मनचले ने 17 वर्षीय अनाथ लड़की के साथ दुष्कर्म करने का किया प्रयास,असफल होने पर चाकू गोदकर किया लहूलुहान,
सुबह से थाना का पीड़ित लगा रही है चक्कर कोई सुनने वाला नहीं
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
शौच जाने के दौरान एक मनचले ने 17 वर्षीय अनाथ लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया,असफल होने पर चाकू से गोदकर फरार हो गया। पीड़ित युवती को गांव वालों ने सामुदायिक अस्पताल लाया, जहां युवती का उपचार कराया गयाा
ग्रामीण पीड़ित युवती को लेकर सुबह से थाना का चक्कर लगा रहे है लेकिन कोई सुननेवाला नहींं है ।
मामला सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के खास पट्टी गांव का बताया जाता है।लड़की के 68 वर्षीय दादी भागमती कुँअर व युवती ने बताया कि शनिवार की सुबह घर के दक्षिण दिशा की ओर शौच करने गई हुई थी।इसी दौरान गांव के एक मनचले सुन सान जगह देख हाथ पकड़ लिया,मुह बंद कर जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा।
विरोधकरने पर कपड़े फाड़ कर दुष्कर्म की कोशिश किया किसी तरह शोर मच्चाई, युवक गुस्साकर कमर से चाकू निकाल जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया,जिससे युवतीखून से लतफत हो गई।
तीन से चार वार चाकू से हमला किया,एक चाकू लड़की के सीने में लगी,दूसरा हाथ मे लगने की बात बता रही है।पीड़ित के दादी मनचले युवक के घर शिकायत करने गई तो उल्टा में जान से मारने की धमकी दी गई।पीड़ित युवती गांव वालों के साथ सुबह से अस्पताल व थाना का चक्कर लगा रहे है पर कोई पुलिस वाला इनके बात सुनने को तैयार नही ,अंत मे ग्रामीणों ने फोन द्वारा सारण एसपी से इसकी शिकायत किया।
यह भी पढ़े
बड़हरिया प्रखंड में शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक के बीच बांटे गये नियोजन पत्र
अंतिम सांस तक शिक्षकों के हितों की लड़ाई लड़ता रहूंगा- समरेन्द्र बहादुर सिंह
लोगों के फोन आने लगे, तब लगा कि कुछ बड़ा हो गया है–गीतांजलि श्री.
Raghunathpur: खरीफ महाअभियान को लेकर जागरूकता रथ के द्वारा किसानों को किया गया जागरूक