एसएच 73 पर मलमलिया रेलवे पुल पर ट्रक के खराब होने से लगा जाम

एसएच 73 पर मलमलिया रेलवे पुल पर ट्रक के खराब होने से लगा जाम
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

एसएच 73 पर मलमलिया रेलवे पुल पर एक ट्रक के खराब हो जाने के कारण सड़क जाम हो गया। शुक्रवार की रात में ही माल से भरा ट्रक खराब हो गया । जिसके कारण शनिवार की सुबह से हीं इस सड़क पर गाड़ियों का आवागमन बन्द हो गया। इससे इस सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। यात्री गाड़ियां रास्ता बदलकर सुघरी, भीखमपुर होते हुए हिलसर में एनएच 331 से होकर जाने लगीं। वहीं कुछ छोटी गाड़ियां पुल के नीचे से आ-जा रही हैं। लेकिन बड़ी गाड़ियां इन रास्तों से नहीं आ-जा पा रही हैं। इससे सड़क पर ट्रक, बस व अन्य बड़ी गाड़ियां फंसी हुई हैं। मलमलिया से मशरख होते हुए पटना, रांची, बोकारो, कोलकाता आदि जगहों को जाने वाली गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया है। बसों से यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात में हीं एक ट्रक का एक्सल टूट जाने के कारण बीच सड़क पर ही खराब ट्रक खड़ा हो गया। इससे शनिवार की अहले सुबह से हीं गाड़ियों की लाइन लग गईं हैं। यह जाम लगभग तीन किलो मीटर तक लगी है । अति व्यस्त इस मार्ग पर लगभग आठ घंटा से
जाम लगने के बावजूद भी प्रशासन ट्रक को हटवाने तथा आवागमन बहाल करने का कोई कदम
नहीं उठाया है । जिससे लोगों में काफी परेशानी देखी जा रही है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि स्थल पर पुलिस तैनात है । ट्रक बनाने का काम जारी है । ट्रक बनते ही जाम हट जाएगा तथा आवागमन शुरू हो जाएगा ।

यह भी पढ़े

CM नीतीश के खिलाफ थाने में IAS का धरना, कहा- फ्रॉड और फर्जी दस्तावेज के हैं सबूत.

अनुप्रिया लेडीज ब्यूटी पार्लर का उद्घघाटन उर्मिला सत्यनारायण एजुकेशनल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से किया गया

मिजोरम के आइजोल में डयूटी के दौरान गोली लगने से पिपरा गांव के लाल सेना की जवान की हुई मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!