मांझी की खबरें – सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग जख्मी 

मांझी की खबरें – सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग जख्मी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांंझी, सारण (बिहार):

 

माँझी ताजपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर संध्या डूंमरी गांव के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। दर्घटना के शिकार एक युवक की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई जबकि दो अन्य को स्थानीय लोगों ने माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया। बाद में दोनों को चिंताजनक स्थिति में छपरा रेफर कर दिया गया।

मृतक डूंमरी गांव निवासी हरेंद्र राम का पुत्र पलविंदर राम 22 वर्ष बताया जाता है। जबकि शेष दो घायल डूंमरी गांव के ही तेरस राम का पुत्र दीपक कुमार एवं दिलीप राम का पुत्र कुंदन राम बताया जाता है। जिन का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पाकर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

परिजनों ने बताया कि मृतक की बहन गुड़िया कुमारी की शादी अगले माह 12 जून को होने वाली है। जबकि पड़ोस में मंगलवार को चचेरे भाई की तिलक तय थी। जिसकी तैयारी को लेकर तीनों युवक बाइक पर सवार होकर सामान लाने जा रहे थे तभी इनकी बाइक फिसल गई जिसमें तीनों ईंट पत्थर से टकराकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक अपने भाई बहनों में सबसे बड़ा था और घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

 

ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौौत

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांंझी, सारण (बिहार):

माँझी। मंगलवार की रात माँझी रेलवे हाल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक माँझी थाना क्षेत्र के मरहा गांव निवासी जय किशुन बिंद का पुत्र सुनील विन्द बताया जाता है। घटना स्थल पर पहुँची आरपीएफ तथा माँझी थाना पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के शव के पास से कुछ ही फर्लांग की दूरी पर एक मोबाइल एवं एक पर्स गिरा पड़ा है जिससे सहयोग से मृतक की पहचान की गई। ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले वह अपने ससुराल नवलपुर गया था। उक्त घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। हालाँकि कुछ लोगों का अनुमान है कि ट्रेन से गिरने के कारण उस की मौत हुई है।

 

बाइक से गिरी महिला वाहन के चपेट में आने से महिला की मौत

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांंझी, सारण (बिहार):

जयप्रभा सेतु के मुहाने पर स्थित उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट के समीप बुधवार की सुबह यूपी की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक की ठोकर लगने के बाद बाइक से उछलकर नीचे गिरी महिला की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतिका माँझी थाना क्षेत्र के जई छपरा गांव निवासी राजकुमार यादव की पत्नी कलावती देवी 50 वर्ष बताई जाती है।

उक्त दर्घटना में बाइक चालक व मृतिका का भाई राजीव कुमार यादव तथा उसकी छह वर्षीया नतिनी सोनी कुमारी भी जख्मी हो गई। हालात की भयावहता देख भाई बार बार मूर्छित हो जा रहा था तथा बच्ची अपने नानी का शव देखकर हतप्रभ थी। दर्घटना के बाद कुछ देर के लिए घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।

मृतिका के भाई व पति की चीत्कार से वहाँ का माहौल गमगीन हो गया। दर्घटना के बाद मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मियों ने अपनी गाड़ी से पीछा करते हुए भाग रहे ट्रक को मझनपुरा पेट्रोल पम्प के पास खदेड़कर पकड़ लिया। इधर लोगों ने तत्काल माँझी थाना पुलिस को भी बुला लिया।

बाद में थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। दर्घटना में जख्मी मृतिका के भाई राजीव कुमार यादव ने बताया कि मृतिका अपनी भौजाई मुन्नी देवी के निधन पर शोक जताने बलिया जनपद के बाज राय के टोला स्थित अपने पिता बृज बिहारी यादव के घर अपने मायके गई थी। तथा शोक जताने के बाद बुधवार की सुबह वह बाइक पर सवार होकर अपने भाई के साथ वापस ससुराल जा रही थी।

मृतिका के भाई ने बताया कि मृतिका शनिवार को आयोजित अपनी भौजाई के श्राद्ध में फिर से वापस मायके आने को बोल कर वापस लौट रही थी। घटना के बाद पहुँचे परिजनों ने जख्मी दोनों का माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराया। परिजनों ने बताया कि मृतिका के परिवार में पति के अलावा सिर्फ तीन पुत्रियाँ हैं।

यह भी पढ़े

माली मालाकार कल्याण समिति का प्रखंड कमेटी का हुआ गठन

नहर तटबंध से हटाया गया अतिक्रमण

PBKS vs DC Live Score IPL 2023: ऐसी है पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

मशरक की खबरें –  अपराधियों ने चालक को गोली मारकर बाइक लूटी

क्या बाबा जातियों में बंटे बिहारियों को एक करने आए है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!