मांझी की खबरें : पांच दिवसीय आयस्टर मशरूम की खेती का प्रशिक्षण संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
कृषि विज्ञान केंद्र मांझी में आयोजित पांच दिवसीय आयस्टर मशरूम की खेती का प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हो गया। इस दौरान डॉ सौरभ शंकर पटेल ने किसानों को मशरूम के प्रसंस्करण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य समन्यवयक डॉ रातुल मोनी राम ने ऑयस्टर मशरूम का बैग बनाने और रखरखाव के बारे में किसानों को बताया। साथ हीं उद्यान विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र चंदोला ने प्राकृतिक खेती के महत्व एवं लाभ के बारे में सभी प्रशिक्षुओं को जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन समारोह में डॉ अभय कुमार सिंह ने प्रशिक्षुओ से प्रशिक्षण का फीडबैक लिया। वहीं सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
बीट्स पिलानी में इंजीनियरिंग हेतु आदित्य सिंह का चयन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
मांझी। बीट्स पिलानी तकनीकी शिक्षा के लिए मशहूर है। सारण के रहनेवाले आदित्य ने बीट्सेट 2024 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित बीट्स पिलानी के हैदराबाद कैंपस में ‘बीई इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्स्ट्रूमेंटेशन’ में नामांकन पाया है। आदित्य वैश्विक स्तर पर तकनीकी दिग्गज बनना चाहते हैं। अपने लक्ष्य की ओर उनका यह महत्वपूर्ण कदम है। आदित्य मूलतः मांझी प्रखंड के ग्राम टेघरा के रहनेवाले हैं और आईपीएस अधिकारी जयप्रकाश सिंह, आईजी शिमला के छोटे सुपुत्र हैं।
सांसद ने ग्रामीण विकास मंत्री से किया मुलाकात
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों की निरंतर चली आ रही चिरलम्बित मांग को अमली जामा पहनाने के लिए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ अशोक चौधरी से मुलाकात कर अविलंब स्वीकृति के लिए पहल की है। बता दें कि मांझी प्रखंड क्षेत्र के सैनिकों के गांव धर्मपुरा को दाउदपुर स्टेशन व एनएच 531 से आजादी के वर्षों बाद भी पक्की सड़क से नही जोड़ा जा सका है।
पक्की सड़क को लेकर ग्रामीण निरंतर मांग करते रहे हैं। इधर भाजपा के मांझी पूर्वी मंडल अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ सिंह के नेतृत्व ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को दिया गया था। जिसके आलोक में श्री सिग्रीवाल ने बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री से मुलाकात कर पक्की सड़क निर्माण की जरूरत पर बल दिया। वही त्रिलोकीनाथ ने बताया कि सांसद ने लोकसभा क्षेत्र के बनियापुर से हरपुर कराह- बेरूई- रेपुरा, पिरौटा तक तथा मांझी- बरौली पथ से ग्राम धर्मपुरा गिरिवर राय के टोला होते हुए जैतपुर नयका टोला तक पक्की सड़क निर्माण के लिए बिहार सरकार से मांग की है।
यह भी पढ़े
जहानाबाद की पुलिस की मिली बड़ी सफलता, चोरी के ट्रक तथा दो मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि गोली मारकर घायल करने के काण्ड में 01 अपराधकर्मी गिरफ्तार
मोदी युद्ध के बीच पोलैंड और यूक्रेन क्यों गए?
अंग्रेजी शराब के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार
हक दो- वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन
36 घंटे के अंदर छपरा के सोनपुर के IDBI बैंक लूट का सफल उद्भेदन
1200 रुपए के लिए 5 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 19 घंटे में किया बरामद