माले का कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन, कोरोना से हुई मौत में शामिल लोगों को दी गयी श्रद्धांजलि
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
भाकपा माले का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन ग्राम लहेजी टोला टोटहा पर रविवार को हसनपुरा प्रखंड कमेटी सचिव कामरेड उमेश प्रसाद की अध्यक्षता में की गई जिसमें सबसे पहले करोना काल में मरे हुए व्यक्तियों को 1 मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू किया गया साथ ही साथ मृत आत्मा की शांति के लिए पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम के आह्वान पर कराही में हवन करके श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ! साथ ही साथ इस कन्वेंशन को संबोधित करते हुए उमेश प्रसाद ने कहा कि मैं इस कन्वेंशन के माध्यम से सरकार से मांग करता हूं कि करोना से मरे हुए व्यक्तियों के परिवारों को चार चार लाख मुआवजा दिया जाए साथ ही साथ सभी लोगों को मुक्त में राशन किरासन के साथ-साथ तमाम उपयोगी खाद्य पदार्थों का फ्री में वितरण किया जाए वही इस कन्वेंशन को संबोधित करते हुए हसनपुरा प्रखंड कमेटी सदस्य का. दया नन्द कुशवाहा ने कहा कि सरकार फ्री में राशन देने की बात करके अपने वादे से मुकर चुकी है इस काल में प्रत्येक परिवार को 5 किलो राशन दिया जाए लेकिन आज इस महामारी में भी गरीबों को 5 किलो राशन की जगह 4 किलो राशन दिया जा रहा है जो गरीबों के साथ विश्वासघात है इसलिए इन सभी सवालों को लेकर भाकपा माले गरीबों की एकता बनाकर इस आंदोलन को और ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा इस माध्यम से मैं आप सब को बताना चाहता हूं कि आज करोना से हसनपुरा प्रखंड में लगभग 350 लोग मरे हैं इन सभी लोगों के परिवारों को चार चार लाख रुपया मुआवजा दिया जाए इस मौके पर हसनपुरा प्रखंड कमेटी सदस्य जनार्दन यादव, बिशुनदेव भगत, दौलत देवी, राजकिशोर साह,लाल जी यादव ,राजकिशोर यादव, मुन्ना साह, सतेन्द्रयादव,अनिल पांडे ,मैनेजर साह ,पुष्पा देवी अर्जुन यादव, अजय ,कुमार माझी ,राजेश ठाकुर, काशीनाथ राम ,ललन यादव, मैनुद्दीन अंसारी ,शंभू शाह इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे
यह भी पढ़े
ट्रेन से उतरी गर्भवती को ऑटो से भेजा RIMS, रास्ते में प्रसव के दौरान नवजात की मौत.
बकरी के विवाद में हुए बवाल के बाद दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज
पीओके भारत में वापस : गुलाम कश्मीर पाने की कल्पित कथा.
आखिरकार सात जन्मों के लिए राजन की हुई पिंकी