मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंची ममता बनर्जी, शपथ ग्रहण पांच मई को.

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंची ममता बनर्जी, शपथ ग्रहण पांच मई को.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राज्यपाल जगदीप धनखड़ को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार की शाम को राजभवन पहुंचीं. वह पांच मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ ममता बनर्जी हैट्रिक लगायी है.

इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस की बैइक में सर्वसम्मति से ममता बनर्जी को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद पांच मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की जानकारी दी गयी. बताया जाता है कि कोरोना संक्रमण महामारी के कारण अन्य लोगों का शपथ ग्रहण छह मई को होगा.

ममता बनर्जी ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कहा है कि जब तक कोरोना की लड़ाई से देश नहीं जीतता, तब तक कोई भी जश्न नहीं मनायेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के लिए साधारण कार्यक्रम का ही आयोजन किया जायेगा.

ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा कोई शहंशाह नहीं है. हम 24 घंटे काम करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना महामारी से निबटने के लिए तीन करोड़ वैक्सीन की मांग की है. लेकिन, अनुमति नहीं दी गयी है. साथ ही आरोप लगाया कि दो-तीन राज्यों को अधिक वैक्सीन दी जा रही है.

उन्होंने अपनी जीत का श्रेय युवाओं और महिलाओं को दिया है. साथ ही नंदीग्राम में री-काउंटिंग को लेकर कहा कि इस संबंध में पार्टी विचार कर रही है. साथ ही कहा कि नंदीग्राम को लेकर कई मैसेज आ रहे हैं. कुछ मैसेज के मुताबिक, री-काउंटिंग की बात करने पर मेरी जान को खतरा हो सकता है.

बंगाल में जीत का परचम लहराने वालीं ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में हुई काउंटिंग पर सवाल उठाए हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ने सोमवार को भाजपा पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनकी हार के पीछे कई राज छिपे हुए हैं। उन्हें हराने के लिए बड़े लेवल पर फर्जीवाड़ा किया गया है।

ममता ने कहा कि मुझे किसी ने मैसेज भेजा। मैसेज भेजने वाले को बताया गया है कि नंदीग्राम के रिटर्निंग ऑफिसर काउंटिंग के समय डरे हुए थे। अफसरों ने कहा है कि अगर हम फिर से काउंटिंग करवाते तो हमें जान का खतरा हो सकता है। ममता ने नंदीग्राम में हुई मतगणना पर शक जाहिर करते हुए कहा कि वहां 4 घंटे तक सर्वर डाउन रहा। इसी बीच राज्यपाल भी हमें जीत की बधाई दे चुके थे, लेकिन अचानक सब कुछ बदल दिया गया।

बंगाल की 292 सीटों पर चुनाव हुए थे। 2 सीटों पर चुनाव प्रत्याशियों के निधन के बाद रद्द हो गए थे। TMC ने इनमें से 214 सीटें जीती हैं। हालांकि, खुद ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव हार चुकी हैं। बहुमत होने के कारण TMC सरकार बनाएगी। 5 मई को ममता तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। 66 साल की ममता बनर्जी को फिर किसी सीट से चुनाव लड़ना पड़ेगा। इससे पहले ममता ने 20 मई 2011 को पहली और 27 मई 2016 को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की.

ये भी पढ़े…

Leave a Reply

error: Content is protected !!