मांझी की खबरें : स्वास्थ्य शिविर में खड़े मरीज का हुआ हार्ट अटैक
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के मांझी प्रखंड के सलेमपुर स्थित राम कृष्ण मिशन शाखा परिसर में रविवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में उस समय अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया जब अपना स्वास्थ्य जाँच हेतु कतार में खड़े एक मरीज को अचानक हार्ट अटैक आ गया तथा देखते ही देखते मरीज गिरकर छटपटाने लगा। मौके की नजाकत को देखते हुए शिविर में मौजूद सभी चिकित्सक एवम स्वास्थ्य कर्मी दौड़ पड़े तथा मरीज का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। बाद में चिकित्सकों ने उसे छपरा रेफर कर दिया।
हार्ट अटैक का शिकार मरीज दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी विमल किशोर सिंह बताया जाता है। इस बीच रविवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग डेढ़ सौ मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई तथा उनके बीच मुफ्त दवा आदि वितरित की गई।
इससे पहले स्वास्थ्य शिविर का विधिवत शुभारम्भ शाखा के सचिव स्वामी अतिदेवानन्द जी महाराज ने किया। शिविर में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव रंजन, डॉ बिनोद सिंह, डॉ अमित तिवारी तथा डॉ आकांक्षा कुमारी ने मरीजों की स्वास्थ्य जाँच की। मौके पर जनसुराज के छपरा अनुमंडलीय अध्यक्ष उदय शंकर सिंह प्रो रामजी तिवारी लालबाबू सिंह प्रो रामजी सिंह तथा इकबाल अहमद आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
दर्जनों जेपी सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सोमवार को माँझी के बहोरन सिंह के टोला स्थित उत्सव पैलेस के सभागार में राष्ट्र सेवा दल के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में दर्जनों जेपी सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए जन सुराज के अनुमंडलीय अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने बताया कि समारोह में राष्ट्र सेवादल के पंकज कुमार, शाहिद कमाल, सुशील कुमार तथा प्रियदर्शी जी के अलावा सवलिया गिरी, भरत सिंह, सदन कुमार सिंह, प्रो रामजी तिवारी, मो इसराफिल, शशि भूषण सिंह, बागेश्वरी तिवारी, बबन सिंह, केदार नाथ सिंह, उमाशंकर ओझा, तथा श्याम बिहारी शुक्ला समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
दशहरा के मद्देनजर रविवार को माँझी थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में भारी भीड़ उमड़ी।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पूजा को वास्तव में पूजा का शक्ल दे दिया जाय तो लोगों में फैली भ्रांति समाप्त हो जायेगी। बैठक में शामिल लोगो ने अलग अलग पूजा समितियों के माध्यम से प्रत्येक मुहल्ले में अमन चैन बहाल रखने का अलग अलग सुझाव दिया।
मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूजा के अवसर पर आर्केष्ट्रा और डीजे को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने शरारती तत्वों को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी। लोगों ने अमन चैन के संकल्प के साथ अपना अपना उदगार प्रकट किया।
बैठक में माँझी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान, एसआई गयूर अली असद, प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष अख्तर अली, उमाशंकर ओझा, पंकज सिंह, रमेश यादव, भोली खान, बिनय यादव, हसनुद्दीन खान, मयंक ओझा, तथा सिकन्दर यादव समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
किसान और शिक्षा ,विकास के लिए आवश्यक है : राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
देवरिया हत्याकांड का एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, अब तक 21 गिरफ्तार
सॉन ऑफ लोहार उमेश कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में लोहार समाज का होगा विकास
सॉन ऑफ लोहार उमेश कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में लोहार समाज का होगा विकास