गया में औरंगाबाद से बुलाकर शख्स को मारी गोली
गंभीर अवस्था में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया ज़िले के चंदौती थाना क्षेत्र अंतर्गत बलना वाइपास के समीप अपराधियों ने रविवार को एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर कर दिया है। बताया जा रहा है, घायल शख्स को गया में कुछ पुराने जान पहचान के लोगों ने रविवार को फोन करके बुलाया। जिसके बाद उसे एकांत में ले गया और एक-एक कर दो गोलियां दाग दी। इसके बाद शख्स गंभीर अवस्था में रोड पर गिर पड़े और अपराधी मौके से भाग गए।
घटना की जानकारी के बाद चंदौती थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।
औरंगाबाद जिले से गया में बुलाकर मारी गोली
घायल की पहचान औरंगाबाद के बारुण के रहने वाले युधिष्ठिर सिंह के रूप में हुई है। युधिष्ठिर सिंह ने पुलिस को बताया कि गया में रहने वाले कुछ पुराने पहचान के लोगों ने बुलाया था। जिसके बाद वे रविवार को गया पहुंचे, बुलाने के बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ। बताया डेल्हा क्षेत्र अंतर्गत के रहने वाले एक अपराधी ने एक एक कर दो गोलियां चलाई गई। जिसमें एक गोली हथेली में लगी, दूसरी गोली मुंह के समीप लगते हुए निकल गई। वहीं, युधिष्ठिर सिंह ने घटना करने में सभी लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं, जिसके बाद पुलिस अपराधियों की खोज में जुट गई है।
घटना की जानकारी के बाद गया पहुंचे परिजन
घटना की जानकारी के बाद औरंगाबाद के बारुण से पत्नी समेत अन्य परिजन गया के मगध मेडिकल अस्पताल को पहुंचे हैं। स्थानीय पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
अपराधियों की तलाश में छापेमारी
इस संबंध में चंदौती थाना के थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि औरंगाबाद के बारुण के एक व्यक्ति को गया बुलाकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया। दो गोली मारी गई थी लेकिन दोनों गोली छूते हुए निकल गई। घटना करने वाले अपराधियों के संबंध में गंभीर अवस्था में घायल रहे व्यक्ति से बयान लिया गया है। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्दी कर ली जाएगी।
यह भी पढ़े
फर्जी टीटीई बनकर ट्रेन में यात्रियों से उगाही करते हुए छात्र हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल
नि:शुल्क नि:संतानता निवारण शिविर का आयोजन
सारण में होगा 22 से 24 सितम्बर तक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन-युवा क्रांति
जदयु ने मांझी विधानसभा अंतर्गत मांझी प्रखण्ड के चकिया गाँव में कर्पूरी चर्चा का किया आयोजन