मशरक में सड़क दुघर्टना में घायल शख्स की पटना में मौत, परिजनों में छाया मातम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में रेलवे विभाग से स्टेशन अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्ति अधिकारी शशी भूषण सिंह की सड़क दुघर्टना में घायल हालत में इलाज के दौरान पटना के निजी क्लीनिक में मौत हो गई।
मृतक कटिहार रेलवे स्टेशन से स्टेशन अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्ति के बाद गांव में ही अपनी और गांव की खाली जमीन पर पेड़ लगाकर हरित क्रांति अभियान चला रहे थे। ग्रामीण बिजली ठेकेदार श्री राम सिंह ने बताया कि वे साइकिल सवार पर सवार होकर चैनपुर भारतीय स्टेट बैंक ने गये थे वहीं से बैंक कार्य करवा वापस लौट रहे थे कि निजी स्कूल बस ने साइकिल में टक्कर मार दी जिसमें वे घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गये ,
जहां उनकी हालत गंभीर बनी देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को शनिवार को गांव चैनपुर लाया गया जहां शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। मृतक के दो बेटे अमेरिका में इंजीनियरिंग के पद पर कार्यरत हैं।
ग्रामीण शिक्षाविद् चन्द्रकेत सिंह ने बताया कि मृतक पर्यावरण के प्रति एक दम पागल की तरह गांवों में पौधे लगाते रहते थे वहीं मजदूर रख कर भी सरकारी जमीन पर ही पौधारोपण किया करते रहते थे। वहीं शिक्षा के प्रति गांव के लड़कों को जागृत करते हुए रहते थे। गांव की महिलाओं ने बताया कि गांव में किसी भी के घर में लड़की की शादी में कुछ न कुछ योगदान भी करते रहते थे।
यह भी पढ़े
बिहार के पटना में पुस्तक मेले का हुआ उद्घाटन!
अमनौर की स्वाति को नेशनल खेल में खेलने को मिला मौका
गांधी सेतु पर ड्राइवर को नींद आने से 2 ट्रकों की टक्कर
महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने पर TMC की खरी-खरी,क्यों?
बिहार में ताकतवर विकल्प के रूप में स्वीकार हो रहा जन सुराज – संजय ठाकुर
मधेपुरा के DM की कार दुर्घटना मामले में एसपी ने कार्रवाई को लेकर दी जानकारी, जानिए क्या बताया अपडेट