मांझी की खबरें : कोहड़ा बाजारमें पब्लिक स्‍कूल का 17 वां वार्षिकोत्‍सव धूमधाम से मनाया गया

मांझी की खबरें : कोहड़ा बाजारमें पब्लिक स्‍कूल का 17 वां वार्षिकोत्‍सव धूमधाम से मनाया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के मांझी प्रखंड के कोहड़ा बाजार स्थित  एक पब्लिक स्कूल का 17वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के सोशल साइंस के डीन सह परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि जगलाल चौधरी कालेज के मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद व भारतीय शिक्षण मंडल के प्रदेश सह मंत्री विश्वजीत चंदेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र प्रसाद व प्राचार्य चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से अंग-वस्त्र आदि देकर अतिथियों को सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के अंदर जिज्ञासा पैदा कर जीवन के कर्तव्य-पथ हमेशा ईमानदारी से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना हीं अच्छी शिक्षा की निशानी है। बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर हीं उनके भविष्य को संवारा और आदर्श समाज एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है।

बच्चों को किताबी के साथ हीं व्यवहारिक, संस्कारिक व नैतिक शिक्षा देना भी जरूरी है। शिक्षकों के साथ अभिभावकों को भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सजग रहना जरूरी है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में आइडियल पब्लिक स्कूल की उत्तम व्यवस्था व बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने जम कर धमाल मचाया। नृत्य व लघु नाटक में सोनम, मुस्कान, शोभा, मन्नत, रिमझिम, नंदनी, अंशिका, अभिज्ञा, हसन, मासूम, फिजा, छवि, पिया, शालू, खुशी, दानिश, अंकुर, आरजू, एलिना, सगुन, रिया आदि ने बेहतरीन कला-प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्य्रकम का संचालन शगुन, अंशिका व आरजू ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में बच्चे, अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

वर्षों से सड़ रहे हैं यूपी लोकनिर्माण विभाग के दर्जनों पीपे।

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

माँझी के रामघाट के समीप लगभग दो दशक से लोहे से निर्मित यूपी लोकनिर्माण विभाग के दर्जनों पीपे सड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सरयू नदी पर स्थित जयप्रभा सेतु पर आवागमन के शुरू होने से पूर्व हर साल बरसात बाद नदी का पानी नीचे उतरने के पश्चात माँझी के राम घाट पर करोड़ों की लागत से पीपा पुल का निर्माण किया जाता था। उस समय यूपी बिहार को जोड़ने का पीपा पुल ही माध्यम था। जयप्रभा सेतु के निर्माण के पश्चात लगभग दो दशक पूर्व पीपा पुल के हटा लिया गया। बावजूद इसके विभागीय उदासीनता के कारण पानी से निकाल कर जमीन पर रखे गए दर्जनों पीपे जंग खाकर सड़ रहे हैं। जंग खा रहे पीपों की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि माँझी में रखे गए लोहे की पीपों की शीघ्र ही विभागीय स्तर पर नीलामी की जाएगी।

भोजपुरिया संस्कृति की रक्षा गैर भोजपुरिया से सम्भव नहीं

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण चम्पारण के सामाजिक सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत तथा स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रबुद्ध लोगों को उठकर खड़ा होना होगा। तथा भोजपुरिया संस्कृति की रक्षा गैर भोजपुरिया से सम्भव नही। यह बातें जदयू के विधान पार्षद एवं सारण स्नातक चुनाव के प्रत्याशी प्रो बीरेन्द्र नारायण यादव ने माँझी के फूल बाबू मार्केट में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने पूर्व विधान पार्षद व प्रतिद्वन्दी प्रत्यासी को मायावी बताते हुए उनसे सावधान रहने की अपील की। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि पिछले अपने कार्यकाल में स्नातक मतदाताओं की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं इसके अलावा फर्जी मतदाताओं से भी क्षेत्र को मुक्त करने में वे कामयाब रहे हैं। उन्होंने महागठबंधन के राज्य तथा देश हित में बताते  हुए केन्द्र में सत्तासीन मोदी सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करने की अपील की।

समारोह को पूर्व मुखिया व जदयू अध्यक्ष अख्तर अली प्रखंड राजद अध्यक्ष विनय यादव उदय शंकर सिंह उमाशंकर ओझा गुड्डू कुशवाहा आलोक सिंह अतुल तिवारी जय प्रकाश सिंह राजेश प्रसाद श्याम बिहारी शुक्ला मो अली कादरी तथा अनिल कुमार यादव आदि ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता पूर्व मुखिया दलन प्रसाद यादव तथा संचालन मो मन्नान खान एवम धन्यवाद ज्ञापन नेहाल खान ने किया।

यह भी पढ़े

माले विधायक ने  कई गांवों में  किया जन संवाद कार्यक्रम 

सीवान के युवक की दुबई में मौत:16 मंजिल इमारत से गिरकर गई जान

जगमातो देवी के पदचिह्नों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी – विस अध्‍यक्ष चौधरी

राजद के विरोध में ही जेडीयू का जन्म हुआ था, नीतीश कुमार ये बात भूल गए-उपेंद्र कुशवाहा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी जयाकिशोरी से होगी? जानिए क्या है सच

70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से रचाई शादी, वजह जान सोच में पड़ जाएंगे आप

IAS अधिकारी केके पाठक के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!