नर सेवा ही नारायण की सेवा है : लक्ष्मण सिंह
श्रीनारद मीडिया, तरुणमित्र की चौपाल में करीब 6 दर्जन जरुरतमंंदों में हुआ कम्बल वितरण
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
यूपी के बाराबंकी के बदोसराय में श्रीनारद मीडिया व तरूणमित्र ने सयुंक्त चौपाल लगाकर गरीबों व निराश्रितों को ठंड से बचाने के लिए करीब 6 दर्जन लोगों में कंबलों का वितरण लक्ष्मण सिंह ने किया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार श्रीनारद मीडिया तरुणमित्र अखबार के ब्यूरो चीफ मनोज शर्मा , अश्विनी त्रिपाठी, मनोज शुक्ला ने चौपाल लगाकर समाज के गरीबों व निराश्रितों को ठंडक से बचाने के लिए 72 लोगों में कम्बलों का वितरण किया ।
इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि यह मुहिम प्रत्येक वर्ष चलती रहेगी। गरीबों शोषितों वंचितों की मदद करना पुण्य कार्य है इससे आत्मा को संतुष्टि मिलने के साथ ही साथ पड़ रही कड़ाके की ठंडक से लोगों को राहत मिलती है।
इस पुनीत कार्य में समाज के सभी वर्ग के लोगों को बढ़-चढ़कर के हाथ बढ़ाना चाहिए क्योंकि गरीबों की सेवा ही समाज की सच्ची सेवा है।.इस अवसर पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार भारती,एडवोकेट लवकेश, प्रमोद कुमार, एलआईसी एजेंट मखाना देवी, विनीता पांडेय, घनश्याम सिंह, लोधी रामू , काका सचिन गुप्ता बृजेश पांडेय, हिंदुस्तान पत्रकार शुक्ला,इन्द्रसेन रावत,सन्तोष कुमार,,अकील अहमद,राजू ,कृष्ण कुमार यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
बिहार के सीवान में ट्रैफिक प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को दिया गुलाब का फूल
क्या भारत विश्व के ताकतवर देशों की उम्मीद है?
नये वर्ष पर महेंद्रानाथ मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
Raghunathpur : क्रिकेट महाकुम्भ के अंतिम लीग मैच में बनारस ने रघुनाथपुर को पांच विकेट से हराया