मांझी की खबरें : मद्य निषेध विभाग ने स्कैनर मशीन से जांच कर अंग्रेजी शराब लदी एक ऑटो को जप्त किया
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
यूपी- बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु के मांझी चेकपोस्ट पर मद्य निषेध विभाग ने स्कैनर मशीन से जांच कर अंग्रेजी शराब लदी एक ऑटो को जप्त कर लिया। वहीं ऑटो चालक सह तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयप्रभा सेतु के मांझी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रहे मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से छपरा जा रही एक ऑटो में शराब छिपाकर ले जाया जा रहा है। जिसके बाद मद्य निषेध विभाग ने स्थानीय पुलिस की मदद से अन्य वाहनों की जांच करने के साथ हीं यूपी से मांझी की ओर से आने ऑटो पर नजर रखनी शुरू कर दी।
इसी बीच यूपी की ओर से पहुंची एक ऑटो को रुकवाया गया तो चालक थोड़ा घबड़ा गया। उसके बाद जब स्कैनर मशीन से जांच की गई तो ऑटो की छत पर बने गुप्त तहखाने में छिपा कर रखे गई छह पेटी 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। उसके बाद पुलिस ने तुरंत शराब समेत ऑटो को जप्त करने के साथ हीं चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ऑटो चालक आरा का रहने वाला मुन्ना प्रसाद बताया जाता है। मद्य निषेध विभाग व मांझी थाना पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यूपी के बैरिया से शराब की खरीदारी की थी। जिसकी डिलीवरी छपरा में देनी थी। मद्य निषेध विभाग के एएसआई सियाराम साह ने बताया कि गिरफ्तार मुन्ना प्रसाद से पूछताछ के बाद मद्य निषेध विभाग अब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुटी है।
अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में मारा टक्कर, तीन लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
मांझी-छपरा मुख्य मार्ग पर दुर्गापुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक यात्री से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद चालक अपने ट्रक को लेकर भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा से यात्रियों को लेकर एक ऑटो मांझी आ रहा था। तभी दुर्गापुर के समीप तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो में सवार दो महिला एक पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
हालांकि महिलाओं को हल्की चोट होने के कारण उनका प्राथमिक उपचार नजदीक के एक निजी क्लिनिक में कराया गया। जबकि इस घटना में गम्भीर रूप से जख्मी छपरा निवासी हरेंद्र साह के पुत्र मुन्ना साह को ग्रामीणों के द्वारा माझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें छपरा रेफर कर दिया। जख्मी मुन्ना साह ने बताया कि वे अपनी पुत्री से मुलाकात करने ऑटो से यूपी के लक्ष्मण छपरा जा रहे थे। तभी दुर्गापुर के समीप हुई दुर्घटना में जख्मी हो गए।
यह भी पढ़े
भोरे थाना की पुलिस ने बोलेरो में शराब ले जा रहे दो तस्कर को धर दबोचा
अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
आरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
शिक्षा मंत्री और IAS केके पाठक पहुंचे सीएम हाउस, विवादित बयानों के लिए चर्चित मंत्री ने यह कहा
सेना के जाबांज सिपापी कैप्टन विक्रम बत्रा को नमन!
सुरक्षित जल एवं स्वच्छता तक सार्वभौमिक पहुँच में चुनौतियाँ व अवसर क्या है?
भारत में हरित हाइड्रोजन की स्थिति का क्या महत्व है?