मांझी की खबरें : आकाशीय बिजली गिरने से शॉट सर्किट होने से लाखों के इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नष्ट

 

मांझी की खबरें : आकाशीय बिजली गिरने से शॉट सर्किट होने से लाखों के इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नष्ट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में मंगलवार की देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से शॉट सर्किट के कारण शिवजी तिवारी के मकान में मौजूद लाखों के इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नष्ट हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम करीब पौने दस बजे बारिश के दौरान गड़गड़ाहट और तेज चमक के साथ गृहस्वामी शिवजी तिवारी के मकान के समीप लगे बिजली पोल पर अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी।

जोर की धमाके के साथ बिजली गिरने से आस-पड़ोस के लोग डर गए। शिवजी तिवारी ने बताया कि हादसे के समय घर पर अकेला था। तभी अचानक तेज गर्जन के बीच मकान के सभी बल्ब समेत अन्य बिजली के उपकरण बंद हो गए। पूरे मकान में अंधेरा फैल गया और तार जलने की बदबू आने लगी।

जब टार्च जलाकर देखा तो पाया की विद्युत पोल से मकान में आने वाली मेन तार गल कर जमीन पर गिर रहे हैं। जबकि मकान में लगे विद्युत चालित उपकरण एलइडी टीवी, फ्रिज, कूलर, इनवर्टर, एसी, विद्युत तार सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए हैं। जिसमें करीब दो लाख रुपए के सामान नष्ट हो जाने का अनुमान है। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नही हुई है।

 

माँझी में राष्ट्रगान से शुरू हुआ वार्षिकोत्सव

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):


परवरिश एडुकेयर स्कूल माँझी में राष्ट्रगान व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बड़े धूम धाम से मना वार्षिकोत्सव । जिसमें मुख्य अतिथि मृत्युंजय कुमार गुप्ता उर्फ सुरेंद्र कुमार गुप्ता व मैनेजिंग डायरेक्टर नेहाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्य अतिथि सुरेंद्र गुप्ता ने संबोधन में कहा कि वर्तमान माहौल में बच्चों में अनुशासन की कमी है। इसको दूर करके ही राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। जबकि नेहाल खान ने कहा कि आजकल के माहौल में पढ़ाई के लिए स्वच्छ वातावरण की आवश्यकता है। इसके अलावा सभी विद्यार्थी शिक्षक व शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया गया।
मंच का संचालन वशीर अहमद ‘बबलू’ ने किया।

 

भू सर्वेक्षण को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):


भू सर्वेक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में बारी-बारी से जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को मांझी प्रखंड के दाउदपुर पंचायत भवन परिसर में मुखिया अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के नेतृत्व में भू सर्वेक्षण कार्य शुरू करने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

जागरूकता शिविर में आए सैकड़ो भूमि धारकों और किसानों को सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं उनकी टीम ने भू सर्वेक्षण को लेकर जरूरी कागजातों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पंचायत के भू धारियों को फार्म भरने तथा इससे सम्बंधित जानकारी लोगों को दी तथा उनकी समस्याएँ भी सुनी। शिविर में प्रखंड के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रौशन कुमार ने विशेष भू सर्वेक्षण की प्रक्रिया के बारे में बारीकी से बताया।

 

जागरूकता शिविर में एएसओ सुशांत राज, अमीन नीतीश कुमार, अंशु कुमार, सूर्यकांत कुमार, सचिन कुमार सहित पंचायत के सरपंच शिवजी सिंह, अजय सिंह, शैलेश सिंह, कन्हैया यादव, अशोक राम, दिलीप प्रसाद, केदार यादव, अप्पू तिवारी आदि पंचायत के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मुखिया ने बताया कि सर्वे टीम के द्वारा दाउदपुर पंचायत भवन पर भू सर्वे कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर लोगों को जगरुक किया गया। जिसमें लोगों को भू सर्वेक्षण से संबंधित जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हरनाथपुर, कडसर,भांटी व रघुनाथपुर में हुआ मटका फोड़ प्रतियोगिता. जुटे दर्शक

बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती के संबंध में  सिवान  डीएम एवं जिला बंदोबस्त पदाधिकारी  ने किया प्रेस वार्ता  

बंगाल में कुछ भी बंद नहीं, सभी को कार्यालय आना होगा’ नवान्न मार्च के बीच ममता सरकार का अल्टीमेटम

सहरसा में 50 हजार के इनामी बदमाश को STF ने पकड़ा, दो कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद

अररिया में चोर से अमानवीय व्यवहार करनेवाला आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने वायरल वीडियो पर की कार्रवाई

सीवान पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अमर यादव, लूट की योजना बनाते हुआ गिरफ्तार

अब बहुत हो गया, मैं निराश और भयभीत हूं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

घर से काम पर जाने निकले युवक की बीच रास्ते में गोली मारकर हत्या, बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना, परिजनों में मचा कोहराम

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!