माले विधायक ने कई गांवों में किया जन संवाद कार्यक्रम
जनसंवाद में माले कार्यकर्ताओं में दिखा जोश और उत्साह।
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के दरौली विधानसभा क्षेत्र के अमरपुर, केवढलिया , छोटकी पट्टी डूमरहर, बड़की पट्टी डूमरहर , टिकुलिया, रामपुर गांवो में भाकपा माले कार्यकर्ताओं की फरवरी के 15तारीख को होने वाले गांधी मैदान पटना में लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली और पार्टी महाधिवेशन की अन्तिम तैयारी को लेकर बैठक हुई।
दरौली विधानसभा के माले विधायक सत्यदेव राम ने सभी जगहों पर हुई बैठको में अपने पार्टी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि 15फरवरी को पटना के गांधी मैदान में होने वाले देश बचाओ लोकतंत्र बचाओ रैली और पार्टी महाधिवेशन की तैयारी अब अन्तिम दौर में है । लेकिन अन्तिम दौर में जो भी राज्य कार्यालय द्वारा दी गई कार्यभार है उसको जल्द ही पूरा कर इसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय के साथ साथ राज्य कार्यालय को भेजना होगा।
वही विधायक सत्यदेव राम ने इन अलग अलग गांवो के बैठकों में इस बात का भी जिक्र किया कि जहा पार्टी के रैली और महाधिवेशन से संबंधित पोस्टर बैनर नही चिपकाया गया है। वहां पर अधिक से
अधिक संख्या में पोस्टर बैनर को चिपकाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों के बीच ये प्रचार का माध्यम बने। ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पटना के गांधी मैदान में होने वाले 15फरवरी की रैली में चलने का आह्वान किया जाए।
वही अलग अलग बैठकों में रैली और महाधिवेशन से संबंधित अन्य कई मुद्दो पर बात चीत हुई।वही इस अधिवेशन को सफल बनाने के लिए उपस्थित प्रखण्ड सचिव बच्चा भगत, जगजीतन शर्मा,बबन राजभर बीरेंद्र राजभर आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीवान के युवक की दुबई में मौत:16 मंजिल इमारत से गिरकर गई जान
जगमातो देवी के पदचिह्नों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी – विस अध्यक्ष चौधरी
राजद के विरोध में ही जेडीयू का जन्म हुआ था, नीतीश कुमार ये बात भूल गए-उपेंद्र कुशवाहा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी जयाकिशोरी से होगी? जानिए क्या है सच
70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से रचाई शादी, वजह जान सोच में पड़ जाएंगे आप
IAS अधिकारी केके पाठक के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी