मांझी की खबरें ः घोरहट मझवलिया गांव में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ मांझी‚ सारण (बिहार)
बीती रात्रि मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट मझवलिया गांव में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली है। इस मामले में पीड़ित महिला ने मांझी थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग है। पीड़ित महिला ललिता देवी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह गुरुवार की शाम खा पीकर सभी लोग सो गए। घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं होने के कारण सभी महिला नीचे के ही कमरे में सो रहे थे। शुक्रवार की सुबह जब उठ कर ऊपर वाले घर की साफ सफाई करने गई तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है तथा सारा सामान बिखरा पड़ा है। घर के अंदर का बक्सा एवं अटैची का ताला तोड़कर चोरों ने सारा सामान चोरी कर लिया था। चोरी गई सामानों में मुख्य रूप से जेवर और नगदी शामिल है।चोर पीछे के रास्ते से आकर छत पर घर मे प्रवेश कर गए और घर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम देने में सफल रहे। पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है।
रामयादी मन्दिर परिसर में नागपंचमी के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ मांझी‚ सारण (बिहार)
मांझी। मांझी प्रखंड के रसीदपुर स्थित रामयादी मन्दिर परिसर में नागपंचमी के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर प्रशासन द्वारा मेला लगाए जाने के रोक के बावजूद दर्जनों स्थानों पर पूजा व सृंगार सामग्री तथा मिठाई व बच्चों के खिलौने की अस्थायी दुकानें लगा दी गईं। हालांकि पुलिस दिन भर वैसे दुकानदारों को खदेड़ने में ब्यस्त रही। किवदंतियों के अनुसार सांप के काटने से पीड़ित श्रद्धापूर्वक रामयादी मन्दिर परिसर पहुंचकर चंगा हो जाता है। प्रतिवर्ष यहाँ सारण के अलावा बलिया जिले से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूध व लावा चढ़ाने आते हैं। इससे पहले मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित अखण्ड रामायण का पाठ विधिवत हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुआ।
शुक्रवार को दोपहर मन्दिर परिसर में विशालकाय सांप के अचानक पहुंचने से कुछ देर के लिए मन्दिर परिसर में अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। हालांकि बाद में लोग इसे ईश्वरीय चमत्कार व शुभ मुहूर्त मानकर नाग देवता का दर्शन करने लगे। कुछ ही देर बाद सांप बगल की झाड़ी में चला गया।
यह भी पढ़े
धेनुकी पंचायत में आठ पदों के विरुद्ध चार का हुआ चयन
*नागपंचमी पर नागकूप का दर्शन करने उमड़े भक्त, ऑनलाइन होगा शास्त्रार्थ*
आजादी के 75 साल बाद भी गांव में नहीं था सड़क, ग्रामीणों के अथक प्रयास से हो रहा सड़क का निर्माण
एस एच-90 नीलगाय से टकराई मोटरसाइकिल] चालक घायल
बंगरा में आठ हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज, 8 नामजद,6 गिरफ्तार