ममता को ‘राजधर्म’ निभाने का निर्देश-राज्यपाल
MHA की टीम ने चुंचुड़ा में बेघर BJP कार्यकर्ताओं से जानी सच्चाई.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पश्चिम बंगाल में चुनाव रिजल्ट के बाद जारी हिंसा को लेकर राजभवन और मुख्यमंत्री ऑफिस के बीच तनातनी बढ़ गई है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ लगातार राज्य में जारी हिंसा पर रोक लगाने के निर्देश दे रहे हैं. 5 मई को सीएम ममता बनर्जी को शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल ने ‘राजधर्म’ निभाने की याद दिलाई थी. उस वक्त मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जारी हिंसा को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करने की बात कही थी. इन सबके बीच एकबार फिर राज्यपाल ने हिंसा पर नाराजगी जताई है.
रिजल्ट के बाद हिंसा में कम से कम 16 की मौत
दरअसल, पश्चिम बंगाल में चुनावी रिजल्ट के बाद जारी हिंसा में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है. एक दिन पहले शनिवार को नैहाटी में बीजेपी समर्थक की दुकान पर बमबाजी की खबरें भी सामने आई थी. बीजेपी सीधे तौर पर टीएमसी को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है. शनिवार को ही बीजेपी के नंदीग्राम सीट से विधायक शुभेंदु अधिकारी ने राजभवन में जाकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी. इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल को राज्य के बिगड़ते हालात की जानकारी दी थी. बीजेपी समर्थकों की निर्मम तरीके से की जा रही हत्या और हजारों लोगों के पलायन पर शुभेंदु अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई की मांग की थी.
मुख्य सचिव, डीजीपी से राज्यपाल की मुलाकात
चुनाव रिजल्ट के बाद जारी हिंसा को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ लगातार नाराजगी जता रहे हैं. जगदीप धनखड़ का कहना है कि चुनावी हिंसा और राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सही जानकारी नहीं दी जा रही है. राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय और डीजीपी वीरेंद्र ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर शनिवार को राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात भी की थी. इसके बावजूद लगातार हिंसा को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने तुरंत बंगाल में जारी हिंसक घटनाओं पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.
हिंसा के मुद्दे पर बीजेपी-टीएमसी आमने-सामने
पश्चिम बंगाल में चुनावी रिजल्ट के बाद जारी हिंसा को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री में फिर से टकराव बढ़ता जा रहा है. कुछ दिनों पहले राज्यपाल पीएम मोदी से हिंसा के मुद्दे पर बातचीत के दौरान चिंता व्यक्त कर चुके हैं. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम भी राज्यपाल से हिंसा के मुद्दे पर मुलाकात कर चुकी है. पश्चिम बंगाल में हिंसा की बात करें तो रिजल्ट के बाद आगजनी, तोड़फोड़, बमबाजी और हत्या से जुड़ी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इन हिंसक घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है. एक तरफ बीजेपी ममता सरकार पर आरोप लगा रही है. वहीं, सत्तारूढ़ टीएमसी बीजेपी पर हिंसा फैलाने का आरोप लगा रही है.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद जारी हिंसा का जायजा लेने गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम पहुंची है. रविवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम ने चुंचुड़ा का दौरा किया. टीम हेलीकॉप्टर के जरिए चुचुंड़ा पहुंची और धनियाखाली गांव में हिंसा के कारण बेघर हुए लोगों से मुलाकात की. लोगों का आरोप था कि चुनाव रिजल्ट के बाद जारी हिंसा के कारण उन्हें घर छोड़ना पड़ा है. कई लोगों ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले करने का आरोप भी लगाया था. कई लोगों की शिकायत है कि रिजल्ट के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया.
चुंचुड़ा में बेघर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिली टीम
दरअसल, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है. इन हिंसक घटनाओं को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चार सदस्यीय टीम को पश्चिम बंगाल के दौरे पर भेजा है. पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंची केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम लगातार राज्य के विभिन्न इलाकों के दौरे कर रही है. इसी बीच रविवार को केंद्रीय टीम ने चुंचुड़ा गांव पहुंचकर हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की.
पश्चिम बंगाल में हिंसा के कारण 16 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद जारी हिंसक घटनाओं को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में फिर से टकराव बढ़ता जा रहा है. कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से हिंसा की जानकारी ली थी. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम भी राज्यपाल से हिंसा के मुद्दे पर मुलाकात कर चुकी है. बंगाल में रिजल्ट के बाद जारी हिंसा की बात करें आगजनी, तोड़फोड़, बमबाजी और हत्या से जुड़ी कई घटनाएं लगातार सामने आई हैं. इन हिंसक घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है.
नहीं मिल रही कानून-व्यवस्था की सही जानकारी
बंगाल में हिसा को लेकर बीजेपी और टीएमसी भी आमने-सामने है. बीजेपी के नेता राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हिंसा फैलान का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार बीजेपी पर ही हिंसा फैलाने के आरोप लगा रही है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी हिंसा पर लगातार नाराजगी जता रहे हैं. राज्यपाल का कहना है चुनावी हिंसा और कानून-व्यवस्था को लेकर सही जानकारी नहीं दी जा रही है. वहीं, मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय और डीजीपी वीरेंद्र ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर शनिवार को राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात भी की थी.
ये भी पढ़े…
- संकट यह दर्शाता है कि बुनियादी कर्मचारियों, सामग्री और देखभाल की व्यवस्था का अभाव रहा।
- एम्बुलेंस कंट्रोवर्सी में बुरे फंसे पप्पू यादव? अब बिहार सरकार के सीओ ने दर्ज कराई FIR.
- माफिया राज के नियंत्रण में चल रही पंजाब सरकार-नवजोत सिंह सिद्धू.
- यूपी के बागपत में शवों से कफन चुराकर दोबारा बेचने वाले गिरोह का खुलासा, सात गिरफ्तार
- प्रतापी प्रताप को शत शत नमन ।
- पत्रकार और राजनीतिक नामधारी गिद्ध गर्व के साथ ब्रेकिंग न्यूज बनाने में व्यस्त हैं।
- मैं भाजपा या कांग्रेस का प्रवक्ता नहीं,इसे अन्यथा ना ले!