मांझी की खबरें – शिव परिवार मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा सह श्रीरुद्र महायज्ञ के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय 

मांझी की खबरें – शिव परिवार मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा सह श्रीरुद्र महायज्ञ के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के मांझी प्रखंड के  भरवलिया गांव के राम खेलावन दास के पोखरा स्थित राज जानकी मंदिर परिसर में चल रहे शिवलिंग शिव परिवार मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा सह श्रीरुद्र महायज्ञ के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।

यज्ञाचार्य त्रिलोकीनाथ पांडेय के देखरेख में आयोजित महायज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भरवलिया समेत आस-पास के गांवों से पहुंचे श्रद्धालु विशेषकर महिलाओं के द्वारा लगातार यज्ञ मंडप की परिक्रमा की जा रही है। रविवार की रात बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने वृंदावन से पहुंची कलाकारों की मंडली के द्वारा प्रदर्शित रासलीला का आनंद उठाया।

 

प्रथम दिन मथुरा के राजा उग्रसेन की पुत्री व कंस के बहन देवकी की वासुदेव जी के साथ परंपरागत विवाह व देवकी पुत्र के हाथों कंस के वध की देवलोक से की गई भविष्यवाणी का आकर्षक मंचन किया गया। जिसे देख दर्शक भाव-विभोर हो उठे।

उसके पूर्व रुद्र महायज्ञ के क्रम में शिव की महिमा का वर्णन किया गया। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। अनुष्ठान स्थल पर श्रद्धालुओं व बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला आदि लगाए गए हैं।

वहीं दुधैला गांव में नवनिर्मित संकट मोचन मंदिर में आचार्य अनूप मिश्रा के देखरेख में सोमवार को विधिवत हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, हवन-पूजन व प्रसाद वितरण के साथ तीन दिवसीय महायज्ञ सम्पन्न हो गया।

 

दाउदपुर में स्ट्रीट लाइट शोभा की वस्‍तु बनी, चोरों की कट रही चांदी

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

छपरा-सिवान मुख्य मार्ग (एनएच 531) के किनारे दाउदपुर में करीब 50 की संख्या में लगी स्ट्रीट लाइट फिर तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के कारण नही जल रही है। जिससे दाउदपुर स्टैंड में विभिन्न वाहनों से अथवा रेलवे स्टेशन पर अपने सामान के साथ ट्रेन से उतरने के बाद लोग को अंधेरे में मुख्य मार्ग से होकर गुजरने को मजबूर हैं। जिससे उनमें चोर-उचक्कों के द्वारा लूट लिए जाने की संभावना बनी रहती है। दाउदपुर व आस-पास के गांवों के कई लोगों ने बताया कि जब स्ट्रीट लाइट लगाया गया था तो उम्मीद थी कि अब मुख्य मार्ग पर अंधेरा नही रहेगा।

नियमित पर्याप्त रोशनी रहने पर रात में सड़क के किनारे रहने वाले लोगों, दुकानदारों व यात्रियों को कोई डर नही रहेगा। मगर विभाग के द्वारा लगातार ध्यान नही दिए जाने के कारण कुछ माह जलने के बाद हीं स्ट्रीट लाइट जलना बंद हो गया। जो वर्तमान में सड़क के किनारे शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। दाउदपुर व आस-पास के ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद व विभाग से मांग की है कि अविलंब स्ट्रीट लाइट को ठीक कराया जाय ताकि लोगों को रोशनी मिल सके। बता दें कि इसी वर्ष विगत जनवरी माह में स्ट्रीट लाइट की तकनीकी गड़बड़ी को दूर किया गया था। जिसके बाद स्ट्रीट लाइट की रोशनी पुनः लोगों को मिलनी शुरू हुई थी। मगर फिर तकनीकी कारणों से स्ट्रीट लाइट का लाभ लोगों को नही मिल रहा है।

 

ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार दो लोग  जख्मी

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के दाउदपुर और एकमा थाना क्षेत्र के सीमांत पर स्थित बेलदारी मोड़ के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना सोमवार की बताई जाती है जब दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव के अरविंद साह के 13 वर्षीय पुत्र कुणाल साह और जैतपुर तिवारी टोला के सावलिया गिरी का पुत्र संदीप कुमार गिरी।

अपने बाइक से सिवान जिले के मेंहदार किसी सम्बन्धी के यहाँ नेवता कर घर लौट रहे थे तभी दाउदपुर के बेलदारी मोड़ के समीप बालू लदा एक ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी। जिसमे बाइक चालक व उसपे सवार दोनों वयक्ति असंतुलित होकर सड़क किनारे गिर पड़े।

जिसमे एक व्यक्ति को गंभीर चोट बताई जाती है। हादसे के बाद स्थानीय लोगो व दाउदपुर थाना पुलिस के सहयोग से तत्काल नजदीक के किलनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर के लोकप्रियडॉक्टर विजय साह की विदाई समारोह में सबकी आंखे हुई नम

Exclusive: शहर का छोटा होना नहीं सपनों का बड़ा होना मायने रखता है – गीतांजलि अरन

तोयज यादव का शानदार प्रदर्शन

Splitsvilla फेम एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की बाथरूम में मिली लाश, 5 दिन पहले इस चीज को लेकर कही थी बड़ी बात

Splitsvilla फेम एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की बाथरूम में मिली लाश, 5 दिन पहले इस चीज को लेकर कही थी बड़ी बात

Zeenat Aman ने अमिताभ बच्चन की इस वजह से की तारीफ, फिल्म Laawaris के सेट से शेयर की अनसीन फोटो

Leave a Reply

error: Content is protected !!