आम के बगीचे की रखवाली करने वाले की निर्मम तरीके से हुई हत्या , जांच में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, कटिहार ,बिहार:
कटिहार के अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र लखनपुर पंचायत के दिल्ली दीवानगंज में आम के बगीचे में एक व्यक्ति की निर्मल तरीके से हत्या का मामला प्रकाश में आया है । स्थानीय ग्रामीणों की माने तो 74 वर्षीय सुरेन चौधरी दिल्ली दीवानगंज के समीप आम के बगीचे की रखवाली पिछले 10 दिनों से कर रहा था । तभी अचानक आज देर रात अपराध कर्मियों के द्वारा 74 वर्षीय सुरेंद्र चौधरी की निर्मल तरीके से हत्या कर फरार हो गया ।
घटना आज देर रात की बताई जा रही है हालांकि इस घटना की सूचना ग्रामीणों को आज सुबह पता चला जब वे लोग अपने काम करने के लिए अपने खेत की तरफ जा रहे थे तभी अचानक उसकी नजर 74 वर्षीय सुरेंद्र चौधरी पर पड़ी नजदीक जाकर देखा तो खून से लतपत मृत अवस्था में था। यह घटना गांव में आग की तरफ फैल गई ।
हो हल्ला पर स्थानीय ग्रामीण दौड़कर पहुंचे । घटना की सूचना तुरंत अमदाबाद पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार एवं अमदाबाद थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर ग्रामीण बताते हैं कि वे रोज की तरह खाना खाकर रात को आम के बगीचे की रखवाली करने के लिए गए थे ।
और रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपराध कर्मियों ने इस पर धारदार हथियार से कई बार वार कर मौत के घाट उतार दिया । हालांकि इस घटना को लेकर ग्रामीणों के द्वारा अनु मन लगाया जा रहा है कि इसके पीछे आम के बगीचे की खरीदारी को लेकर उतार चढ़ाव की वजह से इस घटना को जोड़कर ग्रामीणों के द्वारा देखा जा रहा है ।वहीं इस बगीचे के कुछ दूरी पर दूसरे आम के रखवाली गोपाल पहाड़ी पर भी महज 2 दिन पूर्व जानलेवा हमला किया गया था । इस घटना में अपराध कर्मियों के द्वारा उनके पैर पर धारदार हथियार से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया था ।
हालांकि हो हल्ला पर स्थानीय ग्रामीण जब तक घटनास्थल पर दौड़कर आए तब तक अपराध कर्मी वहां से फरार हो चुका था । इधर इस घटना को लेकर अमदाबाद पुलिस जांच में जुट गई है । वहीं घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जिसमे परिजनों के मुताबिक आम बगीचा को खरीदारी को उतार चढ़ाव के नजर से देखा जा रहा एवं यह क्षेत्र। बंगाल से सटा होने के कारण बंगाल पुलिस की मदद से अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी की जायेगी ।
यह भी पढ़े
हथियार के बल अपराधियो ने अपहर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नौ लाख रुपया लुटा
मैं सीवान हूँ……सुनिए मेरी लोकतंत्र के पथ पर सफर की कहानी
सिसवन की खबरें : मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल
ग्रामीणों की सुविधा के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा की हुई शुरुआत
जिले में कालाजार मरीजों की संख्या मात्र 63, लेकिन बचाव ही इसका मुख्य उपाय