मांझी प्रखंड प्रमुख ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

मांझी प्रखंड प्रमुख ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के माँझी की प्रखंड प्रमुख कमला देवी ने शनिवार को माँझी प्रखंड व अंचल कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड कार्यालय अंचल कार्यालय सीडीपीओ कार्यालय एवं मनरेगा कार्यालय तथा पीडीएस गोदाम में सरकारी कर्मियों की उपस्थिति की जांच की गई।

 

निरीक्षण के पश्चात प्रखंड प्रमुख ने बताया कि दिन के ग्यारह बजे के बाद भी प्रखंड व अंचल कार्यालयों में लगभग एक तिहाई कर्मचारी ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने बताया कि आम जनता की ओर से सरकारी कर्मियों की अनुपस्थिति की लगातार शिकायतें मिल रही थी। उन्हीं शिकायतों के आलोक में औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि कर्मियों द्वारा ड्यूटी में की जा रही लापरवाही की लिखित शिकायत सारण के डीएम से करने की बात कहीं।

उन्होंने बताया कि अनुपस्थित कर्मियों से प्रमुख कार्यालय द्वारा भी स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी। उन्होंने बताया कि मनरेगा कार्यालय में निरीक्षण के क्रम में सिर्फ एक कर्मी ही मौजूद पाया गया बाकी सभी कर्मी अनुपस्थित पाये गये। वही उपस्थिति पंजी के संबंध में बताया गया कि उपस्थिति पंजी को ऑडिट कराने के लिये भेजा गया है।

 

अंचल कार्यालय के नाजिर और प्रधान लिपिक भी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए। वही सीडीपीओ कार्यालय के निरीक्षण में सभी कर्मी रूटीन वर्क में सही पाये गये।

गोदाम निरीक्षण में कई अनाज लदे वाहनों की भी जाँच की गई तथा पैकेट में अनाज कम होने की शिकायतों पर भी पूछताछ की गई। कर्मियों को कई जरूरी निर्देश भी दिये गये।

निरीक्षण में प्रखंड प्रमुख के साथ पंचायत समिति सदस्य असलम राम एकबाल साहनी जिला पार्षद प्रतिनिधि राजू रुद्रा यादव प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद तथा हरिनिवास गोस्वामी समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े

भारत राष्ट्र के समग्र विकास हेतु समर्पित भाव से कार्य करें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक – प्रोफेसर रचना दुबे, प्राचार्य, आर्य महिला पीजी कॉलेज

स्तनपान से मां और शिशु दोनों रहते हैं स्वस्थ्य.

मुख्यमंत्री के गोद ली गयी सीएचसी हाथी में आपरेशन से हुआ पहला प्रसव

हमारा 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी– ललन सिंह,जदयू अध्यक्ष

पहली अगस्त से शुरू होगा ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’

Leave a Reply

error: Content is protected !!