माले विधायक सत्यदेव राम ने गरीबों और असहाय लोगों के बीच किया कंबल वितरण
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
दरौली के भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम ने दरौली विधानसभा में गरीबों और असहाय लोगों के बीच कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किया।
वही विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि अमीरों के लिए ठंड से बचाव के लिए तो कई उपाय है लेकिन गरीब लोगों को खुले आसमान में बिना गर्म कपड़ों में ठिठुरने के अलावा कोई चारा नहीं बचता है।
विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि हमारी पार्टी भाकपा माले गरीबों और उससे नीचे गुजर बसर करने वाले लोगों के बेहतर जीवन लेकर काफी प्रतिबद्ध है और पार्टी का गरीबों और असहाय लोगों की इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए हमने आज दरौली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच कंबल वितरित किया है।
हमारी पार्टी पूरे दरौली विधानसभा में जहां गरीब और असहाय लोगों के बीच जाकर इस अभियान को और तेजी से चलाएगी ताकि इन सर्द हवाओं से वे अपने को सुरक्षित महसूस कर सके।
वही इस कंबल वितरण कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ता शर्मा यादव सहित अन्य पार्टी के लोग भी शामिल थे।
यह भी पढ़े
वाराणसी में रोटरी गंगा द्वारा वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं कंबल का वितरण
भारत में समान नागरिक संहिता क्या है?
देश में भविष्य के लिये वनों का संरक्षण क्यों जरुरी है?
सिधवलिया की खबरें : कैंप में 5 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण