दुर्घटना में लगी चोट को हमला बताने वाली ममता माफी मांगें
राहुल, लालू प्रसाद, केजरीवाल ने सार्वजनिक विमर्श का स्तर गिराया – सुशील कुमार मोदी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट क्या है की चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और दो विशेष पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर साफ कर दिया कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर कोई हमला नहीं हुआ।
कडी सुरक्षा में चलने वाली मुख्यमंत्री को चोट लगना एक दुर्घटना थी, जबकि वे हमला होने का अनर्गल आरोप भाजपा के खिलाफ लगाती रहीं।
दीदी को बंगाल की जनता से माफी मांगनी चाहिए और प्रायश्चित में फिर से चंडीपाठ करना चाहिए।
राहुल गांधी, ममता बनर्जी, लालू प्रसाद और अरविंद केजरीवाल जैसे लोगों ने अपने तथ्यहीन बयानों से सार्वजनिक विमर्श की गरिमा को रसातल में पहुँचा दिया।
राफेल विमान सौदे के मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का गलत ढंग से हवाला देने और यशस्वी प्रधानमोदी मोदी को चोर कहने के कारण राहुल गांधी लिखित माफी मांग चुके हैं।
केजरीवाल ने स्वर्गीय अरुण जेटली की मानहानि का अपराध स्वीकार किया और माफी मांगी।
.
लालू प्रसाद बिहार में थेथरोलाजी के प्रवर्तक है, इसलिए राजद के नेता सदन में हाथापाई करने से लेकर मुख्यमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी करने तक किसी बात के लिए कभी खेद प्रकट नहीं करते।
यहां एक राज्यपाल तक को लँगड़ा कहने वाली पूर्व मुख्यमंत्री ने कभी माफी नहीं मांगी।
यह भी पढ़े
प्रधानमंत्री लोक भाषा के मन्यता के पक्षधर है … मंगल पांडेय
चौथे राष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 500 जरुरतमंदों का किया गया ईलाज, वितरित हुईं दवाएं
रांची में एक और युवक की पीट-पीटकर हत्या.
जलालपुर में पंडित महेंद्र मिश्र की 136वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई
नौ साल बाद जदयू के हुए उपेंद्र कुशवाहा,कैसे?