सोनिया से मिलकर बोलीं ममता बनर्जी बोली बीजेपी को हराने के लिए सबको एक होना जरूरी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और वायनाड से सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को को हराने के लिए सबको एक होना जरूरी है. बैठक के बाद ममता ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने सोनिया गांधी के साथ मौजूदा राजनीतिक हालात, पेगासस विवाद, विपक्षी एकजुटता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.
ममता ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही और राहुल गांधी भी इसमें मौजूद रहे. ममता बनर्जी ने कहा कि पेगासस मामले पर जनता को सच जानना जरूरी है. ममता बनर्जी ने कहा कि सोनिया गांधी भी विपक्ष की एकजुटता चाहती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्थानीय पार्टियों पर विश्वास करती है और स्थानीय पार्टियां कांग्रेस पर.
यह भी पढ़े
दिल्ली में लालू यादव से मिले शरद पवार, रामगोपाल यादव और अखिलेश सिंह
ऐसा देश जहां चालीस मिनट की रात होती है
युवती ने ट्रांसजेंडर से शादी कर पिता के साथ जाने से किया इनकार, जानिए पूरा मामला