मांझी की खबरें – एक ही रात दो घरों से हजारों की संंपति चोरी
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सोमवार की देर रात दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा मठिया गांव में चोरो ने एक ही रात अलग-अलग दो घरों में नगदी सहित हजारों मूल्य की संपत्ति चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना की जानकारी अगले दिन होने पर पीड़ित परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जहा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुच कर पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी ली और जांच पड़ताल में जुट गई।
घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए पीड़िता व बंगरा मठिया गांव निवासी वीर शंकर भारती की पत्नी निर्मला देवी ने बताया की घर पर अकेली थी गर्मी के कारण खाना खाकर छत पर सोने चली गई थी। इसी बीच चोरो ने घर के पीछे सहारे अंदर कमरे में घुस के कीमती समान की चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब नींद खुली तो देखा कि एक कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और घर मे रखे बक्से का ताला टूटा हुआ और कमरा का सामान बिखरा पड़ा हैं।
चोरो ने हजारों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण के साथ पन्द्रह हजार नगदी रुपये की चोरी कर फरार हो गए। इसी तरह दूसरी घटना बगल के नीरज भारती के घर से नगदी समेत जेवरात की चोरी होने की बात बताया जा रहा है। इस संबंध में पीड़ित नीरज भारती ने बताया कि घर के सभी सदस्य खाना खाकर छत पर सो रहे थे
इसी बीच चोर घर मे प्रवेश कर दो कमरे का ताला तोड़कर अलमीरा में रखे पच्चीस हजार नगदी समेत सोने चांदी के कीमती आभूषण की चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि बिटिया की सगाई 25 जून को होने वाली है इसके लिए सभी आवश्यकता सामानों की खरीदारी की गई थी। जिसे चोर लेकर फरार हो गए। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि चोरी की घटना की दोनों तरफ से कोई लिखित आवेदन नही मिला है। आवेदन मिलने के बाद घटना की जांचपड़ताल की जाएगी।
पूर्व मुखिया को मातृशोक
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
माँझी प्रखण्ड के मरहा पंचायत के पूर्व मुखिया परमहंस साह गोंड की माता राजमती कुँअर 80 वर्ष का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। वह पिछले तीन वर्षों से कैंसर से पीड़ित थीं तथा पटना में उनका इलाज चल रहा था। मृतिका को चार पुत्र व एक पुत्री थी उन सभी का विवाह संपन्न हो चुका है। मंगलवार को माँझी श्मसान घाट पर उनका दाह संस्कार सम्पन्न हो गया। शवयात्रा में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण व गणमान्य लोग शामिल हुए। मुखाग्नि पूर्व मुखिया परमहँस साह गोंड ने दी।
जदयू कार्यकारिणी की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के माँझी प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष व माँझी पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया अख्तर अली के माली टोला स्थित आवासीय परिसर में मंगलवार को प्रखण्ड जदयू कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में नेताओं ने पार्टी को बूथ स्तर पर सशक्त व सबल बनाने का आह्वान किया तथा बिहार सरकार द्वारा आप जनता के हितार्थ किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी घर घर तक पहुंचाने का संकल्प दुहराया। प्रखण्ड अध्यक्ष अख्तर अली की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में माँझी विधानसभा के प्रभारी मनोरंजन गिरी तथा प्रखण्ड के प्रभारी अनंत गोंड के अलावा रमेश कुमार सिंह धर्मेन्द्र कुमार सिंह उमेश कुमार अकबर अली सोनू सिंह आसिफ खान संजीत माँझी प्रदीप कुमार मंजूर आलम तथा इमरान अली सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दाउदपुर में महिला से बीस हजार की ठगी
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
मंगलवार को दाउदपुर बाजार पर एक महिला को झांसा देकर जालसाजों द्वारा बीस हजार रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता महिला से मिली जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव निवासी जावेद खान की पत्नी रेहाना खातून ने बताया कि घर से थैला में बीस हजार रुपये लेकर दाउदपुर ग्रामीण बैंक में जमा करने गई थी। इसी बीच रास्ते मे ठगों ने महिला को किसी बात का झांसा देकर बीस हजार ठगी का शिकार कर फरार हो गए।
यह भी पढ़े
पूर्णिया जिले के शहरी क्षेत्र व सभी प्रखंडों में नाइट ब्लड सर्वे की हुई शुरुआत
बैंक कर्मी हत्याकांड में संलिप्त 05 शार्प शूटर्स गिरफ्तार,05 हथियार,15 जिंदा कारतूस बरामद
बीडीसी सदस्यों ने सिसवन पंचायती राज पदाधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा
निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते सीओ को किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर में बिजली मिस्त्री हुआ घायल
बिहार आप्थाल्मिक एसोसिएशन के द्वारा दो दिवसीय सेमिनार आयोजित
मोतिहारी पुलिस द्वारा जाली नोट कारोबारियों के विरूद्ध अभियान में ती लोगों को गिरफ्तार किया
पटना में 4 साल बाद स्कार्पियो लूटकाण्ड का हुअस खुलासा