मांझी की खबरें : बीज निदेशक ने मांझी कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया

मांझी की खबरें : बीज निदेशक ने मांझी कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर के बीज निदेशक डॉ डीके राय एवं उनके निजी सहयोगी राजेश कुमार ने मांझी कृषि विज्ञान केंद्र के परिक्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान परिक्षेत्र में लगे गेहूँ, अरहर, मसूर की लगी फसल को देखकर उन्होंने काफी सराहना की और डॉ डीके राय ने स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई करने का सुझाव दिया। वहीं ढैंचा व मोटे अनाज के बीज उत्पादन पर जोर दिया।

डॉ डीके राय ने कृषि विज्ञान केंद्र में लगे प्रत्यक्षण इकाई के अंतर्गत तकनीकी पार्क, अमरूद, पपीता, लीची की सघन बागवानी के अलावें बीज प्रसंस्करण इकाई अजोला इकाई, जलवायु अनुकूल कृषि के अंतर्गत लगे विभिन्न फसलों का भी निरीक्षण किया और काफी संतुष्ट दिखे। मौके पर मांझी कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार सिंह, प्रक्षेत्र प्रभारी डॉ राहुल मोनी राम, डॉ कन्हैयालाल रेगर, डॉ जितेंद्र चंद्र चंदोला, डॉ विजय कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार, रवि कुमार अमित कुमार आदि मौजूद थे।

 

चैती छठ को लेकर  रामघाट पर हो रही है व्‍यापक तैयारी

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

चैती छठ व्रत के मद्देनजर व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए माँझी के रामघाट पर ब्यापक तैयारी की जा रही है। स्थानीय छठ पूजा समिति तथा माँझी नगर पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में पिछले दो दिनों पर जेसीबी तथा मजदूरों की सहायता से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। व्रतियों की सहूलियत को देखते हुए माँझी चट्टी से समूचे घाट परिसर में समुचित प्रकाश साउंड एवम पूजन सामग्री उपलब्ध कराने की ब्यवस्था की गई है।

स्थानीय सीओ धनंजय कुमार द्वारा घाट पर समुचित गोताखोर तथा पुलिस बल की ब्यवस्था की जा रही है। उधर स्थानीय बैरिया घाट पर समाजसेवी छोटु प्रसाद के सौजन्य से ब्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। समिति के संयोजक रंजन शर्मा ने बताया कि घाट पर कंट्रोल रूम तथा समुचित चेंजिंग रूम बनाया जा रहा है। छठ व्रत की पवित्रता को देखते हुए रामघाट पर मछुआरों के मछली मारने पर भी समिति द्वारा रोक लगा दी गई है।

 

स्वतंत्रता सेनानी स्व. मानकी साह गोंड़ की 111 वीं जयंती मनाई गयी

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के तत्वावधान में मांझी- एकमा मार्ग पर चकिया गांव के समीप स्वतंत्रता सेनानी स्व. मानकी साह गोंड़ की 111 वीं जयंती धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर बड़ी संख्या में लोगों ने माल्यार्पण किया। इस मौके पर अपना विचार प्रकट करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान मानकी साह गोंड ने अपने क्षेत्र के क्रांतिकारी लोगों को एकजुट कर अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे।

देश की आजादी में मानकी साह के योगदान को भुलाया नही जा सकता। मौके पर स्व. मानकी साह के पुत्र भरत साह, जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार, वीर पकाश साह गोंड, चन्देस्वर प्रसाद संत जी, मुन्ना साह, शिव परसन साह, तपेस्वर साह, बिनोद साह, शंकर भगवान साह, प्रमोद कुमार, राजनाथ साह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

 

सात दिवसीय श्री हनुमत अचल प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

मांझी प्रखंड के दाउदपुर वैश टोला में नवनिर्मित मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्री हनुमत अचल प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ। सैकड़ो की संख्या में महिला-पुरुष व युवक -युवती आदि श्रद्धालु रंग-बिरंगे परिधान में कलश लेकर सरयू नदी के मांझी रामघाट पर पहुंचे।

जहां वैदिक मंत्रोचारण के बीच विधिवत जलभरी की। उसके बाद जय श्रीराम, जय हनुमान आदि जयघोष करते हुए आकर्षक झांकी, हाथी- घोड़े, बैंडबाजे व वाहनों के काफिला के साथ श्रद्धालुओं का जुलूस रघुनाथ गिरी के मठिया, सोनबरसा, बंगरा, हर्षपुरा दुमदुमा होते हुए दाउदपुर वैश टोला में अनुष्ठान-स्थल पर पहुंचे। जहां यज्ञाचार्य पंडित धीरज शास्त्री, धर्मेंद्र पांडेय, दीपक मिश्रा, अंकित दुबे आदि लोगों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पञ्चांग पूजन आदि की विधि प्रारम्भ हुई।

यज्ञाचार्य पंडित धीरज शास्त्री ने बताया कि 27 मार्च को मंडप पूजन, वेदी पूजन व जलाधिवास, 28 मार्च को अन्नाधिवास, वस्त्राधिवास, 29 मार्च को फलाधिवास, पुष्पाधिवास, 30 मार्च को प्राण-प्रतिष्ठा, 31 मार्च को अखण्ड-अष्टयाम तथा 1 अप्रैल को महायज्ञ की पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण होगा। श्रद्धालु प्रतिदिन आनंद स्वामी जी महाराज से रामकथा का श्रवण कर सकते हैं। महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है। अनुष्ठान-स्थल पर मनोरंजन के लिए झूले आदि भी लगाये गए हैं।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  बंगरा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ऑटो पलटा, चार घायल

विजय वर्मा ने पहन ली मेटल की साड़ी, बालों का रंग कर दिया ब्लू, लेटेस्ट फोटोशूट से लाइमलाइट बटोर गये एक्टर

गौरी खान ने शेयर की परफेक्ट फैमिली फोटो, साथ दिखे तीनों बच्चे, कैप्शन में लिखी ये खास बात

Virat Kohli began training for IPL 2023 in Bengaluru on Sunday RCB fans turn up in large numbers for unbox event

गौरी खान ने शेयर की परफेक्ट फैमिली फोटो, साथ दिखे तीनों बच्चे, कैप्शन में लिखी ये खास बात

Akanksha Dubey Suicide: आकांक्षा दुबे का आखिरी इंस्टा पोस्ट वायरल, सुसाइड से पहले लाइव आईं थी एक्ट्रेस

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स को पुलिस ने धर दबोचा, जोधपुर पुलिस ने किये कई खुलासे

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!