मुन्ना वर्मा के अधूरे सपनों को पूरा करने के संकल्प के साथ मनी तीसरी पुण्यतिथि
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान। समाजवादी धारा ही दुनिया को सही रास्ते पर ले जा सकती है । पूंजीवाद पूरी दुनिया में फ्लाप हो रहा है । ये बातें तपी प्रसाद उच्च विद्यालय में आयोजित समाजवादी नेता स्वर्गीय धर्मेन्द्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित संकल्प समारोह में उनके पुत्र और युवा नेता विवेक कुमार वर्मा ने कही । गोरेयाकोठी के प्रमुख आशिक अंसारी ने कहा कि मरहूम मुन्ना वर्मा ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा , समाज सेवा की मिशाल कायम की । मुन्ना वर्मा के असामायिक निधन से कई सपने अधूरे रह गए। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए तपी प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यपक निर्भय कुमार सिंह ने कहा कि मुन्ना वर्मा का इस विद्यालय के दाता सदस्य और प्रबंधन समिति के अध्यक्ष थे । विद्यालय के विकास में उनका बड़ा योगदान है । कोरोना काल में लोगों की सेवा करते हुए वे शहीद हो गए । इतिहास हरदम उन्हें याद रखेगा ।
समारोह में तपी प्रसाद उच्च विद्यालय, रामाशीष वर्मा बालिका उच्च विद्यालय, राजकिशोर मध्य विद्यालय, केशव ज्ञान वाटिका के छात्र छात्राओं के बीच भाषण और गीत प्रतियोगिता हुई । सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया । संगीत शिक्षक कुमार मुकुल के नेतृत्व में गीत संगीत का यादगार प्रस्तुति हुई ।
संकल्प दिवस की शुरुआत केशव ज्ञान वाटिका में मुन्ना वर्मा की समाधि स्थल संकल्प स्थल पर पुष्पांजली अर्पित करने से हुई । पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में मुन्ना वर्मा की पत्नी तथा गोरेयाकोठी विधानसभा से राजद प्रत्याशी नूतन वर्मा , भाकपा के जिला सचिव तारकेश्वर यादव , मुखिया परशुराम महतो आदि प्रमुख थे ।
समारोह में पूर्व प्रधानाध्यापक दरोगा साह , संजय कुशवाहा , चंद्रमा साह , दिनेश साह , आफताब आलम , फिरोज आलम , संजय तिवारी , आइसा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र साह , जनार्दन शर्मा , प्रो. जीतेंद्र वर्मा , आलोक वर्मा , यशवंत सिंह , मंटू साह , परमा यादव , चंदेश्वर भगत , धर्मनाथ मांझी , पुरुषोत्तम भगत आदि ने मुन्ना वर्मा के व्यक्तित्व – कृतित्व के बारे में अपने विचार रखे ।
समारोह का संचालन उदय प्रताप सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन राजू कुमार यादव ने किया ।
यह भी पढ़े
सीवान के गुठनी में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
भारत में तंबाकू की खपत को लेकर क्या तर्क है?
भारत में औपचारिक रोज़गार की स्थिति क्या है?
मुजफ्फरपुर पहुंचे DGP आर एस भट्टी:बढ़ते अपराध पर की समीक्षा बैठक
सर्वे से जब कोई नुकसान नहीं होना तो दिक्कत नहीं होनी चाहिए-सुप्रीम कोर्ट
मशरक में गैस लिक करने से युवती झुलसीं, रेफर
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मशरक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, कहा-जनता की जीत
राहुल गांधी ही नहीं देश के कई नेताओं को अदालत से मिली सजा,लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी,क्यों?
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को दी बड़ी राहत,कैसे?