मांझी की खबरें : नवसृजित विद्यालय को मिला डेस्क बेंच तौफा पाकर खुश हुए बच्चें
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिला के मांझी प्रखंड के चेंफुल स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बिनटोली के छात्र अब जमीन पर बैठने को मजबूर नहीं होंगे। एकमा विधायक श्रीकांत यादव के द्वारा विद्यालय को 40 जोड़ी बेंच उपलब्ध कराया गया है। लंबे अरसे के बाद विद्यालय को बेंच उपलब्ध होने से स्कूल में पढ़ने वाले स्थानीय छोटे-छोटे बच्चों में काफी खुशी है।
मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार ने बताया कि एकमा विधायक श्रीकांत यादव और मांझी प्रमुख ने तीन दिन पहले स्कूल का निरीक्षण किया था। इस दौरान ठंढ के मौसम में स्कूल के बच्चों को फर्श पर बैठकर पढ़ते देखा गया। जिसके बाद स्कूल के बच्चों को बैठने के लिए तत्काल बेंच उपलब्ध कराने का फैसला किया गया।
बता दें कि विद्यालय की स्थापना के बाद से अभी तक स्कूल के बच्चे गर्मी हो या बरसात भीषण ठंड में भी बच्चे फर्श पर हीं बैठकर पढ़ने को मजबूर थे। जमीन पर बैठकर बच्चों को पढ़ते देख विद्यालय के शिक्षक व अभिभावकों को भी अच्छा नही लगता था। जिसकी चर्चा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निर्मला कुमारी ने कुछ दिन पहले स्थानीय विधायक से की थी। स्कूली बच्चों ने खुशी जताते हुए बताया कि अब हमलोग बेंच पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे।
बीईओ ने शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई करने की किया अनुशंसा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिला के मांझी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभा रानी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर मांझी के गरया टोला से स्थानांतरित व जलालपुर प्रखंड के पियानो उर्दू प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक डुमाइगढ निवासी लालमोहर चौधरी पर अपनी जन्मतिथि में हेराफेरी कर विभाग को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।
बीईओ की अनुशंसा में यह कहा गया है कि आरोपी शिक्षक के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया गया। जिसमें उनके दो प्रमाण पत्रों में जन्मतिथि अलग-अलग पाई गई हैं तथा दोनों में 15 वर्ष छह महीने 22 दिन का अंतर है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खाबरें: दो पक्षों के बीच जमकर हुई माीपीट, वीडियो वायरल
अपहृत चालक को पुलिस ने 3 घंटे में किया बरामद, दो गिरफ्तार
शतचण्डी महायज्ञ को लेकर पञ्चाङ्ग पूजन के साथ हुआ ध्वजारोहण
अब आपको किराए पर मिल जाएगी बीवी’, बस करना होगा यह कार्य
अजीबोगरीब परंपरा, प्रेग्नेंट पत्नी को कंधे पर रखकर धधकते कोयले पर चलता है पति, जानें वजह
सीवान के विकास के लिए एग्रोबेस्ड इंडस्ट्री पर बढ़े फोकस: अभिषेक प्रकाश