मांझा की खबरें –  माधव इंटर कॉलेज में इंटर प्रायोगिक परीक्षा हुई शुरू

मांझा की खबरें –  माधव इंटर कॉलेज में इंटर प्रायोगिक परीक्षा हुई शुरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मांझा, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के मांझागढ़   प्रखंड के माधव इंटर कॉलेज में इंटर कला व विज्ञान संकाय की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गई । कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा ली जा रही है । पहले दिन भौतिक शास्त्र व रसायन शास्त्र की परीक्षा हुई । कला संकाय के 308 व विज्ञान संकाय के 340 छात्र परीक्षा में शामिल हुए । सभी छात्रों को वैक्सीन लेने के लिए पूर्व से ही निर्देश दिया गया था । परीक्षा में मास्क लगाकर आना सभी के लिए अनिवार्य किया गया था । बुधवार को जीवविज्ञान व संगीतकला की परीक्षा ली जाएगी ।

 

दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का हुआ वितरण

श्रीनारद मीडिया, मांझा, गोपालगंज (बिहार):

भारत सरकार के सामाजिक व अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा एलिम्को कम्पनी के द्वारा सैकड़ो दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण तथा ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया । इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिव्यांगों के दुःख-तकलीफ को समझते हैं । इसलिए उनके लिए ये अभियान चलाकर सभी को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण मुहैया कराए जा रहे हैं । उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी जमकर तारीफ किया । मांझा में कुल 186 दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण हुआ । जिसमें ट्राई साइकिल , कान की मशीन , बैशाखी , कृत्रिम अंग शामिल था । इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर सांसद व अन्य अतिथि ने किया । सांसद को प्रखंड विकास पदाधिकारी बिड्डू कुमार राम ने बुके देकर स्वागत किया व कहा कि उनके अथक प्रयास से दिव्यांग भाइयों को इस योजना का लाभ मिल रहा है । मौके पर प्रमुख वाजिद अली , प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुष्मिता मिश्रा , सफापुर मुखिया मंटू सिंह , पुरैना मुखिया हृदया सिंह , किताबुद्दीन गद्दी , विनय चौधरी , गोरख साह , जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार बारी , उपमुखिया अनिल कुमार यादव , एलिम्को के कनीय प्रबन्धक सुरेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे ।

यह भी पढ़े

युवा दिवस विशेष: युवा शक्ति को संचित एवं पोषित कर राष्ट्र उन्नति का आधार बनें

सरस्वती शिशु मंदिर में मनायी गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती

 महम्मदपुर में सड़क दुर्घटना में पिता की मौत, बेटा जख्मी

सहरसा में विश्वकर्मा ढाला पर चली गोली 

Leave a Reply

error: Content is protected !!