मशरक में समारोह पूर्वक मनी भगवान परशुराम की जयंती
कार्यक्रम में जुटे दिग्गज राजनेता और आचार्य
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित चंदेश्वर मोड़ के पास ऋषभ फैमिली रेस्टोरेंट सह विवाह भवन में भगवान परशुराम की जयंती शनिवार को समारोह पूर्वक मनायी गयी।कार्यक्रम का विधिवत् उद्धाटन पूर्व भाजपा विधायक मिथलेश तिवारी, पूर्व एमएलसी टुन्ना पाण्डेय और राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी , आनंद पुष्कर द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम की पूजा अर्चना एवम पुष्प अर्पित कर हुआ।आगंतुक अतिथियों सहित कार्यक्रम में शामिल सभी ने परशुराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माथा टेका। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजीव पाठक ने संस्कार और संस्कृति की रक्षा करने की जरूरत बतायी गयी ।
इस मौके पर भगवान विष्णु के परशुराम अवतार की चर्चा करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि भगवान परशुराम अनीति और अन्याय के संहारक थे।सभी ने उनके जीवनी से जुड़ी कुछ रोचक बातें बतायी।कार्यक्रम का संचालन पं प्रिंस मौनस ने किया। समारोह में शामिल विद्वतजन ने ब्राह्मण समुदाय को संस्कृत और सनातन संस्कृति को बचाते हुए समृद्ध बनाने का आह्वान किया।
वेद ,पुराण एवं धर्मग्रंथ की जानकारी स्वय करने के साथ ही समाज के सभी वर्ग समुदाय को इसके अनुरूप आचरण करने के लिए प्रेरित करना समय की मांग बताया और इसके लिए समाज में वंदनीय ब्राह्मण समाज की एकजुटता पर सभी ने जोर दिया।
इस मौके पर दर्जनों विद्वान पंडितों एवं आगंतुक अतिथियों को पत्रकार धर्मेन्द्र पाण्डेय,मोहन ओझा ,चुनमुन बाबा सहित अन्य ने सभी को चंदन ,रक्षासूत्र , जनेऊ के साथ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।मौके पर मुख्य रूप से आचार्य सर्वानंद उपाध्याय,सुरेंद्र उपाध्याय , रामेश्वर द्विवेदी,सुमन बाबा , ब्राह्मण चेतना मंच छपरा के शैलेश त्रिपाठी,सनातन संस्कृति चेतना मंच अरवल के अध्यक्ष सत्येन्द्र राय,हाईकोर्ट के अधिवक्ता ऋतुराज सिंह , बहरौली मुखिया अजीत कुमार सिंह,शिक्षक नेता संतोष कुमार सिंह,बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा, मोहन ओझा, सतेन्द्र पाण्डेय, बिनोद तिवारी, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक नंदन बाबा सरपंच सुबोध तिवारी सहित अन्य थे।
यह भी पढ़े
सत्यपाल मलिक जी को ये क्या हो गया है और क्यों ?
पुस्तक का महत्व सार्वभौमिक, सार्वकालिक एवं सार्वदैशिक है,कैसे?
नीतीश कुमार:भाजपा के नेता बुद्धिहीन हो गए है
ब्राह्मणों को एकजुट होकर उठानी होगी आवाज