी के प्रसिद्ध कथाकार प्रेमचंद की कहानी पुस की रात की चर्चा की और कहा कि इसमें प्रेमचंद ने जिस तरह के ठंडक की भयावहता वर्णन किया है बिल्कुल वैसी ही ठंड का सामना आप सभी को करना पड़ रहा है। हम सभी आपके पीड़ा को समझ रहे हैं। आप सभी लगभग 1970 से यहाँ पत्थरकुटवा समाज के साथ अन्य दलित, पिछड़े मिलजुल कर इमानदारीपूर्वक रह रहे हैं। यह एकता कायम रहनी चाहिए। जमीन के साथ आप सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ मिले इसके लिए मैं प्रयासरत हूँ। फरवरी में आरंभ होनेवाले विधानसभा सत्र में इस विषय को मजबूती के साथ उठाऊँगा।
यह भी पढ़े
युवा दिवस विशेष: युवा शक्ति को संचित एवं पोषित कर राष्ट्र उन्नति का आधार बनें
सरस्वती शिशु मंदिर में मनायी गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती
महम्मदपुर में सड़क दुर्घटना में पिता की मौत, बेटा जख्मी
सहरसा में विश्वकर्मा ढाला पर चली गोली