मांझी की खबरें : वन विभाग के टीम ने बंदर को पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के मांझी प्रखंड के मरहा पंचायत के रसीदपुर गांव में आतंक का पर्याय बने बंदर को वन विभाग की टीम ने आखिर पकड़ हीं लिया। वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि पकड़े गए बंदर ने लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ साथ पशुओं को काट कर जख्मी कर दिया था। लोगों के घर में घुसकर खाना खा जाना तथा जरूरी सामानों को तहत- नहस कर देना शरारती बन्दर का दिनचर्या बन गया था।
लोग अपने घर से बाहर निकलने में भी डर रहे थे कि बंदर कहीं हमला न कर दे। उसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया और बंदर को पकड़ने के लिए आग्रह किया गया। 9 दिनों से चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिर में बंदर को पकड़ लिया गया। जहां बंदर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने चैन की सांस ली है।
सरयू नदी से एक देसी शराब लदा नाव जब्त
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले केे मांझी थाना क्षेत्र के गैरद पुर सरयू नदी से एक देसी शराब लदा नाव जप्त किया गया है ।जबकि तस्कर नाव छोड़कर भागने में सफल रहे हैं ।थाना अध्यक्ष अशोक दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गैरद पुर के समीप सरयू नदी के रास्ते यूपी से शराब लाया जा रहा है ।
थाना अध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करते हुए गैरद पुर के समीप नदी किनारे अपना जाल बिछा दिया तभी एक नाव यूपी के तरफ से आते दिखाई दी। पहले से छिपी पुलिस सामने आ गए । पुलिस को आते देख तस्कर चलांग लगा दिए और भाग निकले। पुलिस ने नाव को जप्त कर लिया । नाव से लगभग 100 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। जो अलग-अलग पॉलिथीन में बांध कर रखा गया था। नाव को जप्त कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़े
बिहार में अब क्या होगा आरक्षण का प्रतिशत,बिल हुआ पास!
हमको जातीय गणना पर विश्वास नहीं है-जीतनराम मांझी
सीएम नीतीश कुमार का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका