मांझी की खबरें : देहाती क्षेत्रों में कैंसर जागरूकता अभियान तेज करने की आवश्यकता
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
माँझी। कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की जांच के मामलों में बिहार अन्य राज्यों की तुलना में अब भी पिछड़ा हुआ है तथा देहाती क्षेत्रों में कैंसर जागरूकता अभियान तेज करने की आवश्यकता है। यह बातें माँझी के साधपुर में शुक्रवार को आयोजित कैंसर जागरूकता अभियान को सम्बोधित करते हुए पटना एम्स के प्रसिद्ध सर्जन डॉ जगजीत पाण्डेय ने कही।
उन्होंने बताया कि मुँह में लगातार छाले बना रहना सिर दर्द लगातार होना तथा शरीर में लंबे समय तक गांठों का बना रहना आदि कैंसर के प्रारंभिक लक्षण हैं। उन्होंने देहाती क्षेत्र के लोगों को कैंसर की जांच के प्रति जागरूक होने की अपील करते हुए असमय कैंसर की वजह से होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने की अपील की।
शिविर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वंशीधर तिवारी उमाशंकर राय प्रभाकर पाण्डेय दिलीप सिंह अशोक सिंह तारकेश्वर सिंह डॉ शैलेन्द्र गिरी मनोज गिरी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे। शिविर का संचालन सुनील सिंह ने किया।
घाघरा की जलस्तर में वृद्धि देख जिला प्रशासन चौकस
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
माँझी के घाघरा की जलस्तर में वृद्धि देख जिला प्रशासन चौकस हो गया है।घाघरा नदी के जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर प्रससन इससे निपटने की तैयारी प्रारंभ कर दी है। घाघरा नदी के तट पर हजारों बोरी मिट्टी भरित बैग बन कर तैयार कर दिया गया है बता दें कि मानसूनी बारिश शुरू होते ही जिले के विभिन्न बाढ़ ग्रस्त प्रखंडों की नदियों में उफान शुरू होने के कारण नदियों के तट पर कटाव की सम्भावना बनी रहती है इससे निपटने के लिये प्रसासन नदियों एवं तटबंधो की स्थिति तथा विगत दिनों से हुई बारिश हुई लेकर सभी से फीडबैक प्राप्त किया। तथा निर्देश देते हुए सम्भावित घाघरा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर कटाव से बचाव हेतु मिट्टी के बैग को इक्ट्ठा किया गया।
यह भी पढ़े
पुलिस की लाठीचार्ज में BJP कार्यकर्ता की मौत? आरोपों पर तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया
मशरक में एचपी गैस स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित,उप महाप्रबंधक ने किया पौंधा रोपण
मशरक की खबरें : बिजली की करेंट लगने से युवक की मौत
आशा कार्यकर्ताओ ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन
सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी
भारतीय कहीं भी रहे, उनका दिल भारत के लिए धड़कता है: PM मोदी