शिक्षक दिवस पर स्कूलों में मनी सर्वपल्ली की जयंती
शिक्षक एवं प्रशिक्षक हुए सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड के विद्यालयो में शिक्षक दिवस समारोहपूर्वक मना। विद्यालय में शिक्षक तो खेल मैदान में प्रशिक्षक हुए सम्मानित। समारोह की शुरुआत राष्ट्र के आदर्श शिक्षक सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती केक काट कर हुआ। स्कूली छात्र छात्राओं ने शिक्षको के सम्मान में भाषण एवम संगीत से भाव विभोर किया।
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चैनपुर,केंद्रीय विद्यालय मशरक , राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक , अवध उच्च विद्यालय चैनपुर चरीहारा , कन्या मध्य विद्यालय मशरक , मध्य विद्यालय पकड़ी सहित दर्जनों विद्यालय में कार्यक्रम हुआ। हालांकि शिक्षक दिवस पर सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति काफी जायदा रही ।
वही बाजार से लेकर ग्रामीणस्तर मध्य विद्यालय पर हरपुरजान इलाको में कोचिंग संस्थान गुलजार रहे। विद्यालय के अलावे खेल मैदान में हैंडबॉल , एथलेटिक्स , योगा, कबड्डी , खो खो के खिलाड़ियों ने अपने प्रशिक्षक कोच को सम्मानित कर अपने स्नेह प्रकट किया। वहीं चैनपुर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक मो मुमताज अंसारी ने चैनपुर और बंगरा मध्य विद्यालय में पहुंच शिक्षकों को सम्मानित किया।
माँ शारदे सेवा संस्थान कवलपुरा के द्वारा संचालित सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक समम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें कवलपुरा पंचायत के सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षकों को पैक्स अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने सभी को अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़े
मशरक में फाइलेरिया मरीजों को वितरित की गयी सुरक्षा किट, बचाव के बताए गए उपाय
चाकू के बल पर अपराधियों ने चौकीदार पुत्र की बाइक लूटी
खेत में खाद डालते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
सारण डीएम ने सिक्की एवं कुश कला स्टाल का किया अवलोकन
संसद के विशेष सत्र को लेकर सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी
गणेश चतुर्थी से नए संसद भवन में होगी संसद की कार्यवाही
गुरु की महिमा से शिष्य हर क्षेत्र में नित्य ऊंचाई को पहुंचने मे सफल होता है
प्रधानाध्यापक ने की बच्चे की जम कर पिटाई