*कछुए की रफ्तार से शिवपुर में हो रहा मैनहोल निर्माण कार्य, व्यापार-धंधा हुआ चौपट, राहगीर हो रहे परेशान*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / शिवपुर बाजार में जल निगम के गंगा प्रदूषण नियंत्रण के अंतर्गत सीवरेज नेटवर्क का कार्य चल रहा है, जिसके अंतर्गत एलएनटी द्वारा मैनहोल बनाया जा रहा है। इस क्रम में विगत जनवरी से नॉर्मल स्कूल के समीप से रामलीला मैदान स्थित करीब 10 जगह मैनहोल बनाने का कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य की धीमी गति से राहगीरों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है, तो वहीं यहां के व्यापारी भी मंदी की मार झेल रहे हैं।
बातचीत के दौरान शिवपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री रमेश केसरी ने बताया कि इस धीमी गति के विकास कार्य के चलते शिवपुर बाजार में ग्राहक नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते हम लोगों को मंदी की मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व में हमारा शिवपुर उद्योग व्यापार मंडल का डेलिगेशन डीएम कार्यालय और जल निगम के महाप्रबंधक से भी मिल चुका है। उनके द्वारा फरवरी माह तक कार्य संपन्न किए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज मार्च का महीना भी प्रारंभ हो गया और कार्य कछुए की गति से ही चल रहा है।वहीं शिवपुर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक पुरुषोत्तम कुमार जालान ने बताया कि प्रशासन की उदासीनता के चलते संबंधित ठेकेदार मनमानी तरह से कार्य को संपादित कर रहे हैं, जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। व्यापारी नेता व शिवपुर उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मनोज केसरी ने भी बताया कि आगामी दिनों में शिवरात्रि का महापर्व है और शिवपुर से लाखों पंचकोशी यात्री गुजरते हैं। ऐसे में होली का त्यौहार भी इसी महीने में है। शासन से हमारी मांग है कि इस कार्य को जल्द से जल्द संपादित करें।कोषाध्यक्ष हरेंद्र जायसवाल ने कहा कि विकास जरूरी है, लेकिन सुविधाएं देते हुए विकास हो तो बेहतर होगा। वही लोकतंत्र सेनानी व प्रतिष्ठित व्यक्ति विनोद कुमार बागी ने भी बताया कि स्मार्ट सिटी वाराणसी को बनाया जा रहा है, लेकिन शिवपुर में कहीं से भी आप देख सकते हैं तो आपको महसूस नहीं होगा कि हम स्मार्ट सिटी में रह रहे हैं। वहीं इस प्रोजेक्ट को संपन्न करा रहे LNT के प्रोजेक्ट मैनेजर शहनवाज से फोन पर जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जनवरी माह से शिवपुर बाजार में करीब 10 जगह मेनहोल बनाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि एक मैनहोल बनाने में कम से कम 1 सप्ताह का समय लग जाता है। हम लोगों ने महाशिवरात्रि त्यौहार के पूर्व कार्य को संपादित करने का लक्ष्य रखा है और आगामी 7 मार्च तक पूरे कार्य को संपादित करा लिया जाएगा। जो मेनहॉल कंप्लीट हो चुके हैं। वहां की रोड लेवलिंग का भी कार्य जोरों पर है। साथ ही उन्होंने यहां के व्यापारियों के सहयोग की भी प्रशंसा की और बताया कि बाजार के लोगों ने बहुत ही सहयोग किया।